Youtube Category kya hoti hai - Complete Guide? कैसे Channel पर इसे Set करे ? 

दोस्तों यदि आप Youtuber है तो आपको यह जरुर जानना चाहिए कि आप जो विडियो बना रहे हो , उसकी category कौनसी है . यदि आप गलत category में विडियो डालेंगे तो इससे आपका youtube channel dead हो सकता है | 

kya hoti hai youtube category

 

Channel dead का अर्थ है कि आपके youtube विडियो youtube बहुत ही कम लोगो तक भेजेगा और इसी कारण व्यू बहुत कम आयेंगे . 

इसे मैं आपको एक example से समझाता हूँ . 

एक लड़के से youtube पर नया चैनल बनाया और उसमे वो मूवी के विडियो और सोंग डालने लगा , हुआ यह कि उसने फटाफट बहुत सारे सब्सक्राइबर गेन कर लिए पर बाद में उसमे उसमे vlog डालने शुरू कर दिए . इससे क्या हुआ कि 

कौन कौन सी होती है Youtube Category ?

Youtube Category कितने तरह की होती है और आप अपने विडियो किस केटेगरी में डाले ?

Film And Animation : -इस Category में animation और movies से जुड़े विडियो आते है .

Autos & Vehicles  :- इसमे car bike or vihicles se jude video aate hai |

Music : यदि आप म्यूजिक विडियो बनाते है या भजन सोंग अपलोड करते है तो आपको Music केटेगरी के अन्दर विडियो डालना चाहिए |  

Pets and Animals :- पालतू जानवरों से जुड़ी जानकारी के लिए ऐसी category बनाई जाती है .

Sports :- खेल खुद जैसे क्रिकेट , फुटबॉल आदि गेम से जुड़े विडियो इसमे आयेंगे .

Travel and Event :- यदि आप ट्रेवल पसंद करते है , दुनिया की सैर करते है तो आप इसमे अपने विडियो को दिखाए .

Gaming : यदि आप gamer है और गेम के विडियो डालते है तो आपको यह केटेगरी चुननी चाहिए .

People & Blog : इसमे आप vlogs , घुमने फिरने या किसी व्यक्ति विशेष की जानकारी दे सकते है .

Comedy :- इसमे कॉमेडी विडियो ,डबिंग आते है .

Entertainment :- इसमे आप मनोरंजन से जुड़े विडियो डाले

News and Politics : यदि आप लेटेस्ट न्यूज़ याराजनेतिक मुद्दों पर इस केटेगरी के विडियो डाले 

Howto &Style : - इसमे फैशन और स्टाइल से जुड़े विडियो आते हैजैसे हेयरकट कैसे करे |

Education : इसमे ऑनलाइनकोचिंग , education classes या स्कूल कॉलेज की पढाई से जुडी विडियो आते है | 

Science and Technology : इसमे साइंस  और technology से जुड़े विडियो आते है |

Nonprofit and Activism :- इस केटेगरी में Ngo , Non Profit organization अपने विडियो दाल सकती है | 

क्यों जरुरी होती है Youtube विडियो की Category ?

दोस्तों शुरुआत में ही आपको अपने Youtube Channel की Category Set कर लेना चाहिए . इससे Youtube के साथ साथ आपके Subscribers को भी पता चल जाये कि आप किस Subject या Topic पर video बनाने वाले हो . 

इससे सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि Youtube खुद आपके Video को Related Category Wale Viewers को  Suggest करता है . इससे आपको Active और आपके Subject में Interest रखने वाले Subscribers मिल जाते है . 

कैसे चुने  YouTube Channel की केटेगरी (Category) ? 

चलिए अब जानते है कि कैसे आप अपने Youtube Channel की By Default केटेगरी SET कर सकते है . इसके लिए मैं आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूँ .

आपक बता  दू की यूट्यूब सभी Channel को None Category में रखता है , इसलिए आपको खुद ही अपने चैनल के अनुसार  Category सेट करनी होगी .

Step 1. सबसे पहले अपनी Id से Youtube Studio में लॉग इन करे .

Step 2. इसके बाद आप Channel की Setting में आये .  

Step 3. फिर आपको Upload defaults ->Advance Setting में जाना है . 


how to set category of a channel


Step 4.  ऊपर वाली फोटो को देखकर आप जान जायेंगे कि आपको Channel की Category का आप्शन कहाँ मिलेगा ?

