Youtube Tips for beginners In Hindi
दोस्तों youtube इस समय सबसे बड़ा Video Platform बन चूका है . आज इस समय दुनिया भर Billions user इसे use कर रहे है .हर एक मिनिट में हजारो विडियो अपलोड होती है वही हर एक मिनिट में लाखो लोग विडियो देख रहे है . हर जानकारी को विडियो फॉर्मेट में बना कर अपलोड किया जा रहा है . जितने ज्यादा Views आते है , उसी हिसाब से Youtube Creators की कमाई होती है . इसलिए देखा जाए तो आने वाले समय में youtube बहुत तेजी से ग्रोथ करने वाला है . इसलिए यदि इस समय आप अपना कोई Youtube Channel बनाने जा रहे है तो यह बहुत ही अच्छा कदम होगा .
पर दोस्तों जरुरी है कि यदि आप Youtube Creator के रूप में नए है तो Youtube की बारीकी और Tips और Secrets जान ले , जो आपके Youtube Carrier में बहुत जरुरी होने वाली है .
आज हम इस Article की मदद से जानेंगे की वे कौनसी बाते है , कौनसे Secretes है जो शुरुआती समय में हर Youtuber को ध्यान रखना चाहिए .इन Tricks को ध्यान में रखकर आप जल्द ही अपने Channel को Grow कर सकते है . इसलिए दोस्तों बहुत ही ध्यान से पढ़े और फिर इन सभी Secretes को काम में ले .
बहुत से Youtuber starting में बिना कुछ सोचे समझे Video Upload कर देते है , पर उनके विडियो पर अधूरे ज्ञान के कारण उतने Views नही आ पाते . पर यदि ऐसा ही कुछ आपके साथ है तो आज इस Article में हम वो सभी जरुरी बाते बताने वाले है जिससे आप समझेंगे की एक Beginner Youtuber (Video Creator) को क्या क्या ध्यान रखना चाहिए .
Channel Grow के लिए 15 Best Youtube Tips
(1) सही टॉपिक और Category चुने : -
दोस्तों बहुत से Youtuber जोश ही जोश मैं बिना सोचे YouTube channel तो शुरू कर देते है और फिर अपने उस चैनल पर हर तरह की विडियो भी डालना शुरू कर देते है . इससे चैनल पर सभी Videos की खिचड़ी बन जाती है . लोगो को समझ ही नही आता कि यह चैनल किस टाइप का है . इसलिए सबसे जरुरी चीज है कि आप पहले अच्छे से पता लगा ले की आप किस तरह के विडियो ज्यादा अच्छे से बना सकते है , आपकी मास्टरी किस तरह के videos में है और फिर बस उसे से related विडियो बनाते चले जाए .उसी Category पर अच्छे से रिसर्च करे और Useful Video बनाये . इससे आपका चैनल जरुर Grow करेगा .
(2) अपने चैनल को ब्रांड लुक देना
दोस्तों चैनल बनाने के बाद आपका ध्यान अपने चैनल को एक ब्रांड का लुक देने में लगाये . Brand से मेरा मतलब कि कोई आपके चैनल पर आकर देखे तो उसे लगना चाहिए कि आप अपने Youtube Channel को लेकर काफी सीरियस है और भविष्य में आप इस पर जमकर मेहनत करने वाले है और अच्छे अच्छे विडियो लाने वाले है .
अब देखिये Village Cooking Channel के Icon और Cover Art में Same Logo है और दोनों ही Village Food को show कर रही है . इस तरह की Creativity आप भी अपने चैनल पर काम में लेकर उसे ब्रांड बनाये .
अपने चैनल को Brand बनाने के लिए चैनल को अच्छे से Optimize करे . जैसी कि
- Channel Par Icon की अच्छी फोटो लगाये , जिसमे आप अपने चैनल के लिए एक Logo लगा सकते है .
- Professional Way में Cover Art बनाये और अपने चैनल पर लगाये .इसमे आप यह भी बताये कि आपके विडियो Week में कब कब आने वाले है . बहुत से बड़े बड़े Youtuber अपने Youtube Cover Art में अपने आने वाले videos के बारे में जरुर बताते है . इससे विडियो अपलोड होते ही , उनके Subscribers विडियो देखना शुरू कर देते है .
इससे विडियो पर Initial Boost मिल जाता है और विडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है .
- About section में अपने बारे में और अपने चैनल के बारे में विस्तार से बताये कि आपका चैनल वो लोग क्यों Subscriber करे .
