यूट्यूब पर से स्पैम कमेंट कैसे डिलीट करे ?   

 दोस्तों बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारे Youtube Channel के Video पर बहुत से Spam Comments आते है , Spam comments दिखने में भी अच्छे नही होते और ऐसे कमेंट्स का हमारे चैनल पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है | Spam Comments ज्यादातर Machine द्वारा किये जाते है जिसका कोई Sense नही होता है . 

kaise Spam Comments Remove Block kare


पढ़े : - कैसे बनाये Youtube पर खुद का चैनल

Youtube खुद spam comments को Community Guidelines के खिलाफ मानता है | ऐसे केस में हमें भी पूरा ध्यान रखना चाहिए कि हमारे Youtube Channel के Video पर कोई भी Spam Comments नही करे |
यदि आप ऐसे Spam Comments देखते है तो तुरंत प्रभाव से उस कमेंट को डिलीट कर दे या फिर उस व्यक्ति या चैनल को ही block कर दे . 

यही नही आप चाहे तो किसी Inappropriate  Youtube Video को भी report कर सकते है , यदि वो गलत जानकारी , Child Abuse , violence या आपके rights को misuse कर रहा है .  
अब आपको बताते है कि स्पैम कमेंट्स आखिर होते क्या है .

How to Remove and Block Spam Comments on Youtube ?

इसके लिए आप अपने Youtube Channel के YT Studio को खोले फिर आप Comments सेक्शन में जाए अब जो भी Comment आपको Spam लग रही है उसे 

youtube spam comments


इस तरह से आप किसी भी unwanted comment ya channel को ब्लाक कर सकते है | 

how to block spam comments

 

कैसे inappropriate words को Comments में रोके

यदि आप कुछ ऐसी स्पेशल Words को ही कमेंट में आने से रोकना चाहते है जो पढने में बहुत भद्दे हो , तो यह काम भी आप आसानी से कर सकते है .

- सबसे पहले अपना YT Studio खोले . 

- अब इसकी Setting में Channel पर जाए . 

- Channel की Advance Setting को चुने . 

- यहा आपको बीच में दिखेगा Automatic Caption और फिर checkbox के साथ लिखा है 

Automatic Caption

 

Don’t show potentially inappropriate words

- इस option को चुन कर Youtube khud  inappropriate  words ko comment में नही आने देता है . 

 How You Block Words in Comments

यदि आप चाहे तो बहुत से words चुन सकते है जिसे आप कमेंट में नही चाहते , आपको यह power  Feature खुद Youtube देता है . इसके लिए आपको क्या करना है वो मैं आपको बताता हूँ . 

- सबसे पहले अपने चैनल का YT स्टूडियो खोले . 

- अब इसकी Setting में जाकर Community को चुने . 

- अब Scroll करके निचे आये जहा आपको दो बॉक्स दिखेंगे 

block words

 

Block User और उसके निचे Block Words 

- इसमे Block Words वाले Box में आप वोwords type कर सकते है जो आपको Block करने है . 

जैसे :- Dirty , abuse , spam , block ..etc .

दोस्तों यह Youtube Spam Comments Se Juda Article आपको कैसा लगा Comment करके जरुर बताये और हमारे Youtube channel को भी Subscribe कर ले | जिसका नाम है -  Tech FaceTube 

 यदि आपके कोई Question है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . 

Conclusion  :- 

आज के इस पोस्ट में हमने सिखा कि Youtube Channel Par Spam Comments ko Kaise Remove Kare Ya Block Kare . Youtube Spam Comments Kya Hote hai .


Post a Comment

Previous Post Next Post