What is Secured and Unsecured Loan in Hindi
दोस्तों आपने लोन के बहुत सारे टाइप के बारे में जरुर सुना होगा जैसे की पर्सनल लोन , हाउसिंग लोन , स्टडी लोन Etc पर क्या आपने सुना है कि वैसे लोन दो तरह के होते है . एक सिक्योर्ड और दूसरा अनसिक्योर्ड .
अब यह सिक्योर्ड (Secured ) और अनसिक्योर्ड (Unsecured ) लोन क्या होते है , इन दोनों में क्या फर्क है . चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से .
दोस्तों जो भी फाइनेंसियल संस्थान लोन की सुविधा देती है और लोन को दो भागो में वर्गीकृत करती है जिसमे एक है सुरक्षित लोन (Secured Loan ) - और दूसरा है असुरक्षित लोन (Unsecured Loan) . जितने भी लोन है वो इन दोनों में से एक केटेगरी में जरुर आते है .
पढ़े :- CIBIL (सिबिल ) स्कोर क्या होता है , इसे कैसे चेक करे और बढ़ाये
पढ़े :- Credit Card Kya Hota hai ? Eske Fayde Aur Nuksan Kya Hai
सिक्योर्ड लोन क्या होता है ?
वो लोन जो किसी वस्तु (एसेट्स ) या किसी गारंटर की गारंटी के बाद दिया जाता है उसे सिक्योर्ड लोन कहा जाता है .
जब तक लोन आप पूरा नही चूका देते तब तक लोन देने वाली संस्थान उस चीज या एसेट्स को अपने पास रखती है . लोन पूरा चुक जाने के बाद ही आपको फिर से वो वस्तु या एसेट्स दे दी जाती है .
ऐसा इसलिए किया जाता है कि जब आप लोन चुकाने में नाकामयाब हो जाये तो लोन देने वाली संस्थान उस Assets से अपनी रकम निकाल सके .
ज्यादातर सिक्योर्ड लोन कार और होम लोन पर दिया जाता है जिसमे ज्यादातर कार और घर से जुड़े कागज Assets के रूप में रखे जाते है .
चूकी यह सिक्योर्ड (Secured ) लोन होता है जिसमे आपको अपने लोन के बराबर या उससे ज्यादा Assets जमा कराने पड़ते है इसलिए इस पर कम ब्याज दर पर पैसा लिया जाता है .
सिक्योर्ड (Secured ) लोन को चुकाने की सीमा अवधि अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में ज्यादा होती है .
सिक्योर्ड (Secured ) लोन में लोन का अमाउंट ज्यादा होता है क्योकि आप इसे अपने किसी Assets के रूप में लेते है .
अनसिक्योर्ड लोन क्या होता है ?
दोस्तों इसे समझना बहुत ही सरल है क्योकि जो लोन सिक्योर्ड (Secured ) नही होता उसे ही अनसिक्योर्ड (Unsecured ) लोन कहा जाता है .
इस तरह के लोन में किसी तरह के एसेट्स (Assets) को जमा कराने की जरुरत नही होती है .
यदि हम इस टाइप के Loan का कमपेयर सिक्योर्ड (Secured ) लोन से करते है तो यह उसकी तुलना में बहुत कम दिया जाता है , साथ ही इसे बहुत ही कम समय में चुकाना पड़ता है .
सिक्योर्ड (Secured ) लोन की तुलना में इस लोन पर ज्यादा ब्याज वसूला जाता है क्योकि यह Unsecured Loan में आता है .
इसने मुख्यतय पर्सनल लोन (Personal Loan ) आता है .
पढ़े - Debit Card Kya hota hai ? Debit Card in hindi
Conclusion
तो इस आर्टिकल (Secured and Unsecured Loan Type In Hindi ) के माध्यम से आपने जाना कि वित्तीय संस्थान किस तरह से दो भागो में लोन को बांटती है जो है सिक्योर्ड (Secured ) और अनसिक्योर्ड (Unsecured ) लोन . ये दोनों लोन कैसे एक दुसरे से अलग है .
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको अच्छे से समझा पाने में सफल रहा होगा जिसका नाम है सिक्योर्ड (Secured ) और अनसिक्योर्ड (Unsecured ) लोन किसे कहते है .
बैंक और फाइनेंस से जुड़ी जरुरी पोस्ट
What is KYC (Know Your Customer ) in hindi
OTP क्या होता है , क्यों यह जरुरी होता है ?
इन्टरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग क्या होती है , इसके फायदे और नुकसान बताये
शेयर मार्केट क्या होता है ? शेयर मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी ले
Post a Comment