आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले || How to Withdraw money From Aadhar Card  जी हां , आज टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ चुकी है कि आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के लिए Debit Card की जरुरत नही है , आप यह काम अब अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) से भी आसानी से कर सकते है . 

aadhar_card_se_paisa


    आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको यही बताने वाले है कि Kaise Aap Aadhar Card Se Paisa Nikal Sakte hai . तो बिना देर किये शुरू करते है आज की पोस्ट कैसे आधार कार्ड से पैसा निकाला जाता है . 

    यह तो हम सभी जानते है कि आज आधार कार्ड हमारे जीवन में कितना जरुरी दस्तावेज बन चूका है जिसका काम मुख्य पहचान पत्र (Identity Card ) में और e-KYC (ई केवाईसी ) के रूप में सरकारी और गैर सरकारी संस्थान में होता है . 

    लेकिन इसने अब दो कदम उपयोगिता और भी बढ़ा ली है क्योकि अब इसके द्वारा गाँव और शहरों में बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी भी आसानी से हो सकती है . 

    पढ़े : बैंक चेक कितने प्रकार के होते है ? Types of Bank Cheques  in Hindi 

    Aadhaar Enabled Payment System क्या है

    AEPS पेमेंट सिस्टम एक कैशलेस सुविधा में आता है , इसमे आपका आधार कार्ड जो की आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है मुख्य होता है . आप आधार इनेबल्ड पेमेंट कर सकते है या आधार से अपने बैंक अकाउंट में से पैसे निकाल सकते है . 

    आधार कार्ड से पैसे की निकासी के लिए जरुरी बात

    - आधार कार्ड वाले व्यक्ति का एक सक्रीय बैंक अकाउंट होना चाहिए . 

    - उस व्यक्ति का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर उस बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए .

    - व्यक्ति के बैंक खाते में निकासी के लिए पर्याप्त पैसे (Sufficient Balance ) होने चाहिए . 

    आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं ?

    दोस्तों इस तरह Aadhar Card Se Paisa Nikalne के लिए जगह जगह Micro ATM (माइक्रो एटीएम  ) लगे हुए है . आप अपने नजदीकी माइक्रो एटीएम को खोजना है . यह ज्यादातर दुकानों पर लगे होते है . 

    जब आपको यह Micro ATM मिल जाये तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर बताना होगा जो किसी बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो . 

    इसके बाद आपको अपना अंगूठा या कोई अंगुली उस माइक्रो एटीएम में बताई गयी जगह लगाकर खुद का सत्यापन करना होगा कि आप ही वो आधार कार्ड वाले व्यक्ति है .  इसे बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कहते है . 

    इसके बाद वेरिफिकेशन पूरा होने पर Screen पर आपको वे सभी बैंक अकाउंट दिखना शुरू हो जायेंगे जो आधार से जुड़े हुए हो . 

    अब आपको वो बैंक अकाउंट चुनना है जिसके द्वारा आप अपना पैसा निकालना चाहते हो . 

    यहा फिर से आपको दो आप्शन दिखाई देंगे . 

    1) Cash Withdrawal  2) Money Transfer 

    यदि आपको पैसा भेजना है तो Money Transfer पर टच करे और यदि आपको पैसा नगदी निकालना है तो Cash Withdrawal  को क्लिक करे . 

    इसके बाद कितनी धनराशि आपको निकालनी है , आप उतनी धन राशि नंबर में डाल दे . 

    चुकी आपका पहले ही आधार वेरिफिकेशन हो चूका है इसलिए अब आपको ATM की तरह कोई Pin Number डालने की जरुरत नही है . 

    इस तरह आपने देखा कि कैसे आपने आधार बेस छोटे एटीएम के द्वारा बैंकिंग सेवा का उपयोग किया है . 

    पढ़े : Cheque Bounce (चेक बाउंस )  क्या होता है ? चेक बाउंस होने पर क्या करे ? 

    Micro ATM क्या है ?

    ये दिखने में POS (Point of sales) Gadget की तरह ही होते है बस इसमे आधार वेरिफिकेशन के लिए एक बायोमेट्रिक स्क्रीन होती है . ये  छोटे ATM जो किसी डेबिट कार्ड से नही चलते बल्कि व्यक्ति के आधार कार्ड और उस व्यक्ति बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा उस व्यक्ति से जुड़े आधार लिंक बैंक अकाउंट से उसे सेवा प्रदान करते है . 

    What is Micro ATM


    जैसे की उसके बैंक से पैसो की निकासी या फिर उसके बैंक अकाउंट से किसी अन्य के बैंक खाते में पैसे भेजने का काम या फिर बैंक में बकाया राशि का पता लगाना और बैंक खाते में पैसे डालने का काम  आदि .

    ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 

    क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

    - इस तरह के माइक्रो ATM में आपको ना ही किसी कार्ड की जरूरत है और ना ही किसी पिन नंबर की और ना ही किसी बैंक पासबुक की . 

    क्यों लगाये गये है Micro ATM ?

    दोस्तों शहरो में तो आपको जगह जगह ATM मशीन दिख जाएगी पर गाँवों में ATM मशीने बहुत कम होती है . अब गाँव वाले अपने बैंक अकाउंट से जरूरत के वक्त पैसा कैसे निकाले , इसी के समाधान के लिए कम बजट की माइक्रो ATM को मान्यता मिली जो गाँव गाँव में लगाई गयी है जिसके द्वारा आधार कार्ड से ही आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मुख्य  जरुरी  काम कर सकते है .

    इससे पुरे भारत में बैंकिंग आसान हो जाती है . लोगो को बस अपने बैंक अकाउंट से अपना आधार कार्ड  जोड़ना होगा . 

    जरुरी बात यह है कि UIDAI के अनुसार सभी माइक्रो ATM को बैंक से अधिकार प्राप्त करना होगा . 

    दुसरे जरुरी आर्टिकल्स 

    चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके -  How To Stop Payment of Cheque 

    बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi 



    Post a Comment

    Previous Post Next Post