How to Change ATM Pin in Hindi - ATM Pin Kaise Badle - ATM Password कैसे बदल सकते है .
ATM पासवर्ड को कैसे बदले जाने तरीका
दोस्तों जब भी आप एटीएम जाते है और अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के द्वारा कोई कोई बैंकिंग से जुड़ा कार्य करते है जैसे की पैसे की निकासी या बैंक खाते की रकम देखने का कार्य तो आपको हर बार ATM PIN डालनी पड़ती है .
इसी एटीएम पिन के द्वारा आप वेरीफाई होते है कि आप सही कार्ड होल्डर व्यक्ति है . पर साथ मैं आपको यह हिदायत भी दी जाती है कि आप कुछ दिनों के अन्तराल में अपना डेबिट कार्ड पिन नंबर (Debit Card Pin Number ) बदलते रहे .
यहा हम आपको दो मुख्य तरीके बताने वाले है जिससे आप जानेंगे कि ATM Ka Password Kaise Change Kare . पहला तरीका है ATM Machine के द्वारा और दूसरा है Net Banking के द्वारा .
तो आज की इस हिंदी पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने डेबिट कार्ड (ATM Card) का Pin (पासवर्ड ) बदल सकते है . How to Change Debit Card (ATM) Pin in hindi
क्या होता है Debit Card Pin
डेबिट कार्ड पिन जिसे हम ATM PIN भी कहते है , चार नंबर का एक पासवर्ड होता है जिसे सिर्फ आपको ही याद रखना होता है . आप इसे एटीएम मशीन के द्वारा बदल भी सकते है . जब भी आप एटीएम जाकर बैंकिंग सर्विसेज को काम में लेना चाहेंगे आपको यह PIN इंटर करने ही पड़ेंगे . इसी PIN नंबर के द्वारा आपको वेरीफाई किया जाता है इसलिए इसे हमेशा सीक्रेट रखे .
पढ़े - क्या होती है पॉश मशीन (PoS Machine)
ATM PIN Code कैसे बदले ?
अब चलिए जानते है कि कैसे आप अपने ATM Card यानी की डेबिट कार्ड का 4 डिजिट का पिन बदल सकते है . इसके लिए निचे दी जाने वाली जानकारी काम में ले .
स्टेप 1 नजदीकी एटीएम आये
सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम में जाए और अपने डेबिट कार्ड को उसमे इन्सर्ट करे .
स्टेप 2 इसके बाद वेलकम सर्विस स्क्रीन आएगी
सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम में जाए और अपने डेबिट कार्ड को उसमे इन्सर्ट करे .
स्टेप 3 बैंकिंग या Pin का आप्शन चुने
अलग अलग बैंक के एटीएम मशीन में अलग अलग स्क्रीन आ सकती है , इसलिए यदि बैंकिंग का आप्शन आ रहा है तो उसे चुने या फिर आपको डायरेक्ट Pin Change का आप्शन दिखे तो यह सेलेक्ट करे .
स्टेप 4 Pin Change करे
अब Pin Number Change करते समय आपसे नए Pin नंबर मांगे जायेंगे . आपको 4 नंबर Insert करने है और उनके याद भी रखना है . फिर दुबारा आपको यही Pin नंबर फिर से डालना है . उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपसे आपके पुराने Pin नंबर मांगे जायेंगे . आपको फिर अपने पुराने Pin नंबर डालने है . यह Process पूरा हो जाने के बाद आपका Pin नंबर बदल जायेगा .
स्टेप 5 Pin Change Successfully
इसके बाद यदि आपने अपना Successfully Pin Change कर दिया तो आपको ATM मशीन की स्क्रीन पर मेसेज लिखा हुआ मिल जायेगा कि Pin Change Successfully.
स्टेप 6 अब आप अपना ATM Card निकाल ले .
स्टेप 7 फिर से डेबिट कार्ड लगाकर चेक करे
अब आप कन्फर्म कर सकते है कि आपके डेबिट कार्ड का पिन नंबर बदला या नही . इसके लिए फिर से एटीएम में अपना कार्ड स्वाइप करे या इन्सर्ट करे .
बैलेंस चेक का Option चुने , जब आपसे PIN Number माँगा जाये तो आपको अब अपने नए पिन नंबर डालने है , यदि यह पिन नंबर एटीएम स्वीकार करके आपका बैलेंस बता देता है तो समझ जाए कि आपने सफलतापूर्वक अपना पिन बदल दिया है .
क्यों बदलना चाहिए ATM PIN
दोस्तों समय समय पर आपको अपना डेबिट कार्ड (एटीएम ) पिन नंबर बदलते रहना चाहिए , क्योकि कई बार इसे कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रैक कर सकता है . या जब कोई दूसरा व्यक्ति हमारा पिन नंबर जान ले तो किसी तरह के आर्थिक नुकसान से बचने के लिए हमें अपना पिन नंबर बदल लेना चाहिए .
पढ़े :- क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card के लिए रजिस्टर करे ?
SBI एटीएम कार्ड का ऑनलाइन कैसे बदले पिन :
यदि आप ऑनलाइन तरीके से अपने SBI अकाउंट के साथ जुड़े हुए ATM कार्ड का पिन बदलना चाहते है तो निचे दी जाने वाली स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे .
