दुनिया में सबसे प्रसिद्ध 5 क्रिप्टोकरेंसी 

Top 5 Popular Crypto Currencies in The World in Hindi .  दोस्तों पहले के लेख में हम आपको बता चुके है कि आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी क्या है और इसमे कैसे निवेश किया जाता है और क्यों इसमे लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है ? सरल शब्दों में क्रिप्टोकरेंसी  गुप्त और छिपा हुआ धन है जिसे ना देखा जा सकता है ना ही इसे कोई तिजोरी में रख सकता है . 
यह जटिल कंप्यूटर अल्गोरिथम के द्वारा बनाया जाता है . बिटकॉइन की प्रसिद्धि के बाद बहुत सारी  Crypto Currencies मार्केट में आ चुकी है जिसमे से टॉप 5 के नाम और उनके बारे में हम इस पोस्ट में बताने वाले है .

तो चलिए , देर ना करते हूँ जानते है दुनिया की सबसे प्रसिद्ध 5 क्रिप्टोकरेंसी 

पढ़े :- Demate Account Kya Hai , Esme  Kaise Invest Kare ?  

Sabse Famous 5 Crypto Currency kounsi hai duniya me


TOP 5 Crypto Currency in the World ?  

1) Bitcoin 

Bitcoin Cryptocurrecy

क्रिप्टोकरेंसी की सबसे पहली पहचान बिटकॉइन ही है जिसे क्रिप्टोकरेंसी का जनक कहा जाता है . इस बिटकॉइन की प्रसिद्धि के बाद मार्केट में बहुत सारी क्रिप्टोकरेंसीया आ गयी . हमने एक पुरे लेख में पुरे विस्तार से बताया है की  बिटकॉइन (Bitcoin) क्या है और इसमे कैसे निवेश करे . सार रूप में फिर से बता दे कि एक सीक्रेट और डिजिटल करेंसी है जो कंप्यूटर की जटिल अल्गोरिथम द्वारा काम करती है . यह भी एक राज है कि इसे किस व्यक्ति ने बनाया है और क्यों बनाया है फिर बहुत से लोग मानते है कि  क्रिप्टोकरेंसी 2009 में सतोशी नाकामोतो ने शुरू किया था . मार्केट में आने के बाद यह लोगो के बीच बहुत प्रसिद्ध हुई और लोगो ने जमकर निवेश करना शुरू कर दिया है . आज एक बिटकॉइन की रेट भारत में 45 लाख रुपए तक है . 

आज की तारीख में Bitcoin की Market Cap 1062 Billion Dollars में है . 

2) Ethereum (Ether)

Ethereum Crypto currency

 एथेरेम या ईथर दुनिया में दुसरे नंबर पर आने वाली क्रिप्टोकरेंसी  है .  इसका मार्केट कैपिटल $485.68 Billion का है .  सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी  Bitcoin की मार्केट कैप के सामने आधी . जानकारों के अनुसार एथेरेम काफी मामलो में बिटकॉइन से बेहतर है . एथेरेम क्रिप्टोकरेंसी क्या है, कैसे यह bitcoin से अलग है ?   इस Article के माध्यम से आप वो जानकारी ले सकते है .  

3) Ripple XRP

Ripple XRP Cryptocurrency


Ripple XRP में XRP केंद्रीयकृत क्रिप्टोकरेंसी है जिसे Ripple Lab में बनाया गया है . इसका डिजाईन भी Blockchain Technology के आधार पर किया गया है . XRP क्रिप्टोकरेंसी को एक तरह से बैंकों के क्रिप्टोकरेंसी के रूप में जाना जाता है. इसे 2012 में शुरू किया गया है जिससे की लेन देने फ़ास्ट और कम कास्ट में हो सके . 

4) Litecoin 

LiteCon Cryptocurrency


लाइटकॉइन (LTC) क्रिप्टोकरेंसी को भी टॉप 5 में शामिल किया गया है . इसके दाम भी बहुत तेजी से बढ़ रहे है और दुनिया भर में यह क्रिप्टोकरेंसी भी नए नए कीर्तिमान बना रही है . 2017 में 263 रुपए कीमत की इस मुद्रा की रेट इन दोनों में 15,000 Rs तक पहुच गयी है . साथ ही इसका मार्केट कैपिटल 981.1 अरब तक पहुच गया है .

इसे चार्ली ली ने 2010 के करीब बिटकॉइन सिद्धांत पर और अच्छे से इम्प्रूव करके बनाया था .

यह भुगतान के मामले में बिटकॉइन से ज्यादा तेज है इसलिए माना जाता है कि भविष्य में यह ज्यादा लोगो की पसंदीदा रहेगा .

5) Cardano 

cardano currency

कार्डानो क्रिप्टोकरेंसी को भी टॉप 5 में शामिल किया गया है . विशेषज्ञों का मानना है की भविष्य में यह Crypto Currency अच्छा Return दे सकती है . इसे लेकर लोगो की सोच काफी हद तक पॉजिटिव है . 

क्या है Rate :- 

साल 2017 के अंत  में कार्डानो क्रिप्टोकरेंसी की रेट सिर्फ 7 के आस पास थी . जो इस समय 29 नवम्बर , 2021 को 117 रुपए के आस पास है . हालाकि दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के अनुसार उस हद तक इसकी अभी तक वो ग्रोथ नही हुई है

शेयर मार्केट से जुड़ी ये पोस्ट भी आपको पसंद आएगी 

 SENSEX क्या होता है ? Sensex In Hindi

️ म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

 Nifty (निफ्टी ) क्या है और इसके फायदे और निवेश के बारे में जाने

️ NSE और BSE क्या है ? NSE , BSE in Hindi

✍ Upstox से पैसे कैसे कमाए ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post