कैसे बनाये Youtube Channel का Custom Link 

क्या होता है Youtube पर कस्टम यूआरएल :  नमस्कार दोस्तों। हमारे इस Tech Blog पर आप सभी का Welcome  है। आज इस Article  में हम जानेंगे Youtube Channel URL  को कैसे बदलता जाता है या अपनी पसंद का Channel URL कैसे ले .इस तरीके से आप आसानी से अपनी Choice का नाम ले सकते है . 

    URL Custom Youtube


    ऐसा लिंक लेने का यह सबसे बड़ा फायदा है कि आप इसे आसानी से शेयर कर सकते है और लोगो को याद रखने में भी इसमे कोई दिक्कत नही होती है .  कैसे बनाये Youtube Channel का Custom Link . आइये समझते है . 

    ऐसे लिंक के मुख्य तीन भाग होते है . 

    पहला भाग :- https://www.youtube.com 

    दूसरा भाग : @  

    तीसरा भाग : आपके द्वारा चुना गया Channel Handler 

    Example - Custom URL का - https://www.youtube.com/@EducationStage2

    इसमें हैंडलर है - EducationStage2 सिर्फ हैंडलर ही आपको बदलना होता है .

    change youtube channel url name

     

    Youtube पर कैसे बनाये अपने पसंद का लिंक यूआरएल 

    चलिए अब सीखते है कि अपने चैनल का Url किस तरीके से हम बदल सकते है .

    दोस्तों जब भी हम Youtube पर कोई चैनल बनाते है तो Youtube Default url इसका बना देता है  जैसे –  

    Youtube Default url  :- https://www.youtube.com/channel/UC9T4oAVBBdS3VyFUYgiCOlA

    लेकिन आप इसी चैनल को  निचे वाले url पर click करके भी खोल सकते है 

    User Defined Url :- https://www.youtube.com/@factniks

    पढ़े : - कैसे बनाये Youtube पर खुद का चैनल

    कस्टम यूआरएल का चैनल पर फायदा 

    अब दोनों url में आप देख सकते है कि User Defined Url कितना सिंपल होता है जिसे आसानी से याद भी रखा जा सकता है , जबकि किसी भी Channel का Youtube Default url बहुत ही हार्ड होता है . 

    Youtube Custom Url for channel

     

    इसलिए हर Youtuber की कोशिश होती है कि वो अपनी इच्छा से खुद का Youtube Channel Url बनाये . 

    Custom Youtube Channel URL में ही Youtube चैनल का नाम भी छिपा रहता है और साथ ही वो चैनल के कंटेंट की जानकारी देता है . 

    इस तरह के URL को याद रखना सरल होता है . 

    कैसे बदले अपने Youtube Channel का URL

    दोस्तों अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि How To Change Youtube Channel Url as Your Choice . 

     लेकिन इसमे एक छोटी सी शर्ते है जो पहले आपके Youtube Channel को पूरी करनी होगी .यदि आप ये Custom URL eligibility को पूरा कर लेते है तो आप फिर आसानी से अपनी पसंद का Custom Channel Url बना सकते है .  

    पढ़े :- Social Blade Kya hai , Esse Youtuber Ki Earning Kaise Dekhe 

    कस्टम यूआरएल बनाते समय कुछ जरुरी शर्ते 

     वो शर्त यह है कि आपके Youtube Channel पर कम से कम 100 Subscribes होने चाहिए . 

    इसके साथ ही आपका Youtube Channel कम से कम 1 महीने पुराना होना चाहिए . 

    आपके चैनल पर Icon और Youtube Cover Art - Banner Image  जरुर होनी चाहिए . 

    ध्यान रखे :- आपके पास अधिकार होता है कि आप इस Custom Channel Url को कभी भी change कर सकते है , हटा सकते है . आप 1 साल में 3 बार अपने Custom Channel Url  को बदलने की ताकत रखते है .=

    कैसे बनाये कस्टम URL 

    Kaise Change Kare Youtube Channel Url  अब दोस्तों , मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप कैसे Youtube Channel Url को  Custom URL में बदल सकते है .इसके लिए पहले ऊपर बताये गये अनुसार चैनल Custom URL eligibility में आना चाहिए . 

    इसके बाद जिस Youtube चैनल का URL change करना है , उसके Youtube Studio में लॉग इन करे . 

    kaise youtube channel url ko change kare

     

    अब left menu में से Customization और फिर  Handle पर क्लिक करे .

    Custom URL

     

    अब channel url में जाकर Set a custom URL की मदद से अपने चैनल के लिए नाम ले . 

    उसके बाद इसे Publish कर दे .  

    लो हो गया आपके Youtube Channel का आपके अनुसार Url change . 

    पढ़े :- 14+ Youtube Tips for beginners In Hindi

    यूट्यूब चैनल का कस्टम लिंक बनाते समय ध्यान रखे ये बाते  

    यदि आप अपने चैनल का default url बदलकर नया Custom url लेने जा रहे है तो आपको निचे दी गयी बातो का जरुर ध्यान रखना चाहिए . 

    - Custom URL में चैनल से जुड़ता ही नाम ले , Example के लिए जैसे मान लीजिये आपके चैनल का नाम Fact Niks है तो कोसिस करे की इस चैनल का  Custom  Url :- https://www.youtube.com/factniks इसी नाम से मिले . यदि आपने इसे पहले नही चुना तो फिर बाद में जब आपका चैनल grow कर जायेगा जो दुसरे आपके इस Url को चुन सकते है . इसलिए पहले ही आपको ऐसा Custom  Url अपने लिए ले लेना चाहिए . 

    Conclusion  

    तो दोस्तों , आज इस पोस्ट के माध्यम से आपने सिखा कि कैसे आप अपने Youtube चैनल का URL change कर सकते है . अपने channel के लिए Custom url करने की ट्रिक क्या है .एक साल में कितनी बार आप Channel Address को बदल सकते है . साथ ही हमने पूरा Method बताया कि किस तरीके से   Youtube Channel एड्रेस (Channel Url ) को बदला जा सकता है . 

     


    Post a Comment

    Previous Post Next Post