सबसे पहले तो यह ध्यान रखे कि आपके अकाउंट पर एक एक्टिव नेट बैंकिंग सेवा शुरू होनी चाहिए जिसका यूजरनेम और पासवर्ड आपके पास होना चाहिए . यदि आपके अकाउंट में नेट बैंकिंग की सेवा शुरू नही है तो आप फिर ऑनलाइन अपने एटीएम का पिन नही बदल सकते है .
स्टेप 1 सबसे पहले आप ऑनलाइन SBI की वेबसाइट को ओपन करे जो है https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm
स्टेप 2 इसके बाद आप अपने Net Banking (इन्टरनेट बैंकिंग ) अकाउंट के Username और Password से आप Log In कर ले .
स्टेप 3 इसके बाद आप अपने नेट बैंकिंग के अकाउंट में प्रवेश कर जायेंगे
स्टेप 4 इसके बाद आपको E - Service पर क्लिक करना है .
स्टेप 5 इसके बाद आपको Pin Generation पर क्लिक करना है .
स्टेप 6 इसके बाद दो आप्शन आयेंगे या तो आप OTP के द्वारा या अपने Profile पासवर्ड के द्वारा यह Change कर सकते है .
स्टेप 7 यदि आप प्रोफाइल पासवर्ड का Option चुनते है तो आपको यहा अपना SBI Net Banking Password डालना होगा .
स्टेप 8 इसके बाद आपके अकाउंट में जितने भी डेबिट कार्ड है वो सभी दिखना शुरू हो जायेंगे . इसके बाद आप उस कार्ड को चुने जिसका आपको पिन बदलना है .
स्टेप 9 जैसे ही आप वो डेबिट कार्ड चुनेंगे , आपसे दो डिजिट पूछे जायेंगे . आप दो डिजिट (Numbers) डाल कर सबमिट कर दे , दो डिजिट (Numbers) आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेसेज के द्वारा SBI सर्वर द्वारा प्राप्त होंगे .
स्टेप 10 ये चारो नंबर - ( दो आपके द्वारा चुने गये और दो SBI मेसेज के द्वारा आये हुए ) को मिलाकर बॉक्स में डाले और सबमिट कर दे . चारो नंबर मिलकर आपका नया पिन बन जायेगा जिसे आपको किसी के साथ शेयर नही करना है .
दोस्तों इस तरह आपने देखा कि हम SBI डेबिट कार्ड का ऑनलाइन पिन बदल सकते है . How to Change SBI Pin Online via Net Banking .
ATM Pin से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 मैं कितनी बार ATM Pin Change कर सकता हूँ ?
उत्तर जी आप अपनी मर्जी अनुसार कितनी बार भी एटीएम पिन बदल सकते है , बस पिन को भूले नही ?
प्रश्न 2 ATM Pin Change करने का क्या चार्ज है ?
उत्तर ATM Pin बदलने का कोई चार्ज नही है , आप फ्री ऑफ़ कास्ट यह बदल सकते है ?
प्रश्न 3 क्या एटीएम पिन पासवर्ड को वॉलेट (Purse) में रखना चाहिए ?
उत्तर बिलकुल नही , कई बार हमारा वॉलेट की चोरी हो जाता है . और ऐसे केस में वॉलेट में रखा ATM Card और Pin दोनों के एक साथ मिल जाने से अवसर बढ़ जाते है . फिर कोई भी एटीएम में जाकर आपके पैसे निकाल सकता है . इसलिए कभी भी एटीएम पासवर्ड को वॉलेट में लिखकर ना रखे .
प्रश्न 4 मैं अपना ATM पिन नंबर भूल गया हूँ , अब मैं क्या करू ?
उत्तर 4 यदि आप अपना ATM PIN Number भूल गये तो आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर New ATM Pin के लिए Application दे सकते है . कई बैंक ATM द्वारा भी फिर से Pin Generate की सेवा देते है जहा आपको और रजिस्टर मोबाइल नंबर को Verify करके नयी PIN बदल सकते है .
प्रश्न 5 क्या बैंक द्वारा या बैंकिंग मेसेज के द्वारा Pin को बदलना चाहिए ?
उत्तर 5 यदि आपको बैंक द्वारा ATM कार्ड के साथ अस्थाई PIN नंबर दिए जाते है या फिर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल पर कोई मेसेज के द्वारा पिन नंबर मिलते है तो आपको इसे जरुर बदल देना चाहिए . पिन नंबर किसी अन्य को कभी नही बताने चाहिए और इसे सीक्रेट ही रखना चाहिए .
Conclusion :-
तो दोस्तों इस हिंदी बैंकिंग से जुड़े आर्टिकल के द्वारा आप समझ गये होंगे कि ATM Pin Number Kaise Change Kiya Ja Sakta Hai . ATM Pin Number Kya Hota Hai . आप यहा दिए गये दोनों तरीके एटीएम द्वारा और ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा यह बदल सकते है .
आशा है यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी , इसे हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये .
यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर करे .
बैंक से जुड़े दुसरी रोचक आर्टिकल्स
पढ़े : बैंक में निकासी पर्ची क्या होता है ? What is Cash Withdrawal Slip ?
पढ़े : Post Dated Cheque क्या होता है ? पोस्ट डेटेड चेक कैसे बनाते है ?
पढ़े :SELF Cheque से जुडी हिंदी जानकारी - सेल्फ चेक कैसे भरते है
Post a Comment