दोस्तों इससे पहले के आर्टिकल में हमने बताया था कि क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBJ) .

अब इस लेख में हम जानेंगे कि PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) क्या है और यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से कैसे अलग है . कैसे यह गरीब लोगो के बहुत फायदेमंद बीमा योजना है . 

Kya hai PMJJBY hindi me

PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) 

इस योजना की शुरुआत भी सन 2015 में की गयी थी जिसका लक्ष्य था कि किसी अनहोनी पर जब किसी परिवार के मुखिया या कमाने वाले की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाये या फिर वो विकलांग हो जाये और तब उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाये  . 

इसी कारण भारत सरकार ने विशेषकर गरीब और ग्रामीण वर्ग के लोगो के लिए 2 मुख्य बीमा प्लान शुरू किये है जिसमे नाममात्र का सालाना प्रीमियम लगता है , पर इसके फायदे बहुत सारे है . 

पढ़े :- Aadhar Card In Hindi - आधार कार्ड कैसे बनवाए 

पढ़े :- PAN Card in Hindi - पेन कार्ड कैसे बनवाए 

क्या है  PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) 

यह एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसका रीन्यू आपको हर साल कराना पड़ता है . इसमे शामिल होने के बाद आपको सालाना 330 रुपए का प्रीमियम अपने बैंक खाते से कटवाना पड़ता है . यदि किसी कारण से घर के मुखिया की मृत्यु हो जाती है या विकलांगता आती है तो इस योजना के तहत उसके परिवार को आर्थिक लाभ दिया जाता है .

PMJJBY में नामांकन  के लिए जरुरी बाते 

pradhan mantri jeevan jyoti beema yojna

दोस्तों यदि आप भी अपने नाम से इस योजना में शामिल होना चाहते है तो कुछ जरुरी बाते ध्यान में रखे .  

* उम्र :- इस इंश्योरेंस प्लान को लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से लेकर 50 वर्ष तक होनी चाहिए . 

* बैंक खाता :- इस इंश्योरेंस प्लान को लेने के लिए व्यक्ति का खुद का कोई बैंक सेविंग अकाउंट होना चाहिए जिसमे यह योजना शुरू हो . साथ ही ऑटो मोड पर हर साल इस  PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) का प्रीमियम कटना चाहिए . 

* हर साल इस पालिसी को Renew कराना जरुरी है जिसमे 330 रुपए का सालाना प्रीमियम भरना पड़ता है . यह बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाता है बस आपको बैंक अकाउंट में इस पालिसी के Renew के लिए  ऑटो मोड को इनेबल कराना पड़ता है .  

पढ़े : पोस्ट ऑफिस में बचत खाता कैसे खोले ? - How to Open Account in Post Office 

पढ़े : Voter ID Card क्या होता है और इसे कैसे बनवाए ? 

कैसे करे क्लेम :- 

यदि बीमाधारी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसका परिवार  PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) में तय बीमा राशी को प्राप्त कर सकता है . इसके लिए उसे पालिसीधारक के बैंक में जाकर जीवन बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज स्लिप लेकर भरनी होगी . 

इसके साथ पालिसीधारक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र और कैंसिल चेक की कॉपी जमा करानी होगी . 

बैंक फिर वेरिफिकेशन करके उक्त  क्लेम पास कर देगा . यह मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए प्राप्त होते है .

पढ़े : बीमा (Insurance ) क्या है और इसके कितने प्रकार है   

पोस्ट का सार :-

 PMJJBY एक सरकारी Insurance प्लान भारत के गरीब और मजदूरो के परिवार के लिए जिसमे परिवार के कमाने वाले सदस्य को इस योजना से जोड़ना होता है . इस योजना से जुड़ने के लिए उस लाभार्थी का बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए साथ ही उसे इस योजना के तहत खुद को नामांकित कराना होगा . फिर हर साल उसके बैंक अकाउंट से 330 रुपए  सालाना प्रीमियम कटता रहेगा . 

जब तक वो इस योजना से जुड़ा हुआ होगा तब यदि अकस्मात उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलेंगे या फिर उस व्यक्ति के विकलांगता आती है तो उसके परिवार को 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी जिससे कि उसके परिवार के आर्थिक हालात में कुछ सुधार लाया जा सके . 

PMJJBY योजना से जुड़े कुछ सवाल जवाब 

प्रश्न 1 . PMJJBY में खुद को कैसे जोड़े  ? 

उत्तर 1.  इसके लिए आपका एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए , साथ ही आप सुनिश्चित करे की बैंक के द्वारा यह PMJJBY की योजना आपके खाते के साथ जुडी हुई है या नही , यदि नही है तो आप बैंक में एक एप्लीकेशन देकर इसे एक्टिव करा सकते है . 


प्रश्न 2 . इसमे कौन शामिल हो सकता है . 

उत्तर 2.  इसमे वे शामिल हो सकते है जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष हो और जो पैसा कमाते है . 

प्रश्न 3 . इस योजना में रजिस्टर होने का प्रीमियम कितना है ? 

उत्तर 3.  इस योजना के लिए आपको हर साल सालाना 330 रुपए का प्रीमियम बैंक अकाउंट से कटवाना होता है . यह प्रीमियम हर साल 31 मई के आस पास कट जाती है . 1 जून से लेकर 31 मई तक इसकी सालाना अवधि होती है . 

प्रश्न 4 . PMJJBY का क्लेम कितना है ? 

उत्तर 4.  इसमे दो तरह के क्लेम है एक पालिसीधारक की मृत्यु पर मिलता है और दूसरा क्लेम पालिसीधारक के विकलांग होने पर मिलता है . मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उसके परिवार को की जाती है जबकि विकलांगता आने पर 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उसके परिवार को की जाती है . 

Conclusion : 

तो यह था दोस्तों , हमारा आज का आर्टिकल  PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) के बारे में जिसमे हमने बताया कि कैसे PMJJBY में शामिल होने के लिए आवेदन किया जा सकता है . इस PMJJBY पॉलिसी के क्या लाभ है और इसमे कितने रुपए सालाना देने पड़ते है . 

तो आपने हिंदी में  जाना की आखिर PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ) क्या होती है . इस योजना से जुड़ने के लिए आपको क्या करना होगा . PMJJBY में अप्लाई करने के लिए क्या Criteria है और इसका क्लेम कैसे पास किया जाता है . 

आशा करता हूँ कि Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi  से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी आपको मिल गयी होगी , इर भी यदि आपके कोई सवाल बाकि रह गये है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है . 

आशा करता हूँ कि इस Article के माध्यम से आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

Post a Comment

Previous Post Next Post