Youtube से पैसा कैसे कमाते है लोग
How to Earn Money From Youtube in Hindi - Full Guide Articleमेरे बहुत सारे दोस्त Youtube पर अपना कैरिएर बनाना चाहते है जिससे की वो अच्छे से पैसे कमा सके , और आज हम यह पोस्ट इसलिए ही आपके लिए लाये है जिससे की आपको पता चल सके की Youtube पर 8 से ज्यादा ऐसे method है जिससे आप बहुत सारी Earning कर सकते है .
Youtube से पैसा कमाने के तरीके
दोस्तों Jio आने के बाद से नेट इतना सस्ता हो गया कि हर चीज ऑनलाइन देखने का चलन हो गया है और इसमे भी लोग पढना नही बल्कि देखना पसंद करते है . इसलिए YouTube जो की सबसे बड़ी विडियो वेबसाइट है बहुत ही जबरदस्त ग्रोथ की है .
यह तो आप जानते है की you tube पर खुद कोई कंटेंट नही है , यहाँ लोग और कंपनी ही विडियो डालती है और लोग ही देखते है . जितने ज्यादा views आते है उतनी ही YouTube चैनल की Earning होती है .
यदि आप नए Youtuber है तो 15+ Youtube Tips For Channel Growth की जानकर फायदा उठा सकते है .
Youtube par Paise Kamane Ke Method .
आइये अब जानते है कि किस किस तरह से आप Youtube से पैसा कमा सकते है ?
1) Youtube Channel Ko Monetize करवाए
यदि आप एक Youtube Creator है तो आपको अच्छे से पता होगा कि कैसे Youtube Channel को Monetize किया जाता है . उसके लिए हमें 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होता है .
एक बार जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद आपके चैनल के विडियो पर Ads आना शुरू हो जाते है और फिर आप अपने Youtube Videos से कमाई करना शुरू कर देते है .
भारत में 10,000 Views पर $1 से $4 तक की कमाई होती है . पुरे महीने में आपके चैनल के सभी विडियो ने कितने Views लिए उस आधार पर आपकी Monthly कमाई होती है जो महीने के अंत में आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते है .
2) Sponsor Ads se :-
Youtube से आप इस तरीके से भी कमाई कर सकते है . इसके लिए आपका Youtube चैनल बड़ा होना चाहिए . यदि आपका Channel Popular है तो खुद कंपनीया आपसे संपर्क करती है और आपके चैनल के द्वारा उनके Products और Services की मार्केटिंग करवाती है . इसके बदले में आपको स्पोंसर मनी मिलती है .
आप लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा भी उस प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपने Subscribers को जानकारी दे सकते हो और उससे जुड़ा लिंक डिस्क्रिप्शन में देकर उन्हें कंपनी की वेबसाइट पर भेज सकते हो .
पढ़े :- Youtube Video का watch Time कैसे बढ़ाये - Know Tips
3) Product Selling Se :-
दोस्तों यदि आपकी अच्छी खासी Youtube पर ऑडियंस की पकड़ है तो आप उन्हें अपने Products बेचकर भी काफी पैसा बना सकते है .
इसे हम इस फोटो से आसानी से समझ सकते है जो BB की Vines ने अपने चैनल पर पोस्ट की है
इसमे वे अपने Fans को अपने Youtube चैनल के द्वारा अपनी वेबसाइट पर ले जा रहे है जो की mivi.shop नाम से है और प्रोडक्ट्स बेच रहे है .
इस पोस्ट को 1.5 लाख लोगो ने लाइक किया है तो आप सोच सकते है की हजारो लोग तो क्लिक करके वेबसाइट पर गये भी होंगे .
और हजारो में से यदि 500 लोग भी कुछ खरीद लेते है तो एक लिंक द्वारा BB की vines 100 Rs प्रॉफिट के हिसाब से 50 हजार रुपए कमा लेगा .
दोस्तों इस तरह आप भी Youtube चैनल की मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते है .
4) Affiliated Marketing से :
Youtube चैनल से Affiliated Marketing करके भी बहुत सा पैसा कमाया जा सकता है . इसमे आप किसी Product को अपने Fans को अपने Affiliate Link के द्वारा Suggest करते हो , यदि आपके बहुत सारे fans उस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीद लेते है तो आपको इससे कमीशन के रूप में पैसे मिलते है .
Example के रूप में :-
मनोज डे नाम से के टेक चैनल है जो अपने विडियो के Description में बहुत से प्रोडक्ट्स के Affiliate Link शेयर करते है .
जैसे की आप फोटो में देख सकते है .
इसमे वे बताते है कि उनका रिकॉर्डिंग का Mic कौनसा है , उनका Camera कौनसा है etc.
लोग इन Affiliate Link पर क्लिक कर Amazon या फ्लिप्क्लार्ट से खरीदते है तो मनोज डे को हर आइटम पर कमीशन मिलता है .
