YouTube चैनल को Monetize कैसे करें ?
How to Monetize Your Youtube Channel in Hindi . Channel par Youtube Ads Kaise Lagaye .
दोस्तों यदि आप एक Youtuber है तो अपने विडियो से जरुर पैसा कमाना चाहते होंगे . हर Youtuber का यही सपना होता है कि उसके विडियो बहुत सारे लोग देखे और आपको उससे बहुत सारे पैसे मिले . लेकिन इन सभी के लिए जरुरी है कि आपका Youtuber Channel Monetize हो . उसके बाद आपके चैनल पर Youtube ads आना शुरू हो जायेंगे और फिर आपकी कमाई शुरू हो जाएगी .
फिर उसके बाद बस आपको ध्यान देना है कि How to Grow Your Channel और Subscribers कैसे बढ़ाये ?
Youtube Channel Monetization क्या है
यह Youtube का Partner Program है जिसमे Youtube Advertisment के द्वारा Creators Ko Video की performance के आधार पर पैसे देता है . Youtube इसके लिए Google Adsense को काम में लेता है . जितना भी पैसा Youtube को advertisment से मिलता है उसका वो 45% खुद रखता है और बाकी 55% वो Creator को दे देता है . इससे Creators को भी अपने विडियो से पैसे प्राप्त होते है , और वो अच्छे से अच्छे ज्यादा से ज्यादा विडियो बनाकर बहुत सारे व्यूज पाना चाहता है .
Youtube Monetization Criteria
दोस्तों किसी भी चैनल को Monetize होने के लिए Youtube के द्वारा बनाये गये Monetization Criteria को पूरा करना होता है | यदि आपका चैनल ये शर्ते पूरी कर लेता है तो आप फिर Youtube पर Monetization के लिए Apply कर सकते है .तो चलिए जानते है कि वो Monetization Criteria क्या है ?
पढ़े : 15+ Youtube Tips & Tricks for New Youtubers (beginner)
Youtube Channel Monetization Criteria में जरुरी शर्ते
* आपके पर 1,000 subscribers से ज्यादा होने चाहिए .
* पिछले 12 months में 4,000 valid public watch hours होने चाहिए . यानि की आपके विडियो को कुल
मिलाकर चार हजार घंटे से ज्यादा देखा गया हो .
* आपके चैनल पर 2-Step Verification on होना चाहिए जिससे आपका Account ज्यादा secure हो और कोई दूसरा इसे हैक नही कर पाए .
* आपके चैनल और आपके विडियो पर कोई भी Active Community Guidelines strikes नही होनी चाहिए .
दोस्तों यह सभी बाते यदि आपके चैनल के साथ मैच करती है तो आप Youtube Partner Program (Youtube Channel Monetization ) के लिए Apply कर सकते है , फिर Youtube आपके चैनल को Review करके आपके चैनल को monetize कर देगा .
पढ़े :- YouTube premiere kya hai ? YouTube premiere ke Advantages
Youtube Monetization के लिए Apply कैसे करे ?
चलिए step by Step Process से जानते है कि आप कैसे अपने चैनल को Youtube Monetization के लिए Apply कर सकते है ....
Step 1 : सबसे पहले अपने Browser में अपने Youtube Channel का YT Studio खोले .
Step 2 : अब YT Studio के left-hand side में आपको बीचोबीच Monetization का option दिख रहा होगा , उस पर क्लिक करे .
Step 3 : अब Monetization का Page खुल जायेगा जिसमे आपको निचे दी गयी steps को follow करना है
Step 4 : आपने Youtube Partner Program के लिए Request डाल दी है , अब Youtube आपके चैनल के Videos पर Review करेगा और सब कुछ ठीक रहा तो आपको Google Adsense का Account बनाकर channel Monetize कर देगा .
पढ़े :- Kaise Banaye Youtube Par Channel ? How to Create Youtube Channel
YouTube Channel Monetization policies क्या है ?
YouTube channel monetization policies वो रूल्स या नियम है जो चैनल को फॉलो और पुरे करने होते है . इस समय 2022 में youtube force करता है कि हर Monetize चैनल को ये नियम अच्छे से फॉलो करने चाहिए .
यदि आपने YouTube 's channel monetization policies के नियम तोड़े तो
- आपके विडियो पर Ads आना बंद हो सकते है .
- आपका चैनल Demonetize किया जा सकता है .
- आपको Youtube Partner Program से Suspend होना पड़ सकता है .
YouTube Monetization कैसे काम करता है ?
दोस्तों दुनिया भर की बड़ी बड़ी कंपनीया और ब्रांड्स अपने Products को बेचने के लिए उसके Advertisement Regular basis पर शो करती रहती है . वे चाहती है की ज्यादा से ज्यादा लोगो को उनके प्रोडक्ट के बारे में पता चले और वे लोग उस प्रोडक्ट के लिए pay करे . इसके लिए वे Google Adwords का सहारा लेती है . Google Adwords की algotithm ऐसी केटेगरी के अनुसार ads दिखाती है .
जैसे मान लीजिये कोई Tech से Related Youtube चैनल है तो उस चैनल के videos पर Tech से जुडी ही Videos आएगी और Ads भी Tech से जुड़े हुए आयेंगे . क्योकि उस चैनल पर Tech ज्ञान लेने वाले ही Subscribers है . इससे Tech से जुड़े Advertisement ज्यादा अच्छे से काम कर पाएंगे .
Youtube : Creator : Revenue Ratio
अब जानते है कि जो ads Youtube विडियो पर आते है उसने होने वाली कमाई का कितना भाग Creator को दिया जाता है और खुद यूट्यूब कितना भाग रखता है .
मान लीजिये Advertisement के लिए कम्पनी 1 लाख रुपए pay कर रही है तो Youtube इसमे से 45% अपने पास रखता है और बाकि 55% उस Youtube चैनल को दे देता है जिसके Videos पर Ads दिखाए जा रहे हो .
यानी की 55000 Rs Creator को और 45,000 Rs Youtube खुद रखता है (Ads cost जब 1,00,000 Rs हो ).
पढ़े :- Youtube par Tag Kya Hote hai , कैसे लगाये सही Tags ?
Conclusion :-
तो दोस्तों , इस आर्टिकल के जरिये मैंने पूरी कोशिस की है की आपको पता चल जाये कि किस तरह आप अपने YouTube चैनल को Monetize के लिए Apply कर सकते है ? YouTube चैनल को Monetize करने लिए कौन कौन सी बाते (Criteria) को पूरा करना होता है . इस आर्टिकल से आपके YouTube चैनल Monetize को लेकर सभी Doubts Clear हो जायेंगे .
पढ़े :- Channel Art या Youtube Banner क्या होता है
Post a Comment