(3) Quality Video बनाये और upload करे :-
दोस्तों आपको मूवी देखना कैसे पसंद है . 480P में , 720p , 1080p में . आप में से बहुत से लोग कहेंगे 1080p में. यही ना . जी हां 1080p जो कि HD साइज़ है . और लोगो को यह Video Quality बहुत पसंद आती है . हलाकि अभी 4k विडियो का जमाना है पर India में 1080p भी बहुत अच्छी Quality मानी जाती है .
इसलिए आपको शुरू से ही अपने Youtube चैनल पर अच्छी Quality के विडियोअपलोड करने चाहिए और हमेशा इसी Quality या इससे बेहतर Qualityमें विडियो अपलोड करने चाहिए . इससे देखने वाले लोगImpress होते है और वे अच्छे Quality के विडियो को पूरा देखते है .
(4) Youtube Video Seo करे
दोस्तों , एक अच्छे youtuber को पता होना चाहिए कि Youtube Video SEO क्या होता है और इसे कैसे करे . Youtube Video Seo बहुत सी बातो को अच्छे से Optimize किया जाता है .
इसमे Main Focus होता है कि हमारे विडियो में क्या है , यह हम Youtube की Algorithm को अच्छे से बता सके .
इसके लिए निचे दी गयी बातो का ध्यान रखे :-
* Youtube Video का टाइटल लिखते समय विडियो से जुड़े Keywords का ध्यान से प्रयोग करे .
* विडियो किस सब्जेक्ट पर है , आधा काम तो विडियो की Professional Thumbnail बनाकर किया जा सकता है .
* Video के Description में आप विडियो के subject और motive के बारे में बताये . साथ ही अच्छे # Hashtags और क्वेरीज का प्रयोग करे
* विडियो से जुड़े लोगो द्वारा सर्च किये जाने वाले Tags जरुर लगाये .
(5) Regular Video Upload करें :-
दोस्तों Regular video upload करने से मेरा अर्थ है कि आप पहले से decide कर ले कि आपको एक month में कितनी विडियो अपलोड करनी है . यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की विडियो बना रहे है . यदि आप short youtube video बना रहे है तो आप daily एक Video अपलोड जरुर करे .
यदि आप Long Video बनाते है तो Week में 2 दिन चुन सकते है जब आपको Channel पर Video उपलोड करना है .
यदि आप Vlog बनाते है तो हर दिन एक विडियो जरुर अपलोड करे .
इसके साथ साथ आपको विडियो डालने का समय भी सही चुनना है . जहा तक हो सके एक ही टाइम पर विडियो डाले . ज्यादातर बड़े Youtuber सुबह 8 से 10 या शाम को 5 से 9 के बीच में अपने विडियो डालते है .
(6) Unique और Genuine Video बनाये
दोस्तों youtube पर सफल होना है तो यूनिक और रियल कंटेंट पर विडियो बनाये और लोगो को सही जानकारी दे . इससे आप लोगो का विश्वास जीत लेंगे और वे हर बार आप पर भरोसा करके आपके विडियो जरुर देखेंगे . यदि आप किसी के विडियो की कॉपी करके अपने चैनल पर डाल रहे है तो इससे ऑडियंस का विश्वास आपके चैनल पर कम हो सकता है और आपको Copyright strike भी मिल सकती है . इसलिए विडियो और ऑडियो का ध्यान से प्रयोग करे .
(7) Comments का जवाब दे :-
हमारे Fans या Subscribers हमारे Youtube के Channel के videos पर अपनी राय comments के द्वारा जरुर रखते है . इसलिए यदि आप एक नए Youtuber है तो उनके Comments को Priority दे . उन्हें रिप्लाई करे . इससे आपके Subscribers और चैनल के बीच एक दोस्ताना Relationship बनता है जिसका फायदा आपके चैनल की ग्रोथ में होता है . कभी भी अपने Fans के कमेंट्स Ignore नही करने चाहिए .
(8) Attractive और Quality Thumbnail काम में ले
Youtube पर सबसे पहले Thumbnail से ही Impression जाता है . यदि आपने बहुत ही अच्छी और Attractive Thumbnail अपने विडियो में लगाई है तो इससे Viewer Click जरुर करेंगे . इससे CTR काफी अच्छा आएगा और Youtube की Algorithm आपके विडियो को बहुत से लोगो तक भेजेगी जिससे विडियो की रीच अच्छी जाएगी .
तो क्या समझा आपने अच्छी Thumbnail से अच्छा CTR और फिर और भी अच्छी Reach तो विडियो पर जमकर View आने के चांस बढ़ जायेंगे .
पर एक शर्त है .....आपका विडियो भी Thumbnail के अनुसार शानदार और लोगो के लिए Impressive होना चाहिए .
Example : - दोस्तों अब इसे समझते है ...ऊपर जो Thumbnail फोटो दिख रही है वो सोचे कि कैसे Viewers को क्लिक करने पर Attract करेगी ....