Step 5.बस इस पर क्लिक करे और अपने चैनल के हिसाब से केटेगरी को बदल दे  

Step 6. अब इसे निचे Save Button को प्रेस कर सेव कर ले .   

Special Note :- 

- अपने चैनल की category को ध्यान से समझ कर एक ही बार बदले . 

- बार बार यदि चैनल की category करेंगे तो चैनल पर गलत Effect पड़ेगा . 

- यदि आपका चैनल Education या कुछ सिखाने से जुड़ा है तो आप Category में Education चुन ले .

- यदि आप Vlogs बनाते है तो   Category में  People And blogs चुन सकते है . 

- यदि आपका Sports चैनल है तो आप Category में Sports चुन सकते है 

- यदि आप लेटेस्ट न्यूज़ से जुड़े विडियो बनाते है तो आप   Category में New & Politics सेट कर सकते है .

किसी Particular विडियो की Category कैसे Change करे ? 

How to Change Category of a video


यदि आपको किसी विशेष विडियो की Category बदलनी है तो आप यह भी कर सकते है . माँ लीजिये आपने अपने चैनल की Default केटेगरी Education Set कर रखी है पर अब जो आप विडियो Upload करने वाले है वो Comedy विडियो है और आपको इस Particular Video की Category Comedy करनी है.

तो इसके लिए आप विडियो उपलोड करते समय Category को बदल सकते है . 

कैसे चलिए जानते है :- 

यदि आप कंप्यूटर से विडियो अपलोड कर रहे है तो ..........

* Video Uploader स्क्रीन में निचे की तरफ आपको SHOW MORE का blue कलर में लिंक दिखेगा जिस पर क्लिक करे . 

Show More button youtube video uploader

  

* अब इस पर क्लिक करने से आगे की स्क्रीन निचे वाली फोटो जैसी आएगी ...

विडियो की केटेगरी बदलना


यह स्क्रॉल करके आपको निचे ही निचे मिलेगी जिसमे Category के अन्दर आपको सभी Categories मिल जाएगी . 

यहा से आप पर्टिकुलर विडियो की Category change कर सकते है .  


किसी पुराने विडियो की Category कैसे Change करे ? 

यदि आपको अपने चैनल पर  किसी पुराने विडियो की केटेगरी बदलनी है तो आप निचे वाली Steps फॉलो करे . 

- अपने Youtube Studio को अपनी ID से खोले . 

- Left Bar में बने Second Option Content में जाए . 

- आपके सभी विडियो एक ही स्क्रीन पर दिखने लगेंगे . 

- अब जिस विडियो की केटेगरी बदलनी है उस पर माउस लाकर डिटेल्स पर क्लिक करे  .

विडियो डिटेल्स

 

-   अब Scroll करके निचे ही निचे SHOW MORE पर आये और क्लिक करे . 

- फिर जब निचे आयेंगे तो आपको फिर से वही Category वाला आप्शन दिख जायेगा जिससे की आप विडियो केटेगरी  को Change कर सकते है . 

Conclusion 

तो दोस्तों आज के इस शानदार आर्टिकल " Youtube Category क्या होती है , और इसे Channel या किसी विडियो में कैसे SET किया जाता है " को पढ़ा . साथ ही हमने बताया की Youtube चैनल केटेगरी क्यों जरुरी होती है और इसके क्या क्या फायदे होते है . 

तो Guys , उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपके बहुत से सवालो के जवाब देने में सहायक रही होगी . मैं इस पोस्ट को Future में भी Update करता रहूँगा जिससे की टाइम के हिसाब से आपको इससे जुडी लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे . आप चाहे तो इस पोस्ट को Bookmark कर लीजिये या इसके लिंक को Save कर सकते है .

और यदि आपको यह पोस्ट आपके दोस्तों के लिए भी फायदेमंद लग रही हो तो इसे पोस्ट को सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook , Twitter , Instagram पर जरुर शेयर कीजियेगा .

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा ? और यदि आपके कोई प्रशन है तो आप Comment Box में कमेंट करके पूछ सकते है .

हमारा Youtube चैनल :

दोस्तों हमारा एक Youtube चैनल भी है जिस पर Tech से जुड़े विडियो समय समय पर Upload करते रहते है .

आप यदि Youtube पर है तो हमारे Tech Channel को जरुर Subscribe करे लीजिये .

Youtube Channel Link :- Tech FaceTube

Post a Comment

Previous Post Next Post