Youtube Par Subscribers Ko Kaise Hide Kare ?
दोस्तों जब हम नया Youtube Channel बनाते है तो उस समय हमारे बहुत ही कम Subscribers होते है और हम नही चाहते कि जो हमारे चैनल के होम पेज पर आये , उन्हें वो Number of Subscribers दिखाई दे . और हम चाहते है कि हम अपने Number of Subscribers को Hide कर पाए .
तो आज का आर्टिकल यही है कि How to Hide Subscribers on Youtube Channel ( कैसे youtube channel पर सब्सक्राइबर को छिपाए )
पढ़े : - नए Youtuber के लिए Youtube चैनल Tips और Tricks
Hide your Subscriber Count
चलिए अब STEP BY STEP वो ट्रिक जानते है जिससे की आप अपने चैनल के सब्सक्राइबर को hide कर सकते है . इन सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और काम में ले .
1. Sign in करे अपने Youtube अकाउंट में
2. इसके बाद अपने चैनल का YT Studio खोले .
3. अब left corner के second last option Setting पर क्लिक करे .
4. Setting पर क्लिक करके आप चैनल से जुडी जरुरी सभी सेटिंग में आ जायेंगे .
5. इसके बाद Channel ki Advance Setting में जाकर Subscriber Count को UnCheck कर दे , और Save पर क्लिक करे . इससे आपके Subscribers कितने है यह दिखना बंद हो जायेंगे . कोई भी अन्य आपके Youtube Channel के Subscribers को देख नही पायेगा . यहा तक की सोशल ब्लेड वेबसाइट से भी आपके सब्सक्राइबर नही दिखेंगे .
क्या है Youtube Shorts और इसके फायदे
6. अब आप अपने चैनल पर आ कर देख सकते है कि आपके subscribers कितने है यह किसी को भी नही दिख रहे है .
दोस्तों मैंने इसी Method का Use करके Apne Channel Ke Subscribers को Hide कर दिया है .
ऊपर वाली फोटो में आप देख सकते हो कि इस youtube चैनल पर Number of subscribers नही दिखाई दे रहे है .
फिर से कैसे Channel पर Subscribers को Show करे
दोस्तों यदि आप फिर से चाहते है कि लोगो को आपके Channel पर कितने Subscribers है , वो दिखना शुरू हो जाये तो इसके लिए निचे दी गयी Steps को काम में ले ....
1. अपने चैनल के YT Studio को खोले और फिर से Setting में जाये .
2.Setting के बाद Advance Setting पर क्लिक करके निचे आये .
3. अब Subscriber Count (Display the number of people subscribed to my channel) को फिर से Check कर दे और Save कर ले
4.इससे आपके Channel पर फिर से Number of Subscribers दिखना शुरू हो जायेंगे .
जाने - क्या होता है YT Studio ? Youtube Studio की Complete जानकारी और फायदे
Mobile /Smartphone से कैसे चैनल के सब्सक्राइबर को दिखाना बंद करे
अब यदि आप कंप्यूटर या Laptop के बिना सिर्फ अपने मोबाइल या स्मार्टफ़ोन से यही काम करना चाहते है जिससे कि कोई भी आपके चैनल के Subscribers को देख नही पाए तो निचे दी गयी स्टेप्स को काम में ले .
- अपने मोबाइल के Chrome Browser को ओपन करे .
- अब इसमे Youtube खोले .
- अपनी gmail Id से लॉग इन कर ले .
- Main सेटिंग में जाकर फोटो के अनुसार Desktop वेबसाइट खोले.
- अब आप मोबाइल से ही YT Studio में आ चुके है .
- अब वही सेटिंग में जाकर आपको Advance Setting चुननी है .
-फिर निचे जाकर Subscriber Count को unCheck कर दे .
इस तरह आप अपने फ़ोन से भी Number Of Subscribers को Hide कर सकते है .
पढ़े :- How To Report Channel On YouTube in hindi
Summary :-
Guys ,Es Article me aapne sikha ki Kaise Aap Apne Youtube Channel ke Subscribers ko Hide Kar Sakte hai . या Fir se Apne Channel par Kaise Subscribers Count को Show Kar Sakte hai.
Youtube से जुड़े अन्य Articles
Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ?
Post a Comment