Youtube super chat/ Super Sticker क्या होता है ?
दोस्तों , Youtube के सुपर Chat की मदद से आज बहुत सारे Youtubes अपने चैनल पर लाइव आकर (Live Streaming) द्वारा कमाई भी कर रहे है . Super chat द्वारा Viewer आपको live Session के दौरान रुपए भेज सकता है . जब लाइव स्ट्रीमिंग चल रही होगी और इसके बिच यदि कोई यूजर रूपये भेजता है तो लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान उसका नाम और वो कितने रूपये भेज रहा है इसका मैसेज भी Special तरीके से Show होता है और इसे सभी लोग देख सकते है.
तो दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएँगे कि यूट्यूब पर सुपरचैट क्या होती है और कैसे आप इससे कमाई कर सकते है .
Youtube Channel पर Super chat को Enable कैसे करे ?
दोस्तों यदि आप भी अपने Youtube channel पर सुपर chat को enable या लागु करना चाहते है , तो मैं बहुत ही सिंपल तरीके से यह आपको बताने जा रहा हूँ .
Super चैट से आपका चैनल बिना Advertisement से भी पैसे कमा सकता है .
Super Chat में money कौन देता है ?
दोस्तों जब कोई channel Live Streaming करता है तो बहुत से fans उसे लाइव देखते है और यदि कोई आपकी बातो से Impress होकर आपको गिफ्ट देना चाहे तो वो Super Chat के द्वारा आपको रुपए भेज सकता है तो दुसरे लाइव कमेंट्स में हाईलाइट होता है ,इससे Live Streaming वाले को मनी प्राप्त हो जाती है और Super चैट भेजने वाले का भी चैनल Highlight हो जाता है , इससे Super चैट money भेजेने वाले को नए Subscribers मिल सकते है .
Super Chat को पाने की क्या कंडीशन है ?
सबसे पहले आपका चैनल उन शर्तो को पूरा करना चाहिए जिससे कि आपके Youtube channel पर सुपर chat का आप्शन आ सके . और वो शर्ते है :-
* आपके चैनल पर Live Streaming On होनी चाहिए .
* आपके चैनल पर 1000 subscribers होना चाहिए.
* आपका चैनल Monetize होना चाहिए.
* आपके channel पर किसी भी तरह की कोई copyright या community guideline strike नही होनी चाहिए .
* आपकी उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए , साथ ही आपकी Country में सुपर चैट का फीचर available होना चाहिए . अच्छी बात यह है कि India में यह सुपर चैट का फीचर available है .
दोस्तों यदि यह सभी Criteria आपका चैनल पूरा कर लेता है तो आपके Youtube channel पर Super Chat का option शुरू हो जायेगा .
इसके लिए फिर आप यह काम करे :-
* अपने मोबाइल या कंप्यूटर के Browser में सबसे पहले Youtube Studio को खोले .
* फिर अपने Monetize के section पर क्लिक करे .
* photo के अनुसार आपको Super Chat का option दिखेंगा , जिसे आपको Click करके Enable करना है .
* आपके सामने एक पेज open होगा उसे scroll कीजिए और इसमे दिख रहे फॉर्म को भरे . इस फॉर्म में आपसे आपका पूरा
नाम , Email Id , और आपकी कंपनी के बारे में पूछा जायेगा . फिर पुरे agreement को पढ़े
और सही जानकारी देकर checkbox को select करे और accept पर click करे.
इस तरह से आप Superchat को अपने Youtube Channel पर लागु कर सकते है .
Youtube Super Sticker Kya Hai
दोस्तों अब जानते है कि Youtube super Sticker क्या होता है . Youtube ने super Sticker उन लोगो के लिए लांच किया है जो अपनेcommnets को स्पेशल तरीके से और अच्छे ग्राफिक की मदद से दिखाना चाहे
. कुल मिलाकर ऐसे कमेंट्स VIP comments होते है जो दुसरे कमेंट्स से अलग दिखाई देते है और Top पर आते है .
यह super Sticker का फीचर Youtube पर fans को खरीदना होता है .
कैसे ख़रीदे Youtube पर Super Sticker ?
इसके लिए आपको किसी चैनल के live स्ट्रीमिंग वाले विडियो पर जाना होगा जो अभी लाइव चल रहा है .
अब सभी लाइव कमेंट्स के निचे आपको Emoji के icon के पास $ का sign दिख रहा होगा , उस पर क्लीक करे .
इस पर माउस लाते ही दिखेगा की Show Your Support .
इसे click करने के बाद दोनों आप्शन दिखाई देंगे ....
Super Sticker
Super Chat
इमसे आप 20 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक एक बार में पैसे भेज सकते है .
Conclusion :
Dosto Aapne Es Article Me sikha ki kis trah Youtube Channel par Super chat Aur Super Sticker se Earning Ki ja sakti hai . Kaise Super chat Aur Super Sticker koi viewer Purchase Kar sakta hai . Super Chat aur Super Sticker se Kya Fayada hota hai .
आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा और इसमे सुपर चैट और सुपर स्टीकर के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी .
Post a Comment