कैसे करे ऑनलाइन गैस बुक ?
Online Gas Booking Method in Hindi . दोस्तों आज ऑनलाइन का दौर है और हर चीज और सुविधा का लाभ आप ऑनलाइन ले सकते है . फिर क्यों लाइन में लगा जाए और समय व्यर्थ किया जाए . जब कोई काम घर बैठे बैठे ही फ़ोन से हो जाये तो उससे अच्छा क्या होगा .
आज हम आपके लिए इसी क्रम में लाये है घर बैठे कैसे ऑनलाइन गैस बुकिंग की जाये . इस आर्टिकल में हम आपको शोर्ट एंड स्वीट तरीके से Online Gas Booking की Detailed जानकरी देंगे .
ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है और आप 24*7 समय में कभी यह कर सकते है . इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट और टोल फ्री नंबर की मदद ले सकते है .
इस पोस्ट के माध्यम से आप HP , Indane या Bharat किसी भी गैस एजेंसी का Cylinder चुटकियो में बुक करवा सकते है .
पढ़े :- Youtube Shorts क्या है और इसके फायदे जाने
कैसे करे ऑनलाइन गैस बुक :-
दोस्तों Paytm , Phone Pay , Google Pay , Amazon Etc आज सभी Payment Gateway Apps पर जरुरी रिचार्ज, Bill Payment या बुकिंग की सुविधा दी गयी है . आप इनमे से किसी का सहारा लेकर आसानी से गैस बुकिंग करवा सकते है .
Amazon से कैसे करे Gas Booking ?
a) सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Amazon App को Open करे .
b) अब Left Part में तीन लाइन पर Touch करके इसके Menu को खोले
c) इसमे से Amazon Pay को Press करे .
d) अब निचे Scroll करके PayBills से निचे देखे Gas Cylinder का आप्शन दिखेगा .
e) इसे खोले और फिर अपना Gas Provider चुने . आपका गैस Provider Bharat Gas , Indane या HP में से एक होगा .
f) अब Register Mobile Number या LPG ID डाले
g) और गैस बुकिंग डिटेल्स पर क्लिक करे
h) आपकी Details Fetch हो जाएगी .
i) अब आपके सामने Customer name , Dealer name और Bill Amount शो हो जायेगा .
j ) अब आपको बस सिलिंडर का पेमेंट करना है और आपका सिलिंडर बुक हो जायेगा जिसकी डिटेल्स आपको मेसेज द्वारा प्राप्त हो जाएगी .
पढ़े :- Youtube से पैसे कैसे कमाए
2 ) Paytm से कैसे बुक के गैस :-
अपने फ़ोन में Paytm App को खोले .
Home Screen पर आपको Recharge & Bill Payments के अन्दर Book Gas Cylinder का Option दिखेगा .
इस पर क्लिक करे .
यहा आपसे आपके Gas Provider को सेलेक्ट करना है .
अपने Gas Provider (Hp, Bharat, Indane) को सेलेक्ट करने के बाद , Cylinder जिसके नाम से है उसके मोबाइल नंबर आपको डालने है
इसके बाद आपके सामने Cylinder की Price शो हो जाएगी .
आप जैसी ही Cylinder की Price पे करेंगे , आपका सिलिंडर बुक हो जायेगा और आपको बुकिंग से जुड़ा मेसेज रजिस्टर मोबाइल पर मिल जायेगा .
दोस्तों देखा आपने कितने सिंपल तरीके से आपने चंद मिनटों में अपना Cylinder बुक कर लिया . साथ ही कभी कभी इन Apps पर आकर्षक Offers और Cash Back भी मिलता रहता है .
पढ़े : - Social Media (Social Networking Websites) क्या होती है
ऑनलाइन गैस बुकिंग के फायदे
- ऑनलाइन गैस बुकिंग प्रोसेस बहुत ही सरल है और इससे आपका समय बचता है .
- Online Booking कराने से आपको Booking से जुड़ा मेसेज प्राप्त होता है जिसमे Booking Number , Gas Cylinder Rate मिल जाती है .
- Gas एजेंसी और एजेंट के बार बार चक्कर नही लगाने पड़ते है .
- Gas Cylinder कब आएगा इसकी ट्रैकिंग भी आसानी से आप कर सकते है .
- Online Booking करने पर कई बार Payment Apps (Amazon, Paytm , Phone Pay) हमें लुभाने के लिए अच्छे अच्छे ऑफर देती है जिससे हमें कुछ Cash back भी प्राप्त हो जाता है .
टोल फ्री नंबर से गैस बुकिंग कैसे करे
तो दोस्तों मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको अच्छे से समझा सकू कि Online Gas Book Kaise Ki Jati Hai . यदि Online Gas Booking को लेकर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है . हम जल्द से जल्द आपके Questions के Answers देने की कोशिश करेंगे .
Post a Comment