ITR ( आई टी आर ) कैसे भरी जाती है ?
ITR Kya Hai Aur Ese Kaise Bhare ? How to Filing ITR from home in hindi .
इनकम टैक्स का नाम सुनकर ही बहुत से लोगो के मन में बहुत से सवाल उठ जाते है , जिसमे सबसे जरुरी सवाल होता है कि क्या वे इनकम टैक्स भरने की पात्रता रखते है . क्या उनकी कमाई पर इनकम टैक्स लागू होता है .
आज भी बहुत से लोग इनकम टैक्स रीटर्न को लेकर असमंजस्य में है कि इनकम टैक्स रीटर्न क्यों भरा जाता है और इसे भरने की क्या प्रक्रिया है .
आज हम इस आर्टिकल में इनकम टैक्स फाइल ऑनलाइन घर बैठे भरने की प्रक्रिया समझेंगे . पर सबसे पहले आप यह समझ ले कि ITR फॉर्म 7 तरह के होते है इसलिए आप इसमे से कौनसे फॉर्म से रिलेटेड है यह पहले जान ले . उसके बाद ही अपनी ITR ऑनलाइन भरे .
पढ़े :- Pan Card Kya Hai In Hindi ? पेन कार्ड कैसे बनवाए
पढ़े :- Voter ID Card Kya Hai ? वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाए
आज के इस आर्टिकल में हम यही बात बहुत ही सरल शब्दों में बताने वाले है कि इनकम टैक्स रीटर्न क्या होता है और इसे कैसे भरा जाता है और इसे भरने के क्या क्या फायदे है .
तो देर ना करते हुए शुरू करते है आज का Article ITR ( आई टी आर ) क्या है और इसे कैसे भरे .
Your Related Question
What is ITR in Hindi , ITR Kaise Bhari Jati hai , ITR Bharne Ki Process Kya hai .
What is ITR and How it is filled Online .
How to File Income Tax Return in Simple Ways .
पढ़े :- e-Shram Card (ई श्रम कार्ड ) क्या है , e-Shram Card (ई श्रम कार्ड ) ऑनलाइन कैसे बनवाए
पढ़े : - Passport क्या है और पासपोर्ट बनवाने की क्या प्रकिया है
Income Tax Return (ITR) क्या है
यदि ITR को लेकर आप अभी तक कंफ्यूज है या पहली बार भरने जा रहे है तो आपको बता दू कि एक फॉर्म होता है जो एक वित्तरीय वर्ष के फाइनेंसियल जानकारी को बताता है , इसमे आप बताते है कि आपने कुल कितने रुपए कमाए , कितने आपने अपने काम में खर्च किये , अब खर्चे होने के बाद आपके पास कितने रुपए बचे है .
यह जानकारी आपको इनकम टैक्स फाइल के द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सबमिट करनी होती है .
इसे ही ITR कहा जाता है .
इससे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पता चल जाता है कि आपकी बचत आमदनी पर आप पर कितना इनकम टैक्स बनता है और वो टैक्स आपको फिर Income Tax Department में जमा करवाना पड़ता है .
ITR से जुड़े कुछ बेसिक टर्मस
Financial Year :- फाइनैंशल इयर को इस तरह समझे . जिस साल आप आईटीआर (ITR) भर रहे है , उसके पिछले साल की 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक समय फाइनैंशल इयर कहलाता है . जैसे मान ले आप 2018 में ITR Filing कर रहे है तो 1 अप्रैल 2017 से लेकर 31 मार्च 2018 तक की अवधि 2017- 2018 Financial Year कहलाएगी .
Assessment Year :- असेसमेंट इयर फाइनैंशल इयर के बाद आने वाला साल होता है , उदाहरण के लिए मान लीजिये आप फाइनैंशल इयर 2018-19 के लिए आईटीआर (ITR) भर रहे होते हैं। तो इस केस में असेसमेंट इयर 2019-20 होगा।
ITR (Income Tax Return) कैसे भरे ?
सबसे पहले आप कुछ टर्म्स को जान ले जिससे की आपको इनकम टैक्स फाइल भरने में कोई दिक्कत ना हो , जैसे कि ITR1 , ITR2, ITR3, ITR4 फॉर्म क्या होता है , फाइनेंसियल इयर (Financial Year) , असेसमेंट इयर (Assessment Year) किसे कहते है .
यह सभी जानकारी आप किसी CA या फिर ऑनलाइन मदद से जान सकते है या फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाकर भी यह जानकारी पा सकते है .
अब चलिए सीखते है कि ऑनलाइन ITR कैसे भरे (How to Fill Online ITR) .
STEP 1 :- ITR की Official Website पर जाये
सबसे पहले इनकम टैक्स फाइल भरने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को खोले जो है incometaxindiaefiling.gov.in . यदि आप पहली बार इस वेबसाइट पर आये है तो आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा या फिर यदि आपके पास इस वेबसाइट से जुड़ा पुराना यूजरनेम और पासवर्ड है तो आप उसी से लोग इन कर सकते है .
अकाउंट बनाने के बाद आपको यूजरनेम (मुख्य रूप से आपका पेन कार्ड नंबर ) और पासवर्ड मिल जायेगा जिससे कि आप इस वेबसाइट में लोग इन कर ले .
