क्या होता है सिबिल स्कोर -क्रेडिट स्कोर , कैसे निकाले इसे  

क्या दोस्तों आपने सुन रखा है कि CIBIL (सिबिल ) क्या होता है ? CIBIL का हमारी लाइफ में कितना महत्व है और अच्छी CIBIL (सिबिल ) के क्या फायदे होते है . यदि आपको इसके बारे में विस्तार से नही पता तो डोंट वर्री . 

आज की यह पोस्ट आपको बताएगी कि अच्छी सिबिल क्या होती है और आप अपने  CIBIL Score को कैसे बढ़ा सकते है ? 

Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ? 

CIBIL jankari in Hindi


तो ज्यादा समय ना गंवाते हुए शुरू करते है आज का Article - What is  Credit Score (CIBIL) in Hindi

CIBIL किस कहते है ? 

दोस्तों CIBIL का अच्छा संबध आपके फाइनेंसियल दायित्व से है . यह बताता की आप फाइनेंसियल रूप से कितने जिम्मेदार है . आपकी यह जिम्मेदारी आपके सिबिल स्कोर के माध्यम से दिखती है . यदि आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप पैसो की लेन देन में जिम्मेदार नागरिक है . और यदि  सिबिल स्कोर ख़राब है तो आप मनी ले मामले में गैर जिम्मेदार है . 

CIBIL Score का दूसरा नाम Credit Score भी होता है जो 3 अंको की डिजिट होती है . इसकी रेंज 300 से शुरू होकर 900 तक होती है . जिस व्यक्ति का CIBIL Score अच्छा होता है उसके  Credit Score ज्यादा होती है जबकि खराब CIBIL Score वाले व्यक्ति का Credit Score कम होता है . 

फोन में आई एम ई आई नंबर कैसे निकाले 

क्यों बनाया गया है   CIBIL Score ? 

दोस्तों किसी के मन को देखा नही जा सकता पर वो फाइनेंसियल रूप से कितना मजबूत हूँ , उसने आज तक कितने लोन लिए और किस तरह चुकाए है , EMI समय पर भरी या नही , बैंक अकाउंट कैसा है , Cheque बाउंस हुए या नही , क्या यह लोन चूका पाने में सक्षम है या नही . इन सभी बातो पर किसी व्यक्ति का CIBIL Score बनता है . यह  CIBIL Score ही फाइनेंसियल संस्थानों और बैंक को आपकी वितरिय छवि दिखाती है . यदि CIBIL Score  अच्छा होता है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है वो भी ज्यादा अमाउंट का पर यदि  CIBIL ख़राब हो तो छोटे से लोन में भी दिक्कत आ जाती है . 

कैसे चेक करे अपना CIBIL Score ? 

दोस्तों जब आप किसी लोन के लिए बैंक या फिर  गैर वित्तरीय संस्थान NBFC में  अप्लाई करते है तो सबसे पहले आपका CIBIL स्कोर माँगा जाता है . पर यह सिबिल स्कोर आपको कैसे पता होगा . तो दोस्तों अपने सिबिल स्कोर का पता लगाने के लिए आपको सिबिल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.cibil.com पर जाना होगा . 

इसके बाद आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपना CIBIL SCORE प्राप्त कर सकते है . इसके लिए आपको 550 रुपए देकर 1 महीने का एक प्लान चुनना होगा . 
इसके बाद आपको ऑनलाइन एक डॉक्यूमेंट में आपकी सम्पूर्ण CIBIL की जानकारी मिल जाती है जिसका प्रिंटआउट आप ले सकते है . 

UPI ID क्या  होती है ? इसे कैसे बनाये || UPI ID से जुड़ी सभी जरुरी बाते 

कैसे बढाये अपना CIBIL Score

kaise badhaye apna CIBIL Score in hindi


दोस्तों यदि आप जिम्मेदारी से अपनी टाइम तो टाइम EMI चुकाते रहेंगे समय पर अपना लोन की किस्त देते रहेंगे कभी किसी जुर्माने से नही गुजरेंगे तो इन सभी बातो से आपकी फाइनेंसियल जिम्मेदारी दिखेगी जो सीधे आपके  CIBIL स्कोर को बढाती है . तो चलिए विस्तार से जानते है कि अपनी सिबिल को कैसे बढाया जा सकता है . 

(a) समय पर EMI का भुगतान करे  :- 

यदि आप कोई वस्तु EMI के माध्यम से खरीदते है तो हर महीने सही समय पर उसका भुगतान करे इससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है जो  CIBIL स्कोर से जुड़ा होता है . यदि आप सही समय पर EMI नही भरते है तो पेनल्टी तो लगती ही है साथ ही आपका CIBIL Score भी गिर जाता है . ऐसे केस में आप डिफाल्टर बन जाते है . 

इसलिए जरुरी है कि EMI से पेमेंट टाइम तो टाइम करे

(b) लोन किस्त समय से देते रहे 

दोस्तों हमेशा लोन अपनी कैपेसिटी और आमदनी के अनुसार ले . कई बार हम बड़ा लोन ले लेते है और उसे समय पर चुकाने में असमर्थ हो जाते है जिसके कारण हमारी छवि बिगड़ जाती है और इससे ही हमारा CIBIL Score Down हो जाता है . इसलिए लोन को लेकर उसे सही समय पर सही तरह से चूका कर हम अपना  CIBIL Score बढ़ा सकते है . 

(c) क्रेडिट कार्ड से खरीदारी का समय पर करे भुगतान 

दोस्तों CIBIL Score में क्रेडिट कार्ड का भी अहम रोल है . यदि आप क्रेडिट कार्ड होल्डर है और इसके द्वारा खरीददारी करते है और अपनी तय समय सीमा में वो पैसे समय पर चूका देते है तो इससे आपका Credit Score बढ़ता है .  साथ ही ध्यान रखे की आपकी जो क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट है उसका आप 30% ही काम में ले . ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है . 

मान लीजिये आपके पास 1 लाख रुपए सीमा तक  का क्रेडिट कार्ड है तो आप कभी भी इसका पूरा उपयोग ना करे बाकि सिर्फ 30 हजार तक की उधारी सामान ख़रीदे . 

(d) समय समय पर जांचते रहे CIBIL 

हमारी कोशिश रहनी चाहिए की हमें पता हो की हमारा Latest CIBIL स्कोर कितना चल रहा है . यदि आपका  सिबिल स्कोर अच्छा है तो उस गिरने ना दे और यदि यह बहुत डाउन है तो उपरोक्त बातो का (CIBIL Score Ko Accha Karne Ki Bato Ka ) पालन कर इसे अच्छा करे . 
सिबिल स्कोर कभी फिक्स नही होता यह हमारी मुद्रा की लेन देने और दायित्व पर निर्भर करता है . 

पढ़े :  Personal Loan क्या होता है और इसे  कैसे ले ? 

पढ़े : क्‍वांट फंड (Quant Fund ) क्या होता है , क्यों यह तेजी से बढ़ रहा है ? 

Conclusion : 

आपने क्या सिखा ? तो इस तरह आज के इस Article में हमने सिखा कि CIBIL क्या होता है . CIBIL स्कोर कैसे निकाल सकते है . सिबिल स्कोर अच्छा होने के क्या फायदे होते है . साथ ही हमने जाना की आप कैसे अपने CIBIL Score को बढ़ा सकते है . 

आशा करता हूँ की सिबिल स्कोर क्रेडिट स्कोर से जुडी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा  . 

पढ़े : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी (PMSBY)

पढ़े : क्या है PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) 

















Post a Comment

Previous Post Next Post