Captcha Code क्या होता है और इसे क्यों भरना पड़ता है ? 

What is Captcha Code in Hindi || Role Of Captcha Code ||  कैप्चा कोड क्या होता है और उसे क्यों भरना पड़ता है ? 

दोस्तों जब भी आप कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते है या फिर बहुत से अकाउंट में लोग इन करते है तो आपको एक कोड देखकर उसे फिर से एक बॉक्स में भरने के लिए बोला जाता है . इसी कोड को कैप्चा कोड (CAPTCHA Code) कहा जाता है . 

यदि आप गलत कोड डाल देते है तो आपके सामने फिर से एक नया कैप्चा कोड आ जाता है और फिर से आपको इस नए कोड को डालना होता है . 

पर क्या आप जानते है कि इस फॉर्म को भरने या फिर Log In करते समय यह कैप्चा कोड (CAPTCHA Code) क्यों भरा जाता है . इस कैप्चा कोड (CAPTCHA Code) का उस फॉर्म के साथ क्या रोल है ? क्यों यह CAPTCHA Code फॉर्म में भरना पड़ता है ? 

what is captcha code in hindi


यदि आप यह सब नही जानते  तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का होने वाला है क्योकि इसमे हम बताएँगे कि  कैप्चा कोड (CAPTCHA Code)  क्या होता है और क्यों इसे भरना जरुरी होता है . 

तो चलिए बिना देर किये शुरू करते है आज का आर्टिकल - What is Captcha Code in Hindi . What is the Role Of Captcha in Form .  

क्या है Captcha Code ? 

कैप्चा कोड एक वेरिफिकेशन प्रोसेस के जरुरी कोड होता है जिसको सही सही भर के आप सिद्ध करते है कि आप एक मशीन नही बल्कि इंसान है . 

maths captcha code in hindi

इस कैप्चा कोड में यह हमने इसके अनुसार बताये गये नंबर , अल्फ़ानुमेरिक नंबर या फिर किसी प्रशन का जवाब मांगता है जो मनुष्य के लिए देना आसान होता है , जबकि यदि कोई मशीन अल्गोरिथम के द्वारा  फॉर्म भर रही है तो वो इस कैप्चा कोड के द्वारा अटक सकती है . 

तो देखा आपने कैप्चा कोड काम  मशीन द्वारा फॉर्म को भरके सबमिट करने से रोकने के लिए किया जाता है . इससे सिर्फ ओरिजिनल डाटा की होस्टिंग पर सेव होता है , स्पैम डाटा नही .  

Captcha का Full Form : 

Capcha का फुल फॉर्म है Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart .

यह एक तरह से एक पहरेदार का रोल अदा करता है जो सिर्फ इंसानों के द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म को आगे प्रोसेसिंग पर भेजता है, यदि इंसान की जगह कोई मशीन फॉर्म भर रही है तो यह पहचान कर उसे आगे प्रोसेस नही करने देता है . 

कितने तरह के होते है कैप्चा कोड // Types Of Captcha Codes 

आपने अलग अलग वेबसाइट पर अलग अलग तरह के ये Captcha Code देखे होंगे जैसे कि कोई फोटो में दिखने वाला  कोड डालने के लिए बोलता है , तो कोई वेबसाइट पर बहुत सी फोटो में से एक जैसी चीजे सेलेक्ट करनी होती है और कुछ वेबसाइट में सिंपल गणित के जोड़ बाकि करवाए जाते है . 
यह सभी अलग अलग वेबसाइट पर अलग अलग तरह के होते है ,पर सभी का काम है कि मशीन और इंसानों को अलग अलग करना . 

1 ) Text Recognition Bases

इस तरह के कैप्चा कोड में आपको एक फोटो पर कोई Text दिखाई देते है , आपको इसे ध्यान से पढ़कर ऐसा का ऐसा ही  भरना होता है . उसके बाद ही आप फॉर्म को आगे Forward कर सकते है . 

2 ) Image Recognition Based

 इस तरह का Captcha Code  अपने अन्दर फोटो रखता है जिसे हमें पहचान कर भरना होता है . 
text captcha code in hindi


3 ) Audio Recognition Based

 इस तरह के Captcha Code में आपको आवाज सुनाई पड़ती है , यह आवाज आपको मांगी गयी जगह टाइप करके भरनी होती है . 

4 ) Maths Solving Captcha

maths captcha in hindi

 इस तरह के Captcha Code में आपको सरल गणित के प्रॉब्लम हल करके उसके जवाब टाइप करने होते है 

जैसे 3 +5 क्या है तो जवाब होगा 8 . इसी तरह  10 - 8 तो जवाब होगा 2 .   