STEP 2 :- लॉग इन के बाद E-File पर क्लिक करे
जैसे ही आप लोग इन करेंगे उसके बाद आपको E-File का Menu दिखाई देगा . इसके ऊपर जैसे ही माउस को लेकर जायेंगे Drop Down लिस्ट में आपको आप्शन दिखेगा Income Tax Form . बस आपको इसी पर क्लिक करना है .
STEP 3 :- ITR और Assessment ईयर चुने
अब आपको बताना होगा कि आप किस Assessment Year का और किस तरह की ITR भरना चाहते है .
यह जानकारी आप किसी CA से ले सकते है .
पढ़े :- राशन कार्ड कैसे बनवाए - How to Apply For Ration Card
STEP 4 :- ITR Form भरे
यह सारा काम करने के बाद आपको अब भरना होता है ITR (Income Tax Return ) फॉर्म . इसमे आपके सामने 7 कालम आते है . जैसे टैक्स डिटेल्स , ग्रॉस सलेरी , नेट सलेरी , आपके खर्चे आदि ....
इन्हे ध्यान से समझ कर भरे या फिर आप किसी जानकर व्यक्ति की हेल्प लेकर भी इसे भर सकते है .
STEP 5 :- सबमिट करे
ये सभी काम अच्छे से करने के बाद इस ITR फॉर्म को फिर से एक बार चेक कर ले कि आपने सभी इनफार्मेशन सही तरीके से भरी है या नही . यदि कोई गलती हो गयी हो तो उसे सुधार ले .
लास्ट में इस फॉर्म को सबमिट कर दे जिससे की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चला जाये .
STEP 6 :- अब ITR को वेरीफाई करे
अब आपने ऊपर वाली सभी स्टेप्स से ITR Form तो भर दिया पर इसके बाद आपको इसे वेरीफाई भी करना होगा . इसके लिए आप दो तरीके से ही वेरीफाई कर सकते है .
पहला तरीका :- आप इस ITR का प्रिंट निकाल ले और उस पर साइन करे . उसके बाद इसे स्पीड पोस्ट या डाक द्वारा Income Tax department, Bengaluru, 560500 हेडक्वार्टर में भेज दे . यह पहला तरीका है और बहुत समय भी लेता है , इससे अच्छा निचे वाला वेरिफिकेशन का तरीका है जिसे E-Verify कहते है .
दूसरा तरीका :- इस ITR को आप E-Verify भी कर सकते है . इसके लिए आपको बस E Verify पर क्लिक करना होगा जिसमे आपको आधार OTP को चुनना है . जिसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा जिसे फिर से डालने से आपका वेरिफिकेशन पूर्ण हो जायेगा .
तो दोस्तों यह थी वे सभी सिंपल स्टेप्स जिसके द्वारा आप अपने टेक्निकल ज्ञान से घर बैठे ITR भर सकते है . यदि फिर भी आपको किसी भी चीज में कोई दिक्कत हो तो आप किसी CA की सहायता ले सकते है .
इस पोस्ट का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि ITR घर बैठे भी भरी जा सकती है .
Income Tax Return भरने के फायदे
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बहुत सारे फायदे (Benefits ) है और हर किसी को थोड़ी कमाई पर भी अपनी आईटीआर (I.T.R) जरुर भरनी चाहिए .
लोन मिलने में फायदा :-
जो लोग इनकम टैक्स फाइल भरते है , उन्हें बैंक या फिर NBFC (Non Banking Financial Corporation ) से लोन लेने में फायदा होता है . आप कितनी ITR भर रहे है उस आधार पर आपको Loan दिया जाता है . ITR बताती है की आप आर्थिक रूप से जिम्मेदार आदमी और टैक्स पे करते है . चाहे आप होम लोन (Home Loan ) ले , कार लोन (Car Loan ) ले या पर्सनल लोन (Personal Loan ) ले आपसे हर तरह के लोन के लिए आईटीआर फाइनेंसियल कंपनी द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न मांगी ही जाती है .
Income Proof Document :-
आपके द्वारा भरी जाने वाली इनकम टैक्स फाइल एक तरह से आपके आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate) की तरह देखी जाती है . इससे पता चलता है की आप एक वित्त वर्ष में कितनी आय प्राप्त कर रहे है .
वीजा मिलाने में सहायक :-
इनकम टैक्स फाइल भरने के एक फायदा यह भी है कि कई देश वीजा बनवाने में आपसे इनकम टैक्स फाइल (ITR) की मांग करते है . यदि आप उन्हें अपनी ITR देते है तो आपको वीजा मिलने में आसानी होती है . आपकी ITR उन्हें बताती है की आप देश के TAX Payer के रूप में जिम्मेदार नागरिक हो और इसी कारण VISA मिलना सुलभ हो जाता है .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि ITR (Income Tax Return ) क्या होती है , ITR कैसे भरी जाती है . ITR (Income Tax Return ) ऑनलाइन भरने की क्या प्रक्रिया है (How to Filing Online ITR in hindi) .
इनकम टैक्स फाइल भरने के क्या क्या फायदे है .
आशा करता हूँ कि आपने What is ITR in Hindi लेख से इसके बारे में अच्छे से समझ लिया होगा . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
दुसरे ज्ञान भरे लेख
What is KYC (Know Your Customer ) in hindi
OTP क्या होता है , क्यों यह जरुरी होता है ?
इन्टरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग क्या होती है , इसके फायदे और नुकसान बताये
शेयर मार्केट क्या होता है ? शेयर मार्केट की सम्पूर्ण जानकारी ले
Post a Comment