Youtube पर चैनल कैसे बनाये ? 

दोस्तों आप मोबाइल या कंप्यूटर /लैपटॉप से आसानी से  Step By Step तरीके से अपना खुद का youtube Channel बना सकते है . इसके लिए सबसे पहले हम Computer की मदद से सीखते है कि कैसे Youtube पर  नया चैनल आप बना सकते है ? 

Making New Channel youtube

 

Computer से नया Youtube  चैनल बनाने का तरीका

Step 1 : - सबसे पहले अपने browser में youtube को खोले . 

Step 2 : - फिर Top Right  Corner में अपने Icon पर क्लिक करे . 

Step 3 : -अब जो नयी स्लाइड खुली है उसमे से Switch account पर click करे .  

switch account youtube channel

 

Step 4 : - अब लास्ट ही लास्ट में View All Channels पर जाकर Click करे .  

view all channel


Step 5 : -Click करने से नयी Window खुलेगी , जिसमे आप अपने सभी Channel देख सकते है जो आपने पहले से बना रखे है . By Default  आपकी Gmail Id का एक अकाउंट तो आपके नाम से होता ही है .  

Step 6 : - इसी विंडो में सबसे पहले आप्शन में आप देख सकते है , Create A Channel का लिंक . यही वो लिंक है जिस पर क्लिक करके अपना NEW YOUTUBE CHANNEL बना सकते है . 

Step 7 : -इस पर क्लिक करते ही निचे दी गयी नयी विंडो खुल जाएगी जहा आपसे नए YouTube Channel का नाम पूछा जायेगा . 

 

Creating New Channel

Step 8 : - यहा इस Box में channel का नाम लिखकर I understand That के चेक बॉक्स पर क्लिक करे और फिर Create करे . 

अब आपका channel बन चूका है . 

अब आप इस पर जरुरी Icon Cover Photo लगा सकते है . यह सब जरुरी सेटिंग करने के लिए आप CUSTOMIZE CHANNEL पर क्लिक करे .

Shortcut Method to Create A Youtube Channel 

दोस्तों अब हम सीखेंगे वो शोर्ट method जिससे की आप तुरंत ही अपना channel बना सकते है . 

- सबसे पहले ब्राउज़र ओपन करके अपनी gmail id से लॉग इन कर ले . 

अबअपने ब्राउज़र में यह टाइप करे ...

 https://www.youtube.com/channel_switcher

इसके बाद आपको नए चैनल को बनाने का Link मिल जायेगा . 


Mobile से नया Youtube  चैनल Kaise Banaye ? 

mobile se kaise banaye channel

 

 दोस्तों आज के समय में 80% लोग तो Mobile से ही Youtube देखते है और बहुत सारे ऐसे Youtuber है जो Mobile से Video बनाते है और अपलोड भी करते है ऐसे में जो काम आज कंप्यूटर से होता है Youtube पर वे सभी काम मोबाइल से भी आसानी से किये जा सकते है . 

तो चलिए अब हम जानते है कि किस तरह आप मोबाइल से भी Youtube चैनल बना सकते है . 

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Youtube app को Play Store से  अपडेट कर ले . जिससे आपको Latest Youtube App मिल जाये और आप सभी नए Features का profit ले सके . 
  2. इसके बाद Google chrome को खोले और उसमे youtube open करे . 
  3. ध्यान रखे   Google chrome में आपको Youtube का Desktop version खोलना है , इसलिए आपको Google chrome की main Setting में जाकर Desktop Site पर thick करना है . जैसा की निचे की फोटो में दिखाया गया है . 
  4. youtube desktop version
    इसके बाद कंप्यूटर की तरह ही Youtube की वेबसाइट खुल जाएगी और फिर आपको नया चैनल ऊपर बताये गये तरीके के अनुसार बनाना है . 

जिसमे 

अपने icon पर जाकर क्लिक करे -> Switch Account-> View All Channels 

और फिर Create A Channel से Naya Channel Bana Sakte hai . 


~~~~~~~~~~~~~~~~~**~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

दोस्तों , इस तरह आपने आज सिखा कि How to Create New Youtube Channel From Mobile Or Pc . 

Naya Channel Banate Samay Kya Dhyan Rakhna Hota hai .आशा है आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आएगी , इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे . 

 



     

     

     


Post a Comment

Previous Post Next Post