Bank Balance Kaise Check Kare
How To Check Bank Balance in Hindi . Kaise Kare Bank Account me Jama Paise Ke Bare me . Bank Balance Jankari In Hindi हम सभी के बैंक में अकाउंट होते है जिसमे हम अपना पैसा जमा कराते है , निकालते है या किसी अन्य को ट्रान्सफर करते है , हमारा बैंक कोई भी हो सकता है चाहे सरकारी या प्राइवेट .
तो आज का हमारा आर्टिकल है How to Check Bank Balance in Hindi जिसमे हम बताएँगे कि कैसे आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है . इस आर्टिकल के माध्यम से वो सभी मुख्य तरीके बताने जा रहे है जिससे आप अपने बैंक में जमा राशी देख सकते है .
सभी बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए इसके लिए कई तरह की सुविधाए शुरू कर रखी है . आप किसी भी सुविधा के द्वारा अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है . यहा तक की अब तो आप अपने मुख्य पहचान पत्र (Identity Card) - आधार कार्ड (Aadhar Card) की मदद से भी बैंक खाते को बैलेंस या निकासी कर सकते है .
तो दोस्तों अब विस्तार से जानते है उन सभी तरीको के बारे में जिसके द्वारा आप अपने Bank Account Balance Check कर सकते है .
Phone Number से बैंक बैलेंस चेक करना :-
लगभग बैंको ने अपने अपने हेल्पलाइन नंबर दिए हुए होते है जिस पर आप जब अपने बैंक अकाउंट से जुड़े नंबर से घंटी देते है तो आपको बैंक की तरफ से एक मेसेज मिल जाता है , इस मेसेज में आपको अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त होती है .
Bank Name | Toll Free Number |
---|---|
SBI Bank | 09223488888 |
Central Bank | 09222250000 |
AXIS Bank | 18004195959 |
Canara Bank | 09015483483 |
HDFC Bank | 18002763333 |
PNB Bank | 18001802223 |
Bank Of India | 09015135135 |
Bank of Baroda | 0922301131 |
ICICI Bank | 02230256767 |
IDBI Bank | 18008431122 |
इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना
यदि आपने अपने बैंक अकाउंट में इन्टरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग को शुरू करा रखा है तो आप बैंक की App या उनकी वेबसाइट पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लोग इन करके आसानी से अपने अकाउंट की सभी जानकारी ले सकते है . इसमे आप देख सकते है कि आपके बैंक अकाउंट में कितनी राशि है और आपके Past Transition
कौनसे है
SBI के लिए App - YONO SBI
ICICI Bank के लिए App - ICICI Bank iMobile App
Canara Bank के लिए App- CANDI
Bank Of Baroda के लिए App- BOB World
इसके लिए आपकी नेट बैंकिंग शुरू होनी चाहिए और उससे जुड़ा Username और Password आपको पता होना चाहिए .
आपके पास कंप्यूटर या SmartPhone होना चाहिए जिसमे इन्टरनेट Connection भी होना चाहिए
Digital Gateway Apps के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना
आप चाहे तो Paytm , Google Pay , Amazon Pay , Phone Pe आदि डिजिटल पेमेंट गेटवे एप्लीकेशन के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है .
इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को UPI Id के माध्यम से इस एप्लीकेशन के साथ जोड़ना पड़ता है . उसके बाद आपको यहा Check बैलेंस का आप्शन दिखना शुरू हो जाता है . इस पर क्लिक करके आप अपने बैंक खाते में जमा टोटल राशि को देख सकते है .
पढ़े - भारत के सरकारी बैंक कौन कौनसे है - List Of PSU Banks
उदाहरण से समझते है :-
G Pay (Google Pay ) की मदद से कैसे चेक करे अपना बैंक बैलेंस
स्टेप 1 - सबसे पहले अपने Phone में Google Pay या GPay को खोले .
स्टेप 2 - वेरिफिकेशन के लिए 4 डिजिट का Google PIN डाले .
स्टेप 3 - सही पिन नंबर डालकर आप इस एप्लीकेशन में प्रवेश कर पाएंगे .
स्टेप 4 - Top Right Side में आपको अपनी फोटो दिख रही होगी , उस पर टच करे .
स्टेप 5 - इस पर टच करते ही आपके Google Pay की summary आ जाएगी जैसे कि आपका नाम , ईमेल आई डी , आपकी UPI आई डी , आपके लिंक किये हुए बैंक अकाउंट .
स्टेप 6 - यदि आपने अपना कोई बैंक अकाउंट Google Pay पर लिंक किया है तभी आप उसका बैलेंस चेक कर सकते है वो भी UPI आई डी ओर उससे जुडी पिन की मदद से .
स्टेप 7 - अब आप देख सकते है कि मेरा गूगल पे में बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है . इसलिए मैं फोटो के अनुसार Bank Account पर टच करता हूँ .
