Youtube Video का Watch Time कैसे बढ़ाये
हर दिन Youtube पहले से ज्यादा Popular होता जा रहा है और हर दिनों हजारो लोग Youtube पर अपने नए नए चैनल बना रहे है जिससे Creators के बीच काफी Competition बढ़ गया है . हर Youtube Creator यही चाहता है कि उसके वीडियोस पर बहुत सारे view आये और लोग उसके विडियो को पुरे इंटरेस्ट के साथ पूरा देखे .
यूट्यूब के अनुसार जिस विडियो का वाच टाइम जितना ज्यादा होता है उसका रिवनयू भी उठना ही बढ़ता है , साथ ही आपके दर्शक आपके चैनल पर एंगेज ज्यादा रहते है तो आपके चैनल के छा जाने की तरफ ईशारा करता है .
साथ ही यूट्यूब की एल्गो यह भी देखती है कि यदि विडियो का वाच टाइम ज्यादा है तो उस विडियो में दम है और फिर यूट्यूब खुद उसको बहुत से लोगो को रीकमंड करता है .
क्या होता है Youtube Watch Time ?
Youtube Watch Time किसी कहते है ? Youtube में किसी चैनल का Watch time वो Total समय होता है जितनी देर तक लोग उस चैनल के विडियो को देखते है . इसे Audience Retention के रूप में भी जाना जाता है .
लोगो ने कितने घंटे आपके Youtube Channel के सभी विडियो को देखने में बिताये , वही वाच टाइम कहलाता है .
कैसे निकलाते है Youtube Watch Time ?
उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके चैनल पर 2 विडियो है जो 5 मिनिट और 10 मिनट के है
पहला विडियो :- 5000 लोगो ने देखा और average Time था 3 मिनिट का
दूसरा विडियो :- 70,000 लोगो ने देखा और average Time था 8 मिनिट का .
अब मैं आपसे पुछु की ऊपर वाले चैनल के दोनों विडियो पर टोटल Watch Time कितना हुआ ?
चलिए अब मैं बता देता हूँ .
पहले विडियो का वाच टाइम : - 5000 * 3 = 15,000 Minutes
दुसरे विडियो का वाच टाइम :- 70,000 * 8 = 56,0000 Minutes
Total Video Watchtime = 15,000 Minutes + 56,0000 Minutes
= 575000 Minutes
अब इसे घंटे (Hours ) में बदलेंगे तो 575000 Minutes / 60 = 9583 Hours
विडियो का Watch Time बढ़ाने के टिप्स
1 ) अच्छे विषयो पर विडियो बनाये
सबसे पहले आपको अच्छे से Research करना है कि लोगो को क्या पसंद है और वे कौनसे विडियो देखना चाहते है . आपको उनके interest के अनुसार ही विडियो बनाना है जिससे की वे आपके विडियो देखना शुरू कर दे और शेयर भी करे . इससे आपके चैनल के सभी विडियो अच्छे से Views पाएंगे और आपको अच्छा Watch Time मिलेगा .
2) विडियो और ऑडियो Quality रखे शानदार
एक अच्छी users Engagment के लिए जरुरी है कि लोग आपके विडियो को पूरा देखे और इसमे सबसे बड़ा रोल होता है कि आपकी विडियो और ऑडियो की Quality शानदार रहे . इसके लिए आप अच्छे Graphic और अच्छी HD Qualilty के विडियो बनाये और उसमे शानदार Voice और Background म्यूजिक का प्रयोग करे . जब लोगो को विडियो देखने में मजा आता है तो वे पूरा विडियो देखते है और इससे बहुत अच्छा Watch टाइम मिलता है .
3) Playlist बनाकर विडियो को separate करे
Playlist बनाना बहुत जरुरी है क्योकि इससे 100% watch टाइम बढ़ता ही है . Playlist बनाने से आपके चैनल के विडियो एक के बाद एक प्ले होना शुरू हो जाते है . Playlist के एक विडियो से आने वाला Viewer हो सकता है आपके सभी विडियो को watch कर ले . यदि आपको प्लेलिस्ट से जुडी जानकारी विस्तार से चाहिए तो
पढ़े : - Youtube पर Playlist क्या होती है और कैसे बनाये
4) विडियो के End में Video Cards काम में ले :
दोस्तों Youtube में यह एक Useful Feature होता है जिससे आप Viewer को चैनल के दुसरे विडियो भी दिखा सकते है . इसे विडियो कार्ड कहा जाता है . जो आप अपने हर विडियो के लास्ट में लगा सकते है .
जब Viewer आपका कोई विडियो देखता है तो उस विडियो के End में आप दुसरे विडियो के लिंक show शेयर करके उसे अपने दुसरे विडियो पर ले जा सकते हो . इससे आप समझ ही गये होंगे कि जबरदस्त रूप से चैनल पर वाच टाइम बढ़ता है .
5) Attractive Thumbnail लगाये :
विडियो पर वाच टाइम बढ़ाने के लिए सबसे पहला कदम है की लोग विडियो को खोल कर तो देखे और इसमे विडियो का टाइटल , सब्जेक्ट और Thumbnail सबसे अहम् role अदा करते है . Acchi Thumbnail लोगो को Attract करती है इससे लोग विडियो पर जरुर क्लिक करते है इससे Video का CTR ( Click Through Rate ) बढ़ता है और इससे Watch टाइम भी ग्रो करता है .
आपको Youtube Studio में जाकर यह देखना चाहिए की किस विडियो पर CTR अच्छा आ रहा है , और फिर उस विडियो पर लगे Thumbnail की तरह अपनी Thumbnail बनानी चाहिए .
