क्या है CSC कॉमन सर्विस सेंटर  :-

CSC full form in hindi भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय द्वारा CSC संचालित है जिसका उद्देश्य है भारत के कोने कोने में डिजिटल सेवाए उपलब्द कराना . CSC मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन का एक बहुत ही अच्छा भाग है जिसका मुख्य उद्देश्य दूर दराज तक के लोगो को भी ऑनलाइन सेवाओ से जोड़ना है  .

हालाकि देखा जाये तो कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम की शुरुआत 2009 को कांग्रेस के समय में हो गयी थी । पर फिर साल 2015 में मोदी सरकार ने इसमे काफी फेर बदल करके इसे CSC 2.0 के रूप में नागरिको की सेवाओ के लिए लायी है . डिजिटल इंडिया और E-Governance अभियान के तहत इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे की हर व्यक्ति को इसके द्वारा ऑनलाइन फायदा हो सके .

पढ़े :- डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है , इसे ऑनलाइन कैसे बनवाए - मूल निवास प्रमाण पत्र 

CSC Center kya hai .


CSC जिसे Common Service Center के नाम से जाना जाता है .यानि कि ऐसा सर्विस सेण्टर जो हमारी कॉमन सर्विस को पूरा करने में हमारी टेक्निकल  मदद करता है . 

 CSC की स्थापना इसी लिए की गयी है कि आप इसके माध्यम से सरकारी योजनाओ से जुड़ पाए और उसमे कोई अपडेट कर सके और उसका लाभ उठा सके . 

इसे हम जन सेवा केंद्र (Jan Seva Kendra ) या डिजिटल सेवा केंद्र ( Digital Seva Kendra ) के नाम से भी जाना जाता है .  

आज हम इस आर्टिकल में इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि CSC (Common Service Center) किसे कहते है ? इसके  क्या क्या कार्य भी है . कोई कैसे CSC Center के लिए Apply कर सकता है .  CSC Center के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे किये जाते है आदि . 

पढ़े : पीपीएफ अकाउंट (PPF) की पूरी जानकारी हिंदी में 

कॉमन सर्विस सेंटर CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –

यदि आप अपना खुद का नया CSC Center खोलने के इच्छुक है तो आपको क्या बाते ध्यान में रखनी होगी , चलिए जानते है . सबसे पहले आप CSC Digital Seva की ऑफिसियल वेबसाइट (https://csc.gov.in/) पर जा कर सम्बंधित जरुरी जानकारी ले ले .

CSC Center खोलने की पात्रता और आवश्यक दस्तावेज –

*  जो व्यक्ति CSC सेण्टर खोलना चाहता है , उसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए .

* आपकी पढाई कम से कम 10 वी क्लास तक की होनी चाहिए . 

* व्यक्ति के पास खुद का आधार कार्ड (Aadhar Card)  , ईमेल ID और मोबाइल नंबर होना चाहिए . साथ ही ये तीनो आपस में जुड़े हुए होने चाहिए . 

* व्यक्ति का एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसका कैंसिल चेक (Cancel Cheque) आपको बाद में लगाना पड़ेगा 

*आपको स्थानीय भाषा बोलने समझने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए . 

* आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट चलाना आना चाहिए .  

* कुछ पासपोर्ट साइज़ फोटो लगेगी . 

* आप जिस स्थान पर CSC सेण्टर खोलना चाहते है उसका एड्रेस आपको देना होना . 

*साथ ही जिस स्थान पर आप CSC सेण्टर खोलना चाहते है उसमे इंफ्रास्ट्रक्चर होना अतिआवश्यक है जैसे की 100 से 150 वर्ग फुट का स्थान, 2 कंप्यूटर , पॉवर बेकअप , अच्छा प्रिंटर , स्कैनर , वेब केम आदि 

पढ़े : ITR ( आई टी आर ) कैसे भरी जाती है ? ITR  Se Judi Hindi Jankari 

CSC Center Kaise Khole | रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

अब चलिए जानते है कि कैसे आप CSC सेण्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है . How to Apply For  CSC (Common Service Center) . 

CSC Official Website

- सबसे पहले आप CSC Digital Seva की ऑफिसियल वेबसाइट (https://csc.gov.in/) को खोले . 

- इसके बाद आपको अपना इसमे एक अकाउंट बनाना है . लेकिन ध्यान रखे की इस पर अकाउंट बनाने से पहले आपको TES का सर्टिफिकेट लेना होंगा . TES मतलब टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर से है . 

इसके लिए आप इसकी वेबसाइट http://www.cscentrepreneur.in/ पर जाए और जरुरी जानकारी भरे . जैसे नाम नंबर , एड्रेस और कुछ दस्तावेज जो मांगे उसे अपलोड करे . 

फिर उसके बाद 1479 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करे जिसके बाद आपको यही पर CSC के लिए आपका यूजर नेम और पासवर्ड जेनरेट हो जायेगा . 

इसी से आपको CSC Digital Seva की ऑफिसियल वेबसाइट (https://csc.gov.in/) पर Log In करना है . 

