एपीएल (APL) और बीपीएल (BPL) परिवार क्या होते है , इन दोनों में क्या अंतर है ?
BPL And APL Ration Card Holder in Hindi हमारे भारत में अमीर गरीब और माध्यम वर्ग तीन तरह के लोग होते है .
What is APL and BPL Card in Hindi
भारत में हर तरह के लोग है जैसे गरीब , अमीर और माध्यम वर्ग के . अब सरकार का यह दायित्व होता है कि वो पता लगाये कि आर्थिक रूप से कौनसे परिवार कमजोर है जिससे कि सरकार उनकी अपने स्तर पर आर्थिक और खाद्य रूप से सहायता कर सके .क्या होते है .
पढ़े :- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) in Hindi
तो आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि BPL और APL Family क्या होती है . BPL और APL की फुल फॉर्म क्या होती है . सरकार ने क्यों लोगो का वर्गीकरण APL aur BPL परिवार के रूप में क्यों किया है .
पढ़े :- Mobile Number Ko Port (MNP) Kaise Kare
क्या होते है APL (एपीएल)
भारत के वे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है उन्हें APL कहा जाता है . इन्हे APL राशन कार्ड दिए जाते है . इन्हे BPL राशन कार्ड से कम फायदे और कम सुविधाए मिलती है क्योकि आर्थिक रूप से BPL परिवार से ज्यादा समर्थ होते है .
किन्हें मिलता है APL कार्ड - वे परिवार जिनकी सालाना आय 27000 रुपए से ज्यादा होती है उन्हें APL (Above Poverty Line ) कहा जाता है .
इन्हे APL राशन कार्ड द्वारा राष्टीय खाद सुरक्षा के तहत के 15 किलो ग्राम राशन मिलता है .
क्या होते है BPL (बीपीएल)
इन्हे Below Poverty Line वाले परिवार कहा जाता है जो गरीबी रखे के निचे आते है . इन्हे विशेष सुविधाए देने के लिए इन्हे BPL परिवार कार्ड दिए जाते है . ऐसे परिवार की आय सालाना 27000 रुपए से कम होती है .
एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड में क्या अंतर है ? Difference between APL and BPL Ration Card
चलिए जानते है कि BPL परिवार और APL परिवार को दी जाने वाली सुविधाओ में क्या अंतर है .
- BPL और APL को अच्छे से वर्गीक्रत करने के लिए अलग अलग राशन कार्ड (Ration Card ) दिए जाते है .
- BPL परिवार को APL परिवार से ज्यादा सुविधाए और लाभ सरकार देती है क्योकि ये परिवार गरीबी रेखा से निचे आते है .
- Apl परिवार वालो को BPL परिवार की तुलना में थोड़े ज्यादा दाम पर राशन खरीदना पड़ता है .
- BPL राशन कार्ड वालो को APL राशन कार्ड की तुलना में ज्यादा अनाज और अन्य खाद्य साम्रगी मिलती है .
कैसे बनवाए APL और BPL कार्ड ?
दोस्तों अब यदि आपके दिमाग में यह आ रहा है कि कैसे BPL और APL परिवार के कार्ड बनवाए जाते है और कैसे सरकार यह पहचान पाती है कि आप किस तरह के परिवार में आते है तो आपको बता दू कि
जब आप अपने परिवार के राशन कार्ड के लिए अप्लाई करते है तब ही आप सरकार को जरुरी दस्तावेज के साथ बताते है की आप किस तरह के परिवार में आते है
Conclusion -
यहा इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि APL और BPL परिवार क्या होते है . APL और BPL में क्या अंतर होता है और इन्हे किस तरह की सरकार द्वारा सुविधाए दी जाती है है . APL और BPL राशन कार्ड क्या होता है .
Full Form of APL and BPL and What is Difference Between APL and BPL in Hindi .
आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी तो इसे अपने जानकारों , मित्रो के साथ जरुर शेयर करे जिससे की सभी इस बारे में जान सके .
यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है .
पढ़े : प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना - PM Kisan Mandhan Yojana
पढ़े :- Net Banking (नेट बैंकिंग ) क्या होती है , जाने इसके फायदे
Post a Comment