आप भी इस तरह से अपने Youtube चैनल से कमाई कर सकते है .
नोट : अपने चैनल के हिसाब से आप Affiliated मार्केटिंग के लिंक शेयर करेंगे जो आप जरुर अच्छे पैसे कमाएंगे .
जैसे आप का PET Animals से जुड़ा चैनल है तो आप Pet Animals से जुड़े Items Affiliated Links द्वारा बेच सकते है जैसे की Pet Foods , Pet Clothes , Pet Chains etc
5) Subscribers Ko Website par Lakar :-
दोस्तों यदि आपके Youtube चैनल पर बहुत से Subscribers है तो आप उन्हें अपने चैनल के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर Divert करके भी पैसा कमा सकते है .
अपनी वेबसाइट पर आप इन्हें अच्छी Services join करवा सकते है या फिर कोई कोर्स बेच सकते है . वेबसाइट के माध्यम से आप प्रोडक्ट सेल कर सकते है या फिर आपने गूगल के एड्स अपनी वेबसाइट पर लगा रखे है तो इससे भी बहुत मोटा पैसा आप बना सकते है .
पढ़े :- Youtube Par Tag Kya Hote hai ? Kaise Lagaye Video पर Tags
6) Dusre Channel Ki Marketing Karke
दोस्तों यदि आपका Youtube चैनल बहुत ज्यादा पोपुलर हो जाता है और उस पर बहुत से Subscribers हो जाते है तो बहुत से ऐसे चैनल भी होते है जो चाहते है कि आप उनके चैनल का Promotion करे जिसे की उनके भी Subscribes बढ़ सके . ऐसे केस में वो आपको Channel Promotion के लिए बहुत सा पैसा दे सकते है .
लेकिन यह पैसे कमाने की ट्रिक तभी काम करेगी जब आपके चैनल पर लाखो से ज्यादा Subsribers हो और आपके द्वारा Suggest Youtube Channel को ज्यादा से ज्यादा लोग खोल कर सब्सक्राइब करे .
7) Apne Channel par Join करवाकर
दोस्तों जब आपका Youtube चैनल पोपुलर हो जाता है तब आप अपने चैनल पर Join Button लगाकर अपने प्लान द्वारा Subscribers को Membership देकर भी पैसे कमा सकते है .
ऊपर वाली फोटो को देखर आप अच्छे से समझ सकते है कि ये अपने Members से अलग अलग प्लान द्वारा 59 रुपए से लेकर 7,999 रुपए तक Membership Payment ले रहे है .
किसी भी चैनल पर Membership ज्वाइन करवाने के लिए कुछ Youtube की शर्ते होती है जो निचे दी गयी है .
- आपके चैनल पर 30,000 से ज्यादा Subscribers होने चाहिए , पर गेमिंग चैनल पर 1000 के बाद चैनल पर मेम्बरशिप बटन लगा सकते है .
- आपके चैनल पर अच्छे विडियो होने चाहिए .
- आपक चैनल Made for kids नही होना चाहिए .
- आप Youtube partner प्रोग्राम के मेम्बर होने चाहिए .
8 )सुपर चैट और स्टीकर से
दोस्तों आप Youtube Channel पर Super Chat या Super Sticker से पैसे कमा सकते है . इसमे आप जब लाइव स्ट्रीमिंग करते है और आपके Viewers आपसे खुश होते है तो वे आपको Reward के रूप में पैसे भेज सकते है . पर यह तभी होगा जब आपके चैनल पर यह फीचर Enable हो . साथ ही आपको इस तरह से अपने ऑडियंस का दिल जितना है कि वो आपको सुपर चैट और स्टीकर के माध्यम से बहुत सा पैसा दे .
Conclusion :-
हमने क्या सिखा :- हमने इस Article के माध्यम से सीखा कि हम किस तरह से Youtube Se Paise Kama Sakte Hai . वे कौन कौनसे Youtube से कमाई करने के तरीके है .
तो Guys , उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट (Youtube से पैसे कैसे कमाए ) आपके बहुत से सवालो के जवाब देने में सहायक रही होगी . मैं इस पोस्ट को Future में भी Update करता रहूँगा जिससे की टाइम के हिसाब से आपको इससे जुडी लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे . आप चाहे तो इस पोस्ट को Bookmark कर लीजिये या इसके लिंक को Save कर सकते है .
और यदि आपको यह पोस्ट आपके दोस्तों के लिए भी फायदेमंद लग रही हो तो इसे पोस्ट को सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook , Twitter , Instagram पर जरुर शेयर कीजियेगा .
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा ? और यदि आपके कोई प्रशन है तो आप Comment Box में कमेंट करके पूछ सकते है .
हमारा Youtube चैनल :
दोस्तों हमारा एक Youtube चैनल भी है जिस पर Tech से जुड़े विडियो समय समय पर Upload करते रहते है .
आप यदि Youtube पर है तो हमारे Tech Channel को जरुर Subscribe करे लीजिये .
Post a Comment