CSC से कौनसे काम हो सकते है

- पेंशन योजना (NPS) से जुड़े ऑनलाइन कार्य

- पासपोर्ट सेवा कार्य

-स्वास्थ्य से जुड़ी बहुत सी सेवाए .

- LIC सेवाए .

- सभी तरह की सरकारी बीमा सुविधाए जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना या प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना .

- नागरिको से जुड़ी इसेवाए जैसे आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , पेन कार्ड , आय प्रमाण पत्र  , मूल निवास प्रमाण पत्र , जाति , जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate ) , मृत्यु आदि से जुड़े प्रमाण पत्र .

- खेती बाड़ी और किसान भाइयो से जुडी योजना का फॉर्म भरना या कुछ अपडेट कराना .

- DigiPay ऑनलाइन पेमेंट से जुडी हुई सुविधाए

- सभी तरह के रिचार्ज और बिल पेमेंट की सुविधा .

- विभिन्न तरह की एग्जाम से जुड़े ऑनलाइन फॉर्म भरना .

-बैंकिंग से जुड़े कुछ कार्य जैसे बैंक अकाउंट खोलना , पैसा जमा करना या निकासी करना .

- नागरिको से जुड़े अधिकार जैसे कोई शिकायत या सहायता खोजना .

- E Shram Card Online Registration in Hindi  जैसी सुविधाए 

CSC के लाभ

- CSC के माध्यम से आप लगभग 30 सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है .

- यहा रोजगार से जुड़े सभी फॉर्म भरे जा सकते है , आपके दस्तावेजो को सम्बंधित कार्यालय में ऑनलाइन भेजा जा सकता है . ऑनलाइन एग्जाम फीस भरी जा सकती है .

- CSC के माध्यम से आपको सरकारी ऑफिस में किसी काम के चक्कर नही लगाने पड़ते , आप नजदीकी CSC सेण्टर जाकर वो काम करा सकते है .

पढ़े : प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना  - PM Kisan Mandhan Yojana in Hindi 

CSC से कितनी कमाई होती है?

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि एक CSC (कॉमन सर्विस सेन्टर ) खोलकर कोई व्यक्ति कितनी कमाई कर सकता है तो इसका जवाब है कि यह बहुत सारी बातो पर निर्भर करता है . CSC सेन्टर की कोई फिक्स सेलरी नही होती है . यहा जो भी कमाई होती है वो इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने सारी ऑनलाइन सर्विसेज से जुड़े काम कर रहे है , कितने फॉर्म भर रहे है . 

जैसे एक बीमा एजेंट (Insurance Agent )  जितनी ज्यादा बीमा पॉलिसी ( Insurance ) शुरू करता है उसका उसके आधार पर कमीशन बनता है वैसे ही CSC सेन्टर में भी कमाई आपकी कार्य क्षमता पर निर्भर करती है . 

* आप कितने लोगो को ऑनलाइन सर्विसेज में सहायता कर रहे है . 

* आप कितने घंटे लोगो की ऑनलाइन सेवा (फॉर्म भरना , अपडेट करना ) में लगे हुए हो . 

VLE क्या होता है ? 

VLE का फुल फॉर्म है , Village Level Entrepreneur . इसका हिंदी में अर्थ है ग्राम लेवल पर उद्यमी. ये वे लोग होते है जो गाँव में CSC (कॉमन सर्विस सेन्टर ) का संचालन करते है और गाँव में रहने वाले लोगो को ऑनलाइन सेवायो या योजनाओ से जोड़ने का कार्य करते है . 

अपने नज़दीकी CSC को कैसे ढूंढे?

यदि आप अपने आस पास में दुसरे कॉमन सर्विस सेन्टर को खोजना चाहते है तो निचे हम बहुत ही आसान तरीके से वो बता रहे है जिससे की आप पता कर सकते है कि आपकी Location में कितने CSC सेन्टर है . 

Step 1 सबसे पहले ऑफिसियल सीएससी वेबसाइट लोकेटर पर क्लिक करे -> CSC Locator 

Step 2 जो window खुले उसमे आप अपने राज्य का नाम , लोकेशन का नाम डाले और CAPCHA Code भरके SEARCH बटन पर क्लिक करे . 

CSC Center Locator

Step 3 ऐसा करने से आपको अपनी Location पर स्थित सभी CSC Center की जानकारी मिल जाएगी .  

Conclusion :

तो साथियों यह था हमारा आज का आर्टिकल - CSC Center Kaise Khole in Hindi  जिसमे हमने आपको बताया की CSC Center (सीएससी सेन्टर ) क्या होते है और 2022 में CSC Center खोलने की क्या प्रक्रिया है ?  How to Apply Online Registration For CSC .  CSC Center (सीएससी सेन्टर ) खोलने के लिए क्या बाते जरुरी है . सीएससी सेन्टर के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्या चाहिए आदि 

आशा करता हूँ कि सीएससी सेन्टर कैसे खोलें से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

पढ़े : - पासपोर्ट क्या है और यह कैसे बनवाया जाता है - पासपोर्ट के क्या फायदे है ? 

पढ़े :- Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ? 

पढ़े :- नेट बैंकिंग (Net Banking ) क्या होती है ? इसे कैसे काम में ले ? 

  

Post a Comment

Previous Post Next Post