स्टेप 8 - अब जो जो बैंक अकाउंट मैंने G Pay पर जोड़ रखे है , सभी एक साथ दिखना शुरू हो जायेंगे .
स्टेप 9 - अब मैं जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना चाहता हूँ , उस पर क्लिक करूँगा .
स्टेप 10 - यहा लास्ट में आपको View Account Balance का आप्शन दिखाई देगा , जिस पर क्लिक करने से मेरे अकाउंट में जमा राशि मुझे दिख जाएगी .
USSD Code द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना
आज कल USSD Code द्वारा भी बहुत से बैंकिंग से जुड़े काम फ़ोन के माध्यम से हो रहे है और यहा आपको इन्टरनेट की भी जरुरत नही होती ना ही महंगे स्मार्टफ़ोन की जरुरत होती है .
आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से जो की आपके बैंक अकाउंट और किसी UPI Id से जुड़ा हुआ है के जरिये भी अपने बैंक खाते के पैसो की जानकारी ले सकते है .
Step 1 :- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के कीपैड में *99# डायल करे .
Step 2 :- यह डायल करते ही लिखा हुआ आएगा Welcome TO Bhim , Type starting 4 letter Of Your Bank या IFSC कोड .
Step 3 :- अब आपको इस मेसेज के अनुसार जानकारी देनी है आप चाहे तो अपने बैंक का IFSC कोड या बैंक का नाम (शुरू के चार अक्षर इंग्लिश में ).
Step 4 :- इसके बाद यह चेक करेगा कि आपका अकाउंट किसी UPI Id से जुड़ा हुआ है या नही , यदि यह UPI से जुड़ा है तो मेसेज आएगा Your UPI ID is SET , Type Your UPI PIN Number .
Step 5 :- इसके बाद आपको अपना UPI Pin नंबर जो की 6 डिजिट का होता है , डालना है .
Step 6 :- सही यूपीआई पिन नंबर डालने के बाद आपको फ़ोन की स्क्रीन पर बैंकिंग से जुड़े बहुत सारे आप्शन दिखना शुरू हो जायेंगे जिसमे एक होगा Check Balance . इसे चुनकर आप अपने बैंक का बैलेंस मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते है .
इस तरह बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत नही होती ना ही आपको किसी ATM Card (डेबिट कार्ड ) की जरुरत होती है .
पढ़े :- बिना Internet और Banking Apps के बिना कैसे करे UPI Payment
बैंक पासबुक द्वारा :-
आप अपने बैंक जाकर भी पासबुक एंट्री या आजकल ऑनलाइन पासबुक मशीन द्वारा भी अपने बैंक में जमा राशि (Bank बैलेंस ) को देख सकते है . यह बहुत ही पुराना और आज भी प्रभावी तरीका है . पासबुक की मदद से आप अपने खाते में जमा होने वाली और निकासी की रकम एंट्री के रूप में देख सकते हो . आप जिस दिन बैंक जाकर पासबुक एंट्री करवाते है , उस दिन तक की आप बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है .
आधार कार्ड द्वारा बैंक बैलेंस पता करना
दोस्तों Technology इतनी बढ़ चुकी है की भारत सरकार भी इसके लिए नए नए बैंकिंग सेवाओ से जुड़े प्लेटफॉर्म लोगो की सुविधा के लिए ला रही है . अब कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड के द्वारा उससे जुड़े बैंक अकाउंट से बैलेंस चेक करने का , नगदी निकालने का या किसी अन्य के के खाते में पैसे भेजने का काम कर सकता है .
इसके लिए गाँवो से लेकर शहरो तक माइक्रो एटीएम मशीन लगायी गयी है जो दिखने में POS मशीन की तरह ही होती है इसे Small ATM भी कहा जाता है . यहा आपको अपने आधार नंबर डालने होते है और उसके बाद बायोमीट्रिक प्रोसेस (अंगुली या अंगूठे को इस मशीन पर लगाकर ) आधार धारक व्यक्ति सिद्ध करना होता है .
इसके बाद आपको स्क्रीन पर कई तरह के आप्शन दिखना शुरू हो जाते है जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है .
इस बारे में विस्तार से पढ़े :- कैसे निकाले आधार कार्ड के द्वारा बैंक से पैसे
Conclusion :
तो दोस्तों इस तरह आर्टिकल में आपने जाना कि आप Bank Balance Checking Method In Hindi कर सकते है. यहा हमने बताया कि आप मोबाइल से कंप्यूटर से , नेट बैंकिंग के सहारे , यूएसएसडी (USSD) कोड द्वारा , आधार कार्ड से और Payment Apps के द्वारा आप आसानी से अपना बैंक अकाउंट में जमा पैसे (बैलेंस) की जानकारी ले सकते है .
आशा करता हूँ कि Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
दुसरे जरुरी आर्टिकल्स
चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके - How To Stop Payment of Cheque
बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi
ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ?
क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार
Post a Comment