Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए ? Earn Money From Youtube Shorts
दुनिया के सबसे बड़े विडियो platfrom Youtube पर छोटे बड़े Creators दबा कर पैसा कमा रहे है वो भी छोटी छोटी क्लिप्स या छोटे विडियो बनाकर . जिसे Youtube पर Youtube Shorts कहा जाता है .भारत और पूरी दुनिया में जब Tiktok के shorts विडियो जबरदस्त रूप से फेमस हुए तब Youtube ने भी अपना खुद का Shorts Video Platform उतार दिया . Shorts का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हर कोई अपने विडियो को आसानी से Publish कर सकता है .
क्या होता है Youtube shorts ?
Youtube Shorts वो छोटी Length का विडियो होता है जो 1 मिनिट से छोटा होता है ,साथ ही विडियो Format 1:1 या 9:16 होता है .इस समय tiktok और instagram reels के जबरदस्त फेमस होने के बाद , youtube ने short video के फील्ड में खुद को उतार लिया है जिसे Youtube Shorts कहा जाता है . Youtube apps पर आप शोर्ट नाम का एक अलग से टैब मिल जाता है , जहा से आप short विडियो देख सकते है .
Youtube Shorts से पैसा कैसा कमाए ?
यदि आप जानना चाहते है कि How to Earn Money From YouTube shorts ? तो ध्यान से पढ़िए आगे का Article . इस Post में हम वो सभी जानकारी देंगे वाले है जो Shorts Creators को चाहिए . यदि आप बहुत ही शानदार Shorts बनाते है और यदि वे वायरल हो जाते है तो आपको Monthly $100 से $10,000 तक Earning हो सकती है . इसके अलावा Youtube Shorts Se Paisa Kamane के बहुत सारे विकल्प है ........
Youtube Shorts Se Earn Money
* Youtube Shorts Channel को Monetize करके
* Youtube shorts पर Shorts funds के द्वारा
* Affiliated Marketing करके
* किसी दुसरे Video Channel को अपने channel पर promote करके
* Sponsor Ads run करके
* Merchandise Sell करके
* Membership के द्वारा
* Live Streaming Super Chat Super Sticker से Earning Karke .
दोस्तों इन ऊपर दिए तरीको से आप YouTube shorts video चैनल से भी बहुत सारा पैसा कमा सकते है .
En Upar Diye Gye Bhaut Se Trike aur Method Se Aap Youtube Shorts Se Jabardast Kamai Kar Sakte hai .
कैसे करे Youtube Shorts को Monetize ?
दोस्तो किसी भी तरह के youtube चैनल को monetize करने के लिए चैनल को कुछ criteria को पूरा करना होता है जो निचे दिए गये है ....
- Channel पर कम से कम 1000 Subscribers होने चाहिए .
- पिछले 12 महीने में total Video watchtime 4000 घंटे का या इसे ज्यादा होना चाहिए .
- आपके चैनल पर कोई भी Youtube Community Guideline strike नही होनी चाहिए .
- आपके चैनल पर 2 step verification Enable होना चाहिए .
Youtube Shorts पर विडियो कैसे अपलोड करे ?
आप चाहे तो Computer या Mobile किसी भी Device से short विडियो upload कर सकते है . हलाकि बहुत से Short Creators Title में #shorts #short #ytshort लगाते है . पर बिना इन HashTags के भी Youtube short विडियो को पहचान जाता है .
- अपना Youtube App खोले और अपने Youtube Channel में log in करे .
- Youtube App खुलते ही आपको स्क्रीन पर + का निशान दिखाई देगा .
- इस + के निशान पर क्लिक करे और फिर आपको upload a short का Option दिखाई देगा .
- इस पर क्लिक करके आप अपने छोटे विडियो अपलोड कर सकते है
- ध्यान रखे कि विडियो 60 सेकंड से कम होना चाहिए .
- Video की साइज़ 1:1 या 9: 16 होनी चाहिए .
कैसे देखे Youtube Shorts Video :
दोस्तों वैसे तो Shorts विडियो Special रूप से Mobile users के लिए बनाया गया है क्योकि दुनिए में 80% लोग Youtube Mobile से ही देखते है . फिर भी आप चाहे तो Computer की मदद से भी आसानी से Shorts video find कर सकते है .
Computer या Laptop से शॉर्ट्स देखने का तरीका
यदि आप अपने Computer या Laptop से shorts विडियो देखना चाहते हो तो निचे दी गयी steps को फॉलो करे .
(*) अपने Browser में Youtube खोले और Search Box में #shorts लिखे , आपको सभी शॉर्ट्स विडियो दिखाना शुरू हो जायेंगे .
किसी चैनल पर जाकर Only shorts देखना
यदि आप किसी Particular Youtube Channel के सिर्फ shorts video देखना चाहते हो तो आप Simply उस चैनल पर जाये , उसके बाद उसकें HOME Button पर आपको Shorts का option दिखने लगेगा , यहा से आप उस Youtube Channel के सभी Shorts विडियो देख सकते है .
Mobile से Youtube Short Video देखना :-
दोस्तों , यदि आप Mobile या SmartPhone से Youtube Shorts देखना चाहते है तो
अपनी Youtube App को ओपन करे .
Open करते ही निचे ही आपको Home के पास Shorts का Icon दिखना शुरू हो जायेगा .
इस पर click करके आप Youtube shorts विडियो देख पायेंगे .
Conclusion :-
मित्रो , आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से सिखा कि Youtube Short Video Kya hote hai , Shorts Video Se Paise Kaise Kamaye , Youtube Shorts Video Kaise Upload Kare , Youtube Shorts Video Kaise Dekhe .
आशा करता हूँ यह article आपको जरुर पसंद आया होगा ,फिर भी यदि आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है .
Post a Comment