Kaise Le Car Loan in Hindi - कार लोन की हिंदी जानकारी
अपनी कार हो ... यह सपना हर किसी का होता है पर इस सपने को पूरा करने के लिए कार की कीमत के बराबर पैसा बहुत कम लोगो के पास ही होता है . ऐसे में वो कार लोन लेकर अपने सपनो को पूरा कर सकते है और अपनी कार खरीद सकते है . इससे परिवार सहित आरामदायक तरीके से यात्रा कर सकते है .
बैंक और दूसरी फाइनेंस संस्थान आपकी जरूरतों का ध्यान रखती है और उस लिहाज से मोटे खर्चे से आने वाली चीजो पर लोन सुविधा देती है . इन्ही मोटे खर्चो में से एक होता है कार लोन ..
क्या होता है कार लोन /What is Car Loan
जब कोई व्यक्ति कार की सम्पूर्ण रकम देने में असमर्थ हो तो बाहरी वित्तरीय संस्थानों जैसे की बैंक या फाइनेंस कंपनियों में Car Loan के लिए Apply कर जरुरी रकम ले सकता है और अपनी कार खरीद सकता है . उसके बाद उसे उस रकम पर तय ब्याज के साथ हर माह EMI अपने बैंक अकाउंट से चुकानी पड़ती है .
पढ़े : EMI क्या होती है और EMI की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
पढ़े :- Personal Loan Kaise Le In Hindi - पर्सनल लोन से जुड़ी जरुरी जानकारी
कार लोन के जरुरी कागजात :
कार को फाइनेंस करवाने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जैसे की
- पहचान पत्र (Identification Card ) : आधार कार्ड , PAN Card , Passport , Driving License Etc
- Address Proof : Passport , Aadhar Card , Voter ID Card , Electricity Bill Etc
- Income Tax Return की फोटोकॉपी
- पिछले 3 माह की सैलेरी स्लिप या पुराने 6 महीने का बैंक Statements.
- अच्छे सिबिल स्कोर (CIBIL Score ) का प्रमाण पत्र .
- कार के कागजात
- आपको पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- साथ ही कुछ Loan पास करने वाली कंपनियों को कार के Insurance Paper और आपका Driving License की फोटोकॉपी की भी जरुरत होती है .
कार लोन कौन ले सकता है ?
कार लोन उसी व्यक्ति को मिल सकता है जो निचे दी गयी बातो पर खरा उतरता हो .
जैसे कि
-आप अच्छी कंपनी (प्राइवेट या सरकारी ) में लम्बे समय से कार्यरत हो और आपकी सैलरी भी अच्छी खासी हो .
- आप एक संपन्न व्यापारी हो .
- आप कार की किस्ते चुकाने में समर्थ हो .
कार लोन की ब्याज दर क्या होती है ?
दोस्तों हर कोई यही चाहता है कि वो जो कार Finance करवा रहा है उस पर कम से कम ब्याज दर देनी पड़े और इसके लिए वो अलग अलग बैंक और वित्तरीय संस्थान से ब्याज दर की जानकारी लेता है .
आपको बता दूँ कि अलग अलग बैंक में कार लोन को लेकर अलग अलग ब्याज दर निर्धारित की गयी है . कोई बैंक कम ब्याज दर पर कार लोन देती है तो कोई ज्यादा दर पर .
अमूमन यह ब्याज दर नयी कार पर 7 .1 -10.75 फीसदी तक है वही पुरानी कार पर ब्याज दर ज्यादा हो जाती है जो है 12.50 -17.50 तक.
इसके साथ यह भी निर्भर करता है कि आप Loan Amount कितने समय तक ले रहे है और EMI की रकम कितने रुपए की है .
साथ ही ब्याज दर आपके वित्तरीय कंडीशन पर निर्भर करती है . साथी आपका CREDIT Score कितना है , आपकी सैलेरी या व्यवसाय की आमदनी कितनी है . आप कितने Capable है Car Loan चुकाने में . इन सभी बातो पर आप की ब्याज दर निर्भर करती है .
कार लोन किस तरह का होता है
दोस्तों जैसा की मैंने पहले के आर्टिकल में आपको बताया था कि लोन के दो प्रकार होते है . एक सिक्योर लोन (Secure Loan) और दूसरा अनसिक्योर लोन (Un Secure Loan ) . चुकी कार लोन लेने वाले को कार से जुड़े मालिकाना कागजात लोन देने वाली संस्थान को देने होते है और उसके बाद ही कार लोन पास किया जाता है . इसलिए इसे सिक्योर लोन की केटेगरी में रखा गया है .
पढ़े :- Gold Loan Kaise Le और गोल्ड लोन से जुड़ी जरुरी बाते
कार लोन लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते :
१. कार लोन लेने से पहले अच्छे से अपनी रिसर्च कर ले कि आपको कौनसी बैंक न्यूनतम ब्याज दरो पर कार फाइनेंस की सुविधा दे रही है .
२. दोस्तों कार लोन तभी ले जब आप बिना की दिक्कत के उसकी किस्ते चुकाने में समर्थ हो अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है .
३. जहाँ तक हो सके Down Payment ज्यादा से ज्यादा रखे और EMI कम से कम जिससे की आपको कम ब्याज दर पर Car Loan मिले .
४. कार जिस व्यक्ति के नाम से खरीदी गयी उसे आयकर विभाग में किसी छुट का दावा नही मिलता है .
पढ़े :- Net Banking (नेट बैंकिंग ) क्या होती है , जाने इसके फायदे
Conclusion
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल Car Loan In Hindi पढने के बाद आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की कार लोन क्या होता है और इसे लेने की प्रक्रिया में किन बातो का ध्यान रखना होता है . Car Loan के लिए जरुरी Documents कौनसे होते है .
फिर भी यदि आपको कोई सवाल रह जाते है तो आप हमें कमेंट करके पूछे सकते है , मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब दे सकू .
यदि पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने जरुरतमंद दोस्तों के साथ जरुर सहरे कीजिये जिससे की वो भी Car Loan Process को अच्छे से समझ सके .
Post a Comment