इस
(9) Trending Topic पर Video बनाये :-
सबसे ज्यादा ट्रैफिक या सर्च होने Subject में से एक है Trending Topic . मित्रो , इसलिए आपको यदि बहुत से विडियो पर view चाहिए तो रिसर्च करते रहे और Trending Topic पर विडियो जरुर बनाये . Trending Topic पर बनाये गये विडियो ज्यादा सर्च किये जाते है और इससे Naye Youtubers को जल्दी ही चैनल को Growth करने में प्रॉफिट होता है .
(10) Engagement गिरने ना दे
हिंदी में एक मुहावरा है नाम बड़े और दर्शन छोटे . ऐसा ही बहुत से youtube channel के साथ होता है जिनके Subscribers तो लाखो में है , पर उनके विडियो पर Views बहुत ही कम आते है .
दोस्तों ऐसा होता है जब youtube channel और उनके ऑडियंस के बीच Engagement कम हो जाती है . Engagement गिरने का सबसे बड़ा कारण Channel के videos में बहुत ज्यादा गैप होना या फिर आपके fans का आपके विडियो में बहुत कम Interest लेना है .
(11) Brand और Network बनायें
Brand और Network से मेरा मतलब है कि आप अपने Youtube चैनल के साथ साथ Twitter, Facebook , Instagram , Reddit , Pinterest, Tumbler Etc पर भी अकाउंट बनाये और इन सभी Social Networking Websites पर एक दुसरे अकाउंट के लिंक डाले . इससे आपके Fans आपको हर जगह से फॉलो करने लगेंगे और आपके चैनल से जुडी हर छोटी बड़ी बात , उन्हें किसी ना किसी Social Networking Account से मिलती रहेगी .
(12) धैर्य रखें और YouTube को समय दें
दोस्तों सफलता पाने के लिए आपको hard work के साथ साथ धैर्य (Patient) रखे . कोई भी बड़ी सफलता पाने के लिए समय जरुर लगता है . Youtube पर भी आज के समय बहुत ज्यादा Competition हो चूका है . इसलिए आपको यदि Youtube Channel को अच्छे से GROW करना है तो सब्र रखना ही होगा . साथ ही आप हर दिन बेहतर से बेहतर विडियो बनाते रहे . यदि शुरू में आपके Views कम आ रहे है या फिर Subscribers तेजी से नही बढ़ रहे तो हिम्मत रखिये .
नोट: - दोस्तों Youtube Channel पर शुरू के 1000 Subscribers करने में बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है यदि आप पहले अपनी मेहनत से यह अचीव कर ले तो फिर उसके बाद तो चैनल चल पड़ता है और फिर बहुत जल्दी ही आपके Subscribers और Views बढ़ने लगते है . इससे आपके पुराने videos पर भी View आना शुरू हो जाते है .
(13) Negative Comments ignore करे :-
दोस्तों हर जगह ऐसे लोग आपको जरुर मिलेंगे जो दुसरो की सफलता से चिड़ते हो , या फिर जिन्हें दुसरो को निचा दिखाने में ही मजा आता है . हो सकता है कि ऐसे लोग आपको भी कमेंट करके आपको डीमोटीवेट करने की कोशिश करेंगे , वे आपके hard work और आपके Video में बहुत सी फालतू की कमियाँ निकालेंगे , आपको ऐसे लोगो को और उनके कमेंट्स को Ignore करना है या फिर इन Spam Comments को Youtube channel से block करे दे . अपना ध्यान सिर्फ अच्छे विडियो में बनाये और खुद पर विश्वास रखे . सफलता hard जरुर है पर नामुमकिन नही .
(14 ) Community Guidelines का रखे ध्यान
हम जब Youtube पर नए होते है तो हमें बहुत ही कम पता होता है कि Youtube पर कौनसे विडियो नही डालने चाहिए . इसलिए यदि आपको एक बड़े लेवल का Youtuber बनना है तो सबसे पहले अच्छे से Youtube Community Guidelines को पढ़ ले , समझ ले . इससे आप यह सीखेंगे कि आपको अपने Youtube Channel पर किस तरह के Video नही डालने है .
यदि आप गलती से ऐसे विडियो डाल देते हो जो Youtube Community Guidelines के विरुद्ध है तो आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो सकती है . आपको Youtube की तरफ से चैनल पर Strike आ सकती है या आपका चैनल भी डिलीट किया जा सकता है .
कुल मिलाकर आपको ऐसे विडियो ही डालने है जिस पर कोई Youtube rules Break नही होता हो .
Youtube पर Sexual Content , Adult Language , Violence , Harassment , Dangerous Acts and Stunts etc Allow नही है .
Post a Comment