UPI Id से जुड़ी हिंदी जानकारी
दोस्तों ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम आने के बाद UPI ID का नाम सबने सुन रखा है . यदि आप फोन पे , गूगल पे , अमेज़न पे या पेटीयम काम में लेते है तो आपने कभी कभी ना कभी UPI (युपीआई आईडी ) जरुर बनाई होगी . तो आखिर यह UPI (युपीआई आईडी ) है क्या ? इसे कैसे बनाते है ? इसके क्या फायदे और विशेषताए है , इसी सन्दर्भ में आज का हमारा Article है :- UPI ID in Hindi - UPI (युपीआई आईडी ) क्या है ?
पढ़े :- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) in Hindi
UPI ID क्या है ?
चलिए अब जानते है कि UPI (युपीआई आईडी ) आखिर होती क्या है . सबसे पहले इसके पुरे नाम की बात करे तो वो है Unified Payment Interface . यानी की वो मनी ट्रांसजेक्सन Net Banking in Hindi का वो तरीका जिसके द्वारा एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट पर पैसा भेजा और मंगाया जा सकता है . यह एक तरह का बैंकिंग सिस्टम है जिसके द्वारा Payment Applications (Banking Apps , Phone Pe , Google pe , Paytm Etc) पर पैसो का लेन देन किया जा सकता है .
जैसे सभी व्यक्तियों के यूनिक मोबाइल नंबर होते है वैसे ही हर अकाउंट का एक यूनिक युपीआई आईडी होती है . उस UPI ID पर यदि आप कोई पेमेंट करते है तो वो सिर्फ उसी अकाउंट में जाता है जिस अकाउंट से वो जुड़ा हुआ है .
पढ़े : क्वांट फंड (Quant Fund ) क्या होता है , क्यों यह तेजी से बढ़ रहा है ?
कैसे बनाये UPI ID या यूपीआई एड्रेस
दोस्तों यदि आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी UPI ID बनानी है तो आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा इसे आसानी से बना सकते है . इसके लिए UPI Mobile Application की जरुरत होती है . साथ ही ध्यान रखे कि आपके बैंक द्वारा UPI सर्विसेज Enable होनी चाहिए .
Step 1. उसके बाद आप अपने बैंक की बैंकिंग App या BHIM App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और फिर इनस्टॉल करे .
Step 2.उसके बाद इस App को Open करे .
Step 3.फिर इसमे वे नंबर डाले जो बैंक अकाउंट में रजिस्टर है .
Step 4. आपको वेरिफिकेशन के लिए एक OTP मिलेगा जो आपको डालना है .
Step 5. उसके बाद अपने बैंक अकाउंट के नंबर और IFSC कोड डाले .
Step 6. उसके बाद आपकी एक वर्चुअल Id बन जाएगी . जिसका आपको MPIN का पासवर्ड सेट करना है . यह पासवर्ड पैसो की लेन देन के समय आपसे पूछा जायेगा .
Step 7. इस तरह से आप अपनी UPI बना सकते है .
नोट : विशेष रूप से यह एड्रेस कुछ इस तरह होता है जैसे आपकानाम@बैंक का नाम या फिर आपका मोबाइलनंबर@बैंककानाम .
कैसे करती है UPI ID काम ?
दोस्तों UPI ID बनाने के बाद आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address ) मिल जाता है जो यूनिक (Unique) होता है . इस एड्रेस को ही आपके बैंक अकाउंट (Bank Account ) से लिंक कर दिया जाता है जिससे आप पैसा निकाल सकते है और भेज सकते है .
हर UPI ID अपने अन्दर आपका बैंक नाम , अकाउंट नंबर , IFSC code रखती है जो किसी दुसरे को दिखाई नही देती है .
UPI Supported Banks list in India -
वैसे तो सभी बड़े बैंक आजकल UPI को सपोर्ट करते है क्योकि बहुत बड़े भाग में लोग ऑनलाइन पैसो का लेन देन अपने फ़ोन से UPI के द्वारा कर रहे है . फिर भी यह लिस्ट निचे दी जा रही है जिसमे आप देख सकते है कि कौनसे बैंक UPI सर्विसेज दे रहे है .
