यूट्यूब चैनल के बारे में रिपोर्ट कैसे करे
कैसे करे यूट्यूब पर किसी विडियो पर रिपोर्ट Hello Dosto आज आप इस blog post में जानोगे कि Youtube पर आप किस तरह से किसी चैनल को Report कर सकते है | यदि आपके सामने ऐसा चैनल आता है जो कि Misleading , गंदे या असामाजिक तत्व से जुड़े विडियो या फिर आपके विडियो कॉपी करके डाल रहा है जो कि समाज के लिए गलत है तो आपको ऐसे चैनल की report जरुर YouTube को बतानी चाहिए |
आप या तो विडियो की रिपोर्ट करे या फिर पुरे चैनल को Report कर सकते है | दोस्तों Youtube विडियो के कंटेंट को लेकर बहुत सीरियस है और यदि किसी विडियो पर बहुत से Viewers Report करते है तो Youtube जरुर Action लेता है .
किसी Particular Video पर Report कैसे करे ?
यदि आपको सिर्फ एक youtube विडियो पर रिपोर्ट करना है तो आप उस विडियो को youtube में खोल ले | फिर विडियो के like dislike सेक्शन के लास्ट में तीन डॉट देखेंगे
इस पर क्लिक करे . अब एक फ्लैग के साथ रिपोर्ट लिखा नजर आएगा .
अब जैसे ही आप रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे तब एक अलग स्क्रीन खुल जाएगी जिसमे आपसे पूछा जायेगा कि आप किस बात को लेकर रिपोर्ट कर रहे है .
अब ऊपर वाली स्क्रीन में से वो Option चुने जिस Category में विडियो को आप रिपोर्ट कर रहे है . Example के लिए मान लीजिये आप Misleading Thumbnail के बारे में रिपोर्ट करना चाहते है , तो सबसे पहले
Spam Or Misleading को चुने , उसके बाद Sub Option खुल जायेंगे जिसमे से आप Misleading Thumbnail को चुन कर Report कर दे .
इसके बाद Youtube की Review Team चेक करेगी की आपकी रिपोर्ट कितनी सही है या नही . यदि आपकी रिपोर्ट सही है तो Youtube उस चैनल पर जरुरी करवाई करता है और Action लेता है .
Report से यूट्यूब कैसे एक्शन लेता है
जब यूट्यूब पर किसी चैनल के कंटेंट को लेकर या पुरे चैनल पर ही रिपोर्ट मारी जाती है तो यूट्यूब चेक करता है कि उस चैनल और उसके कंटेंट में क्या वाकई कुछ गलत है , साथ ही वो यह भी चेक करता है कि वो कंटेंट पर कितने लोगो ने रिपोर्ट मारी है .
यदि वास्तव में बहुत से लोगो ने रिपोर्ट मारी हो और कंटेंट गलत हो तो यूट्यूब उस विडियो को तुरंत डिलीट कर देता है और चैनल के क्रिएटर को चेतावनी देता है या उसके चैनल को बेन भी कर सकता है .
आप किस कारण से Youtube विडियो को रिपोर्ट कर सकते है ?
Sexual content :-
यदि कोई विडियो के माध्यम से adult चीजे डाल रहा है या Nudity फैला रहा है .
Violent or repulsive content :
यदि कोई अपने विडियो में अप्रिय या भद्दी चीजे दिखाता है जैसे कत्लेआम या Real Violence दिखा रहा है तो आप
इस Option के द्वारा report कर सकते है .Hateful or abusive content :-
यदि कोई किसी धर्म को लेकर गलत बयां देता है या गाली गलोच करता है .
Harmful or dangerous acts :-
यदि कोई अपने विडियो में खतरनाक चीजे दिखा रहा है या फिर ऐसा कुछ कर रहा है जिसको करके दुसरे खुद को नुकसान पंहुचा ले . जैसे कोई खतरनाक स्टंट सिखाना या बम बनाना .
Child abuse :-
यदि किसी विडियो में बच्चो के साथ शारीरिक , मानसिक रूप से गलत व्यवहार दिखाया जाता है तो इस Option के द्वारा आप रिपोर्ट कर सकते है .
Promotes terrorism :-
यदि कोईअपने विडियो से लोगो को उकसा कर आतंकवादी क्रिया को बढ़ावा देता है .
Spam or misleading :-
यदि कोई अपने विडियो से गलत जानकारियां या लोगो को गलत राय देता है जो Spam और misleading जानकारी देता है .
Infringes my rights :-
यदि कोई आपकी चीजो जैसे आपके नाम या आपके video या audio music photo को बिना आपसे पूछे अपने विडियो में काम में लेता है तो आप इस आप्शन के द्वारा उसे रिपोर्ट कर सकते है .
Captions issue :-
यदि आपने ऐसा विडियो डाला है जिसका टाइटल उससे मैच नही करे तो भी व्यक्ति उस पर Caption Issue की रिपोर्ट कर सकता है .
How To Report A Entire Channel // Youtube चैनल को रिपोर्ट करना
यदि आपको पुरे चैनल को ही रिपोर्ट करना है तो आप निचे वाली स्टेप्स काम में ले .
- अपने YouTube अकाउंट में log in करे .
- जिस चैनल को रिपोर्ट करना है उसके channel पेज पर जाए .
- उस चैनल के About पर Click करे .
- Click the Report .
- और उससे जुड़े आप्शन को चुने जिसकेRegards आप रिपोर्ट कर रहे है .
Youtube पर आप किस किस चीज की रिपोर्ट कर सकते है ?
आप यूट्यूब पर अलग अलग बातो को लेकर किसी भी चीज , चैनल पर रिपोर्ट दे सकते है .
आप चाहे तो Channel के यूजर के बारे में रिपोर्ट कर सकते है .
आपको यदि Channel Art से दिक्कत है तो आप वो भी रिपोर्ट कर सकते है .
आप किसी चैनल की प्रोफाइल पिक्चर (डीपी फोटो ) को भी रिपोर्ट दे सकते है .
ऊपर वाली फोटो में आप देख सकते है कि यह सभी आप्शन आपको चैनल के About Us के सेक्शन में देखने को मिलेंगे .
Conclusion
तो दोस्तों , आज आपने इस आर्टिकल ( Youtube Channel Video ko Report Kaise Kare ? ) में आपने सिखा कि कैसे आप पुरे youtube चैनल या फिर किसी Video को रिपोर्ट कर सकते है . साथ ही आपने जाना कि कौनसे विडियो होते है जो Youtube पर Allow नही है . इसके साथ ही आपने सिखा कि आपको किस आप्शन में जाकर कैसे रिपोर्ट करना है .
आशा है आज का यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा होगा .
Youtube से जुड़े अन्य Articles
Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ?
Youtube Super Chat Super Sticker Kya hai
Social Blade Kya hai , Esse Youtuber Ki Earning Kaise Dekhe
Post a Comment