5 ) 3D Captcha

 इस तरह के कैप्चा कोड में 3D Image होती है , इसे ध्यान से पढ़कर इसमे जो अक्षर और नंबर होते है , उसे उसी क्रम में भरने होते है . 

6 )  Ad Injected Captcha

इस तरह के  कैप्चा कोड में Advertisement भी होते है जिससे वेबसाइट को कमाई भी होती है . 


Captcha के क्या फायदे हैं? Benefits Of Captcha Code 

* Capcha Code के होने से सिर्फ इंसान ही फॉर्म भरते है , मशीन नही . 

* Capcha Code Spam Data को रोकता है . 

*  Capcha Code यदि आप अपनी वेबसाइट के कमेंट सेक्शन में लगाते है तो यह स्पैम कमेंट को रोकता है . 

* बिना कैप्चा के मशीन 1 मिनट में हजारो फॉर्म भर सकती है जिससे वेबसाइट के हैंग होने चांस बढ़ जाते है , इसलिए वेबसाइट पर फॉर्म भरते समय Capcha Code लगाया जाता है जिससे की मशीन कोई फॉर्म भरके सबमिट ना कर सके . 

कॅप्चा के नुकसान क्या हैं? // Disadvantages of Captcha Code 

ऐसा नही है की सिर्फ और सिर्फ कैप्चा कोड फायदेमंद ही रहता है , कई बार यह नुकसान भी कर देता है 

- जब किसी फॉर्म में कैप्चा कोड दिया जाता है , उस फॉर्म को भरने में ज्यादा समय लगता है . 

- जो Disabilities Person होते है , उनके लिए कैप्चा कोड प्रॉब्लम करता है . 

- कभी कभी कैप्चा कोड में ऐसे इंग्लिश words आ जाते है जिसकी मीनिंग हर किसी को नही आती है . 

-  बहुत बार कैप्चा कोड भरते समय Technical Error भी आ जाती है . 


Captcha Code कैसे सॉल्व करें

कैप्चा कोड को सोल्व करना किसी के लिए मजेदार तो किसी को झंझट का काम लगता है , पर इस प्रोसेस से सभी को गुजरना ही पड़ता है क्योकि यह Human और Machine के बीच वेरिफिकेशन का काम करता है . इसे जो हल कर देता है वो सिद्ध कर देता है कि वो Human है . इसलिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जिससे कि आप कभी भी कैप्चा कोड को लेकर दिक्कत का सामना नही करेंगे . 

- जब भी कैप्चा कोड किसी फॉर्म में आये पहले आप उसे अच्छे से पढ़ कर समझ ले कि वो किस तरह का कैप्चा है . मान लीजिये वो सिंपल Captcha Code है तो आप ध्यान से उसे भरे . जो कैपिटल लैटर में ही उसे कैपिटल में और जो स्माल लैटर में है उसे स्माल लैटर में ही भरे . 

- यदि आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आपकी सुविधा के लिए आप Captcha Code को एक क्लिक से बदल भी सकते है . आप चाहे तो तो दूसरा Captcha Code बदलकर वो भर सकते है . 

- यदि आपके सामने बहुत सी फोटो आ रही है उसमे से आपको कोई चीज सेलेक्ट करनी है तो आप ध्यान से वो चीजी सेलेक्ट करे जो उस फोटो में है . 

- यदि Audio Captcha Code है तो आपको ध्यान से सुनकर वो कोड इंटर करना है . 

- कुछ Captcha Code यदि आप हल करना सीख जायेंगे तो फिर आगे भविष्य में यह काम करना आपके लिए आसान हो जायेगा . 

Captcha से पैसे कमाएं

यह पढ़कर चाहे आपको अजीब लगे पर दोस्तों यह सच है . ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहा आप ऑनलाइन कैप्चा कोड बनाकर हजारो रुपए कमा सकते है . ये वेबसाइट आपके द्वारा बनाये गये Capcha Code को आगे दूसरी वेबसाइट पर सेल करती है और पैसे कमाती है . आप चाहे तो ऑनलाइन खोज सकते है  Capcha Code Websites . 

Conclusion : 

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि What is Capcha Code in Hindi . कैप्चा कोड क्यों जरुरी होता है , साथ ही हमने बताया कि Capcha Code के क्या फायदे और नुकसान है . 

आशा करता हूँ कि Captcha Code क्या होता है और इसे क्यों भरना पड़ता है से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

Post a Comment

Previous Post Next Post