Bitcoin क्या होता है और इसमे कैसे निवेश करे ?

BITCOIN Ki Jankari Hindi Me 

Bitcoin एक तरह की डिजिटल करेंसी है पर यह किसी सिक्के या नोट के रूप में भौतिक रूप से विधमान नही है बल्कि आभासी रूप से Digits के रूप में रहती है . मूल रूप से यह है एक डिजिटल मुद्रा है . इसे ना आप देख सकते है ना ही छू सकते है . यह क्रिप्टोकरेंसी Crypto Currency की जनक है   

Bitcoin क्या है ?

बिटकॉइन एक तरह की  Crypto currency है .  

यह विकेन्द्रित मुद्रा है जिसका कोई केन्द्रीय बैंक नही है . 

इसे Computer Networking के लिए निर्मित किया गया है जिसके निर्माणकर्ता का नाम सातोशी नकामोतो है .

विश्व भर में 1 करोड़ बिटकॉइन है जिसे जिसे दूसरी मुद्रा के रूप में आप खरीद बेच सकते है .

तो आज मैं आपको डिटेल में बताने वाला हूँ कि  BitCoin Kya Hota Hai , बिटकॉइन में निवेश कैसे करे साथ ही जानेंगे कि Bitcoin से जुड़ी जरुरी बाते क्या है . 

✍️पढ़े :- Ethereum Kya Hai ? इसमे निवेश कैसे करे ?

Cryptocurrency Currency क्या होती है?

Crypto का अर्थ है है छिपा हुआ या गुप्त और Currency का अर्थ है मुद्रा . इसलिए Cryptocurrency का अर्थ है छिपी हुई गुप्त मुद्रा . यह सिर्फ आभासी और Computerize मुद्रा होती है जिसका कोई भौतिक रूप नही होता . 

यह Computer Programming से बनाई गयी मुद्रा है जो किसी देश से नही जुड़ी हुई है . Cryptocurrency में बहुत सी मुद्रा आती है जैसे की बिटकॉइन, सिया कॉइन, रेड कॉइन, इथीरियम, Ripple (XRP) और मोनरो आदि . 

यहा हम इस आर्टिकल में जिस बिटकॉइन के बारे में जान रहे है वो एक मुख्य Cryptocurrency ही है . 

बिटकॉइन और भारत

भारत में इस समय एक बिटकॉइन की कीमत सबसे ज्यादा है . यहा एक बिटकॉइन की रेट 44 लाख रुपए के आस पास है . इसका कारण बड़ी मात्रा में लोग बिटकॉइन में निवेश कर रहे है.

बिटकॉइन का मूल्य कैसे निर्धारित होता है ?

दूसरी चीजो की तरह ही इसका मूल्य मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है . दुनिया में एक सिमित मात्रा में बिटकॉइन मौजूद है . अब यदि बिटकॉइन की मांग ज्यादा बढती है तो इसकी कीमत बढ़ जाता है और जब मांग कम होती है तो इसकी कीमत कम हो जाती है .

देखा गया है कि बिटकॉइन के आने के बाद इसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ी है और आज यह लाखो रुपए की कीमत का हो चूका है .

बिटकॉइन माइनिंग क्या है ?

दोस्तों माइनिंग का अर्थ होता है खनिज संपदा को खुदाई द्वारा जमीन  से निकलना जैसे सोना , चांदी और अन्य धातुओ को जमीन से निकाला जाता है . पर बिटकॉइन का कोई भौतिक रूप तो है नही , इसलिए बिटकॉइन माइनिंग का अर्थ होता है कि बिटकॉइन का कंप्यूटर द्वारा निर्माण करना .

लेकिन ऐसे तो बहुत से bitcoins का निर्माण किया जा सकता है . पर दोस्तों ऐसा नही है . दूसरी मुद्राओ की तरह ही एक सीमित संख्या में ही इसका निर्माण हो सकता है . पुरे संसार में Bitcoin 21 Million से ज्यादा नही हो सकते है . अभी फिलहाल मार्केट में Bitcoins की संख्या 13 Millions तक है .

बिटकॉइन के फायदे और नुकसान 

Bitcoin के फायदे नुकसान


दोस्तों बिटकॉइन के अपने फायदे और नुकसान दोनों ही है , यदि आप बिटकॉइन में Interest रखते है और इसे खरीदना चाह रहे है तो ध्यान से इसके फायदे (Profits) और नुकसान (Loss) दोनों को समझ ले जिससे की आपको नुकसान नही उठाना पड़े . 

BitCoin के फायदे (Advantages of Bitcoin)

१)  बिटकॉइन  को आप दुनिया भर में किसी भी देश में चला सकते है . 

२) यह किसी देश की मुद्रा नही है अत: इसका उपयोग अतिरिक्त खर्च किये बिना किया जा सकता है . 

३) जैसे बैंक का अकाउंट कई बार ब्लाक कर दिया जा सकता है पर बिटकॉइन  का अकाउंट कभी ब्लाक नही किया जा सकता है . 

४) बिटकॉइन  के माध्यम से लेन देन करने से कम खर्च आता है और वो गुप्त रहता है क्योकि यह अकाउंट दूसरा नही देख सकता है . 

BitCoin के नुकसान (Disadvantages of Bitcoins )

१)  इसका सबसे बड़ा नुकसान है कि यदि आप अपने बिटकॉइन  अकाउंट का Password भूल जाये तो आपकी सारी बिटकॉइन  पूंजी डूब सकती है . 

२) चुकी बिटकॉइन  किसी देश की मुद्रा नही है और इसी कारण इसे अवैध और गैरक़ानूनी  तरीको से चीजे खरीदने में लोग काम में ले सकते है . 

३) Bitcoin में उतार चढाव बहुत तेजी से आता है . एक दिन में यह 40 से 50 प्रतिशत तक गिर सकता है . 


शेयर मार्केट से जुड़ी ये पोस्ट भी आपको पसंद आएगी 

 SENSEX क्या होता है ? Sensex In Hindi

️ म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

 Nifty (निफ्टी ) क्या है और इसके फायदे और निवेश के बारे में जाने

️ NSE और BSE क्या है ? NSE , BSE in Hindi

✍ Upstox से पैसे कैसे कमाए ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post