BANK NAME | UPI App Name | UPI HANDLER NAME |
SBI | SBI PAY | SBI |
ICICI | iMobile | okicici |
HDFC Bank | HDFC banking MobileBanking | hdfcbank, payzapp, okhdfcbank, |
Andhra Bank | BHIM Andhra Bank ONE | andb |
Axis Bank | BHIM Axis Pay | axisgo, axis, pingpay, lime, axisbank, okaxis, abfspay |
Bank of Baroda | BHIM Baroda Pay | barodampay |
Bank of India | BHIM BOI UPI | boi |
Bank of Maharashtra | BHIM Maha UPI | mahb |
Canara Bank | BHIM Canara – eMPower | cnrb |
Central Bank of India | BHIM Cent UPI | centralbank, cbin, cboi |
Punjab National Bank | BHIM PNB | pnb |
HSBC | HSBC Simple Pay | hsbc |
Union Bank of India | BHIM Union Bank UPI App | unionbankofindia, unionbank, uboi |
IDBI Bank | BHIM PAyWIZ by IDBI Bank | Idbi, idbibank |
Jammu and Kashmir Bank | BHIM JK Bank UPI | jkb |
Yes Bank | BHIM Yes Pay | Yesbank, yesbankltd |
IDBI Bank | BHIM PayWIZ by IDBI Bank | Idbi, idbibank |
Oriental Bank of Commerce | BHIM Oriental Pay | obc |
IDBI Bank | IDBI Bank | Idbi, idbibank |
Karur Vysya Bank | BHIM KVB Pay | kvb, karurvysyabank, kvbank |
UPI के फायदे - Advantages of UPI
* UPI का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते है और दुसरे से प्राप्त कर सकते है .
* इसके द्वारा भेजे गये रुपए रियल टाइम (Real Time ) में यानी की तुरंत जाते है . जबकि चेक द्वारा या डिमांड ड्राफ्ट से पैसे भेजने पर कुछ दिन लगते है . यदि पैसा निफ्ट (NIFT ) द्वारा भेजा जाता है तो इसमे भी 12 घंटे तक का समय लग सकता है .
* UPI से पेमेंट करने पर चार्ज नही लगता जबकि NIFT द्वारा पेमेंट भेजने पर बैंक चार्ज लेती है .
* UPI द्वारा पैसा भेजने और लेने के लिए कोई बैंक छुट्टी का दिन रुकावट नही लाता . आप 24 घंटे में कभी भी UPI का प्रयोग कर सकते है साथ ही बैंक हॉलिडे पर भी आप UPI के द्वारा आसानी से पैसे भेज और मंगा सकते है .
* इससे बिल पे करना , ऑनलाइन शोपींग करना आसान होता है .
* UPI अकाउंट से जितने भी ट्रांजेकशन होते है वो आपकी UPI Statements में दिखाई देती है .
* सिर्फ UPI बताकर या इसका बार कोड भेजकर आप किसी भी भी पैसा मंगा सकते है आपको दूसरी कोई डिटेल्स देने की जरुरत नही होती जैसे कि आपका बैंक अकाउंट नंबर क्या है , या फिर आपके बैंक की लोकेशन और IFSC कोड क्या है .
* UPI ID आपके बैंक अकाउंट से जुडी होती है जिसके द्वारा आप कभी भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है .
पढ़े :- Mobile Number Ko Port (MNP) Kaise Kare
UPI के नुकसान - Advantages of UPI
* सीमा :- UPI का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसमे आप एक दिन में मैक्सिमम 1 लाख रुपए तक का ही Transaction कर सकते है .
* इन्टरनेट : - यदि आपके पास स्मार्टफोन या इन्टरनेट नही है तो आप फिर UPI काम में नही ले सकते .
* UPI ID का पासवर्ड हैक होने पर कोई भी आपके पैसो को उड़ा सकता है हालाकि आज कल UPI supported Apps बेस्ट से बेस्ट सिक्यूरिटी फीचर दे रही है जिसके कारण पासवर्ड हैक करना बहुत ही ही कठिन है .
Paytm पर अपनी UPI ID कैसे देखे
यदि आप Paytm पर अपनी यूपीआई आईडी देखना चाहते है तो निचे वाली Steps को फॉलो करे .
- सबसे पहले Paytm App को खोले .
- अब सबसे ऊपर बायीं तरफ अपनी फोटो पर टेब करे .
- यहा आपको आपके नाम के निचे आपकी UPI ID दिख जाएगी जिसमे आपके Mobilenumber@paytm लिखा होगा .
इसी तरह आप दूसरी Payment App पर भी अपनी UPI Id को चेक कर सकते है .
Conclusion
तो आपने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा कि UPI ID in Hindi क्या होती है . किस तरह आप UPI Payment कर सकते है और UPI के क्या क्या फायदे होते है . साथ ही हमने बताया कि आप अपनी UPI ID कैसे बना सकते है .
आशा करता हूँ कि UPI से जुड़ी सभी जरुरी बाते और जानकारिया आपको मिल गयी होगी , फिर भी यदि कोई डाउट है तो आप कमेंट करके क्लियर कर सकते है .
✍ Credit Card Kya Hota Hai, Jane Fayde Aur Nuksan
✍CIBIL (सिबिल ) या क्रेडिट स्कोर क्या होता है , इसे कैसे बढ़ाये
✍ Demate Account Kya Hai , Demate Account Free me Kaise Khole ?
Post a Comment