What is Cheque Bounce in Hindi || Cheque Bounce Kya Hota Hai || Kab Hota Hai Cheque Bounce || Cheque Bounce Hone Par Kya Kare ? Cheque Bounce Meaning in Hindi
चेक बाउंस क्या होता है ?
जब कोई चेक पेमेंट के लिए बैंक में दिया जाता है और किसी कारण से बैंक वो पैसे देने के लिए मना कर दे तो इसे चेक बाउंस होना कहा जाता है . चेक बाउंस होने पर बैंक पेनल्टी भी लगा सकते है . चेक बाउंस होना एक अपराध की क्षेणी में आता है क्योकि आप का किसी को दिया गया पेमेंट बैंक द्वारा अस्वीकार कर दिया जाता है .
इस आर्टिकल के माध्यम से हम अच्छी तरह जानेंगे कि आखिर चेक बाउंस क्यों हो जाता है , वे कौनसे कारण है जिसके द्वारा बैंक आपके Cheque को Bounce कर देता है . तो चलिए शुरू करते है Cheque Bounce किसी कहते है .
पढ़े :- बैंक में निकासी पर्ची से पैसे कैसे निकाले ? What is Cash Withdrawal Slip ?
कब होता है चेक बाउंस :-
चेक बाउंस होने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे कि........
- पर्याप्त पैसे का आ होना :- चेक बाउंस होने के 90% मामले इसी कारण में आते है कि चेक भुनाने के समय उक्त बैंक अकाउंट में उतने पैसे ही नही होते जितना चेक में लिखा गया है . ऐसे में चेक बाउंस हो जाता है .
- हस्ताक्षर का ना मिलना :- चेक बाउंस का दूसरा कारण होता है कि चेक देने वाले ने चेक पर अपने हस्ताक्षर गलत कर रखे हो . तब भी बैंक चेक से पैसे नही देती और चेक बाउंस हो जाता है .
- आउटडेटेड डेट :- यदि चेक पर आउटडेटेड डेट लिखी गयी हो जो दिन जा चूका है तब भी चेक बाउंस हो जाता है . जैसे साल में 2022 की जगह 2002 गलती से लिख दिया गया हो .
- ओवरराइटिंग :- यदि चेक भरते समय आपने ओवरराइटिंग कर दी तो यह चेक वैध नही माना जाता है और इसे फिर कोई भुना नही सकता है और ऐसे केस में Cheque Bounce हो जाता है .
- बैंक खाता बंद हो :- कई बार किसी व्यक्ति का किसी कारण से बैंक अकाउंट बन हो जाता है , फिर भी यदि वो अपनी चेक बुक से किसी को चेक देता है तो वो चेक बैंक द्वारा बाउंस कर दिया जाता है .
- पुरानी चेक बुक :- चेक बुक का भी एक वैलिडिटी पीरियड होता है जिस समय तक आप उसे प्रयोग में ले सकते है . यदि चेक बुक ने अपनी वैलिडिटी खो दी तब इस चेक के द्वारा किया जाने वाला पेमेंट अमान्य हो जायगा और यह Cheque Bounce कहलायेगा .
पढ़े : - What is Post Dated Cheque in Hindi - क्या होता है पोस्ट डेटेड चेक
पढ़े :- Self Cheque Kya Hota Hai ? सेल्फ चेक की हिंदी जानकारी
चेक बाउंस होने पर क्या करे
What to do when Cheque Bounces .
चेक बाउंस होने पर सबसे पहले आप चेक इशू करने वाले व्यक्ति या फर्म से बात करे और उन्हें बताये कि वो चेक किस कारण से बाउंस हो गया है . यदि वो आपकी बात समझ जाए तो आप उनसे दूसरा चेक ले ले या फिर आप दुसरे तरीके से भी पैसे ले सकते है
यदि वो फिर भी चेक बाउंस होने पर नही माने तो आप उन पर फिर उनके ही क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में चेक बाउंस को लेकर केस कर सकते है .
पढ़े :- बिना इन्टरनेट कनेक्शन बिना App कैसे करे UPI पेमेंट
चेक बाउंस पर कानूनन कारवाही :
चेक बाउंस होना एक कानूनन अपराध है , यदि गलती से चेक बाउंस हो गया हो तो आपसी बातचीत के द्वारा उस गलती को सुधारा जा सकता है पर सोच समझ कर कोई चेक बाउंस धोखादडी के लिए करता है तो फिर आप उससे निपटने के लिए कानून का सहारा ले सकते है .
केंद्र सरकार के निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अनुसार चेक बाउंस होने पर चेक जारी करने वाले को जुर्माना भरने या जेल भेजने का प्रावधान है। पर यह मुकदमा उसी जगह चलेगा जहा चेक देने वाला का बैंक अकाउंट है . मान लीजिये आप जयपुर में रहते है और आपको किसी ने बाउंस चेक अजमेर से दिया है . चेक देने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट भी अजमेर में है तो आपको अजमेर में जाकर उसके क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट लिखवानी होगी .
चेक बाउंस ना हो इसके लिए उपाय
- सबसे पहले ध्यान रखे कि आपके अकाउंट में पैसे कितने है आप उस हिसाब से किसी अन्य को चेक जारी करे .
- हमेशा नवीनतम चेक बुक (cheque book) का ही प्रयोग करे जिसकी वैलिडिटी टाइम ख़त्म नही हुआ हो .
- अपने हस्ताक्षर करते हुए वही साइन करे जो आपके बैंक अकाउंट में किये हुए हो .
- बंद बैंक खाते की चेक बुक (cheque book) को काम में ना ले .
- यदि गलती से फिर भी आपका कोई चेक बाउंस हो भी जाए तो आपसी समझौते से सामने वाली की रकम उसे समय पर दे अन्यथा वो आप पर कानूनन कार्यवाही कर सकता है .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि चेक बाउंस होना किसे कहा जाता है . What Is Cheque Bounce in Hindi , Cheque Bounce होने के क्या क्या कारण होते है . साथ ही आपने जाना कि चेक बाउंस होने पर आप क्या कर सकते है .
आशा है यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी , इसे हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये .
यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर करे .
बैंक से जुड़े दुसरी रोचक आर्टिकल्स
पढ़े :- नेट बैंकिंग ( Internet Banking ) क्या होती है और इसे कैसे काम में लेते है
पढ़े :- Credit Card क्या होता है और Credit Card के क्या फायदे होते है
पढ़े :- बिना इन्टरनेट और बिना Smartphone कैसे करे UPI Payment
Post a Comment