Voter Id Kaise Banaye In Hindi 

वोटरकार्ड या फिर कहे मतदाता प्रमाण पत्र के बारे में आप जानते होंगे जो की चुनाव में वोट देने का आपको अधिकार देता है . यह कार्ड तभी बनता है जब आप भारत के नागरिक हो और आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो गयी हो यानी की आप वयस्क हो गये हो . भारत एक लोकतान्त्रिक देश है और यहा केंद्र और राज्य सरकार को जनता अपने वोट से ही चुनती है .

Kya Hai Voter ID Card in Hindi

आज की हमारी पोस्ट वोटरकार्ड (Voter Id Card ) से ही जुड़ी हुई है जिसमे हम बताएँगे कि कैसे आप अपना वोटरकार्ड (Voter ID Card ) बनवा सकते है और इसके लिए किन किन बातो का होना जरुरी है . साथ ही वोटरकार्ड बनाते समय फार्म 6 क्या होता है और इसे कैसे भरे .

तो बिना देरी करते हुए शुरू करते है आज का Article - What is Voter ID Card in Hindi - मतदाता कार्ड कैसे बनवाए .

क्या है वोटर आईडी कार्ड :-

अगर आप भारतीय है तो आपको सरकार द्वारा कुछ जरुरी कार्ड बनाने ही चाहिए . यह आपका अधिकार भी है और दायित्व भी . यह आपकी एक भारतीय होने की पहचान भी है . इन महत्वपूर्ण दस्तावेजो में मुख्य है आधार कार्ड (Aadhar Card ) , Voter Id card , Pen Card , Driving Licence , Rashan Card आदि .

यदि आप इसमे  वोटर कार्ड नही बनवायेंगे तो आप चुनाव में वोट नही डाल पाएंगे . यह वोटर कार्ड ही है जिसके द्वारा आप चुनाव में वोट डालने का अधिकार रखते है .

आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो मतदाता कार्ड को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते है जैसी की Voter Card Kya Hota hai , Voter Card Kaise Banaye Jate hai . Voter Card Kyo Jaruri hota hai .

ऐसे सवालों के जवाब देने के लिए हम यह पोस्ट लेकर आये है जिससे की उनकी मदद हो सके और वे आसानी से अपना वोटर कार्ड बनवा सके  .

Kaise Banwaye Voter ID Card

वोटर ID Card के लिए पात्रता / Eligibility for Voter id card

चलिए अब जानते है की वोटर आईडी  कार्ड बनवाने के लिए कौनसी बाते होना जरुरी है. 
- सबसे पहले आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा हो यानी की वो वयस्क हो . 
- आवेदक ने इससे पहले कोई वोटर कार्ड नही बनवाया हो .

- कोई व्यक्ति दिवालिया या पागल घोषित नही हुआ हो . 

वोटर कार्ड कैसे बनवाया जा सकता है ?

वोटर कार्ड को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते है . इसके लिए आप ऑनलाइन

या फिर ऑफलाइन आपके पास लग रहे किसी कैंप में जाकर भी वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है .

वोटर ID Card के लिए जरुरी दस्तावेज 

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कुछ महतवपूर्ण डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है . आइये जानते है कि वो दस्तावेज कौनसे है . 

आपके नाम , आयु और पते के सत्यापन के लिए जरुरी कागजात निम्न है :- 

Age Prove Documents :- 

* Birth Certificate ( जन्म प्रमाण पत्र )

* 10th Mark sheet (दसवी बोर्ड की मार्कशीट )

* Aadhar Card (आधार कार्ड )

Address Prove Documents :- 

* Utility Bills (बिजली , पानी का बिल )

* Bank Or Post Office Account Paabook (बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक जिसमे आपका नाम हो )

पढ़े :- क्रिप्टोकरेंसी Crypto Currency क्या होती है, इसमे कैसे निवेश करे  

पढ़े :-  Demate अकाउंट क्या होता है  इसे कैसे खोले और शेयर ख़रीदे ?  

ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनाये :-  

यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरके घर बैठे ही वोटर कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए निचे स्टेप वाइज स्टेप जानकारी दी जा रही है .

- सबसे पहले निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे .

वेबसाइट का लिंक है :- https://www.nvsp.in/

- इसके बाद Apply online for registration of new voter या फिर Enroll for New Voter Card  पर क्लिक करे .

- क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म 6 आ जायेगा . इसी फॉर्म के द्वारा आप New Voter Card के लिए Apply कर सकते है .

- इसके बाद अपनी भाषा चुने .

- फिर फॉर्म में ध्यान से जरुरी बाते डाले जैसे की आपका पूरा नाम , जन्म तिथि , आपका पता , आयु , ईमेल आईडी , फोन नंबर

- जरुरी दस्तावेज जो आपके नाम , उम्र , जन्मतिथि और पता को सत्यापित करते हो को स्कैन करके फॉर्म के Attach करके Upload कर दे .

- साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो को भी स्कैन कर फॉर्म में जरुरी जगह पर लगा दे .

- इसके बाद आपकी Email Id पर एक लिंक आएगा जिसके द्वारा आप अपने Voter Id को ट्रैक कर सकते है या सुका स्टेटस देख सकते है .

- फॉर्म भरने के बाद यह फॉर्म निर्वाचन आयोग में चला जाता है जहा इसका और आपके जरुरी डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होता है . इसमे लगभग 30 दिनों तक का समय लग सकता है .

- इसके बाद वोटर कार्ड बनने के बाद वो कूरियर के द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाता है .

- साथ ही आपका नाम  वोटर्स में शामिल कर दी जाती है .

ऑफलाइन वोटर कार्ड कैसे बनवाए :-

यदि आप ऑफलाइन यानी की किसी दफ्तर में जाकर फॉर्म भरके वोटर कार्ड बनवाना चाहते है तो निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे .

- सबसे पहले अपने राज्य के नजदीकी ऐसे कार्यालय को खोजे जो वोटर कार्ड बनाने में आपकी सहायता करती है . आप चाहे तो किसी साइबर कैफ़े वाले से भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते है. सरकार बीच बीच में स्कूल में भी यह कैम्प लगवाते रहते है . 

- इसके बाद आप वहा कुछ पासपोर्ट साइज़ फोटो और दस्तावेजो की फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों लेकर जाए जिससे की आपके सही नाम , जन्मतिथि और पते की पुष्टि मिलती हो . जैसी की आधार कार्ड , पेन कार्ड , बोर्ड की मार्कशीट , जन्म प्रमाण पत्र आदि .

- उसके बाद आपको फॉर्म 6 लेना है और उसे भरना है . साथ में जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी लगा दे और अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो को फोटो वाली जगह पर लगा दे .

ये सारे कागज आपको कार्यालय में जमा करा देने है जिनका कुछ दिनों में सत्यापन कर वो बता देंगे कि कब और कैसे आपको अपना नया वोटर Id कार्ड मिलेगा .

Conclusion :-

आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट वोटर कार्ड क्या होता है और इसे कैसे बनवाए - What is Voter Id Card in Hindi जरुर पसंद आई होगी , इसके माध्यम से आपने सीखा कि वोटर कार्ड क्यों जरुरी होता है और इसे हम ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे बनवा सकते है .

यदि फिर भी आपके कोई सवाल रह जाते है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से यह पूछ सकते है . 

यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर करे . 

शेयर मार्केट से जुड़ी ये पोस्ट भी आपको पसंद आएगी 

 SENSEX क्या होता है ? Sensex In Hindi

️ म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

 Nifty (निफ्टी ) क्या है और इसके फायदे और निवेश के बारे में जाने

️ NSE और BSE क्या है ? NSE , BSE in Hindi

✍ Upstox से पैसे कैसे कमाए ? 

Post a Comment

Previous Post Next Post