6) Most Popular Video के Subject पर और विडियो बनाये :-
दोस्तों Youtube की Algorithm ऐसी बनाई गयी है कि वो आपके चैनल के सबसे popular विडियो से जुड़े दुसरे विडियो को भी ज्यादा से ज्यादा Reach Provide करती है . इसलिए आपको अपने Popular Video के मिलते जुलते Subject पर बहुत सारे विडियो बनाने चाहिए क्योकि ऐसे विडियो को भी Youtube आपके पुराने Viewers को suggest जरुर करता है .
इससे आपके चैनल का Watch Time जरुर बढ़ता है .
पढ़े : - Youtube Shorts Kya Hai और इसके फायदे
7) Community Tab में विडियो लिंक शेयर करे
दोस्तों जब आपके चैनल पर बहुत सारे subscribers हो जाते है तो आपको Youtube Reward के रूप में Community Tab देता है . जिससे आप विडियो लिंक , फोटो या poll शेयर कर सकते है . इससे आपके चैनल पर engagement बढती है और इसके साथ ही Watch Time भी बढ़ता है .
नोट :- नए नियम से जब आपके चैनल पर 500 से ज्यादा subscribers हो जाते है तब आपको Community Tab मिल जाती है .
8) Youtube Story लगाये :-
बहुत सारे Youtubers अपने नए और पुराने विडियो में Engagement बढ़ाने के लिए Youtube Story का भी सहारा लेते है . Facbook , Instagram की तरह Youtube ने Story Feature कुछ साल पहले launch किया है . जो Viewers आपके विडियो मिस कर जाते है , उन्हें वो विडियो लिंक स्टोरी के माध्यम से मिलते है और फिर इस Youtube Story Feature से आपके विडियो पर अच्छे व्यूज आने के चांस बढ़ जाते है .
9 ) सोशल मीडिया पर शेयर करे :-
दोस्तों किसी भी विडियो का यदि बहुत अच्छा Watch Time बढ़ाना है तो उसे Different Social Networking Websites पर शेयर करना जरुरी है जिससे कि अलग अलग Platform से लोग आपके Youtube चैनल के विडियो को देखे . इससे आपको defiantly बहुत अच्छा Watch Time मिलेगा .
10) Website या ब्लॉग बनाकर विडियो को जोड़े
दोस्तों अपने Youtube Videos का Watch Time बढ़ाने के लिए एक trick है की आप अपने चैनल से जुड़ा एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाये और उस पर सभी से जुड़े विडियो पोस्ट करे . इससे google Search से भी आपको Traffic मिलेगा .
11 ) नियमति रूप से Video अपलोड करे :
सबसे जरुरी है की आप अपने Youtube Channel की Engagement गिरने ना दे , इसके लिए आप हमेशा विडियो अपलोड करते रहे जिससे आपके Viewers आपके Channel से जुड़े रहे . इससे बहुत तेजी से watch time बढ़ता है .
क्यों होता है Youtube पर Watch Time जरुरी :-
दोस्तों यदि आप Youtuber है तो आप अच्छे से जानते होंगे की हर व्यक्ति चाहता है कि उसका Youtube Channel Monetize हो और वे उससे पैसे कमाए .
१) अब किसी चैनल को Monetize करने के लिए youtube की जरुरी शर्तो में से एक है की आपका चैनल 4000 घंटे का Watch Time Complete करे .
यही कारण है की Youtube पर Watch Time पूरा होना बहुत जरुरी है .
अब इसका दूसरा कारण भी समझते है .
२ ) जितना वाच टाइम उतनी कमाई :- दोस्तों Youtube पर विडियो की Length के आधार पर Ads शो होते है . यदि आपका विडियो 3 मिनिट तक का है तो उसपर एक बार Ads दिखेगे ,
और यदि आपका विडियो 15 मिनिट से बढ़ा है तो ads 2 बार दिखेंगे .
इसलिए बड़े विडियो पर वाच टाइम ज्यादा आने से Ads Revenue से ज्यादा कमाई आने के चांस बढ़ जाते है
३ ) Youtube Algorithm को goodwill भेजता है Watch Time :- यदि कोई विडियो अच्छा watch टाइम प्राप्त कर रहा है तो Youtube Algorithm को वो एक सिंगनल भेजता है कि विडियो में दम है और यह लोगो का दिल जीत रहा है . इससे Youtube इस विडियो को बहुत ज्यादा Suggest करना शुरू कर देता है . इससे आपके चैनल पर Subscribers बढ़ते है .
दोस्तों इस तरह आपने पुरे विस्तार से पढ़ा कि कैसे और किन तरीको से आप अपने Youtube channel के videos का Watch Time बढ़ा सकते है . इसके लिए आपको कौन कौन सी Tips का ध्यान रखना चाहिए . साथ ही हमने बताया की किसी चैनल का Watch Time कैसे निकालते है . Watch टाइम का क्या role होता है एक अच्छे चैनल के लिए .
तो Guys , उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपके बहुत से सवालो के जवाब देने में सहायक रही होगी . मैं इस पोस्ट को Future में भी Update करता रहूँगा जिससे की टाइम के हिसाब से आपको इससे जुडी लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे . आप चाहे तो इस पोस्ट को Bookmark कर लीजिये या इसके लिंक को Save कर सकते है .
और यदि आपको यह पोस्ट आपके दोस्तों के लिए भी फायदेमंद लग रही हो तो इसे पोस्ट को सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook , Twitter , Instagram पर जरुर शेयर कीजियेगा .
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा ? और यदि आपके कोई प्रशन है तो आप Comment Box में कमेंट करके पूछ सकते है .
Post a Comment