क्या है डिजीलॉकर - DigiLocker से जुड़ी हिंदी जानकारी |
What is DigiLocker in Hindi || DigiLocker ko Kaise Kaam Me Le || Digilocer me Account Kaise Banate hai || DigiLocker से जुड़ी हिंदी जानकारी || डिजीलॉकर के फायदे
डिजिटल इंडिया के तहत आज हर सुविधा ऑनलाइन देने की कोशिस चल रही है . भारत सरकार आये दिन नए नए ऑनलाइन सेवाए शुरू कर रही है जिससे लोगो को आसानी से सुविधाए मिल सके और वे खुद ही अपनी जरुरत के हिसाब से कोई सेवा का प्रयोग कर सके .
इसमे से एक है DigiLocker (डिजीलॉकर ) . यह शब्द दो चीजो से बना है डिजिटल से Digi और Locker से लॉकर .
यह भारत सरकार की एक डिजिटल सेवा है या वर्चुअल लॉकर जिसमे आप अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन सेव कर सकते है . इसमे आप अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे कि Aadhar Card आधार कार्ड , पेन कार्ड Pan Card , वोटर आई डी कार्ड Voter ID Card , राशन कार्ड Ration Card , ड्राइविंग लाइसेंस Driving License आदि की सॉफ्ट कॉपी स्कैन करके अपलोड कर सकते हो .
कैसे बनाये DigiLocker पर अकाउंट How to Create an Account on DigiLocker?
यदि आप ने अभी तक DigiLocker (डिजीलॉकर ) पर अपना अकाउंट नही बनाया है तो अब आप निचे दी जाने वाली आसान जानकारी द्वारा अपना अकाउंट बना सकेंगे . आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से भी DigiLocker App download कर सकते है .
स्टेप 1 सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in/ वेबसाइट को ओपन करे .
स्टेप 2 यहा आपको Sign In और Sign Up नाम के दो आप्शन दिख जायेंगे .
स्टेप 3 नया अकाउंट बनाने के लिए Sign Up पर क्लिक करे .
स्टेप 4 अब आपके सामने अकाउंट बनाने के लिए जरुरी बताए पूछी जाएगी , जैसा कि आप फोटो में देख सकते है .
जैसे - आधार कार्ड (Aadhar Card ) में जो नाम है वो लिखे
जन्म तारीख भरे
अपने मोबाइल नंबर दर्ज करे .
6 डिजिट Security Pin नंबर दे .
अपनी Email Id डाले
अपने आधार कार्ड नंबर डाले .
और इसके बाद सबमिट बटन पर Click करे .
DigiLocker Par Sign In का तरीका
यदि आप पहले से ही Digilocker पर अपना अकाउंट बना चुके है तो अब यहा लोग इन (Log In या Sign In ) करने के लिए निचे दी जाने वाली स्टेप्स काम में ले .
स्टेप 1 - सबसे पहले इस वेबसाइट को खोले .
https://accounts.digilocker.gov.in/signin/smart_v2/c41e610cc25852708b4927531a9b2acd
स्टेप 2 - आप अपने आधार कार्ड नंबर या फिर अपने यूजरनेम से इसमे लोग इन कर सकते है .
स्टेप 3 - अपने आधार कार्ड नंबर या फिर मोबाइल नंबर को डाले . उसके बाद 6 डिजिट का PIN Number डाले .
यदि आपको अपना 6 Digits PIN याद नही है तो आप इसी फॉर्म में दिए गये Forgot Security PIN पर क्लिक करके इसे फिर से Reset कर सकते है .
स्टेप 4 - सही Log In से आप अपने अकाउंट में प्रवेश कर जायेंगे.
डिजीलॉकर में डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करे || How to Upload Documents in DigiLocker
- सबसे पहले तो आप DigiLocker वेबसाइट पर लोग इन कर ले जिससे कि आपका डैशबोर्ड खुल जाये .
- यहा आपके डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड में आपको Drive का आप्शन दिखाई देगा .
- आपको इसी Drive पर क्लिक करना है
- यहा आपको तीन तरह के फोल्डर दिखेंगे जो बायडिफ़ॉल्ट बने हुए होंगे .
1) Documents 2) Education 3) Health
इनके निचे आपको दिखेगा Upload files का आप्शन जहा क्लिक करके आप अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर से फाइल यहा अपलोड कर सकते है .
जिस फोल्डर में आपको अपने डाक्यूमेंट्स सेव करने है उस पर क्लिक करे और Upload Option के द्वारा फाइल सेलेक्ट करके अपलोड कर दे .
जैसा की आप देख सकते है कि मैं इसमे आसानी से यह अपलोड कर दिया है .
Benefits Of DigiLocker In Hindi // डिजीलॉकर के फायदे
- इसमे रखे गये आपके जरुरी दस्तावेज डिजिटल रूप में सेव रहते है जिससे कि उनके ख़राब होने के चांस नही होते . दूसरी तरफ जो भी हमारे Physical डाक्यूमेंट्स होते है वो समय के साथ पुराने , पीले या ख़राब हो जाते है .
- डिजीलॉकर में जब आप अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स को सेव कर लेते है तो फिर आप कही से भी इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है . इसका यह फायदा है कि आपको अपने साथ इतने सारे दस्तावेज ले जाने की जरुरत नही होती है .
- जैसे हार्ड कॉपी डाक्यूमेंट्स को हम रखकर भूल जाते है या फिर खो देते है , पर डिजीलॉकर में सेव डाक्यूमेंट्स के गम जाने का डर नही होता है .
- DigiLocker में सेव डाक्यूमेंट्स सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस में मान्य होंगे इसलिए आपको उन्हें हार्ड कॉपी देने की जरुरत नही है , बल्कि आप डॉक्यूमेंट अपने DigiLocker से ईमेल कर सकते है .
- यदि कार या बाइक ड्राइव करते समय आप यदि अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License ) घर पर भूल जाते है तो आप डिजीलॉकर में अपलोड किये हुए अपने ड्राइविंग लाइसेंस को दिखा सकते है .
डिजीलॉकर का स्टोरेज कितना है
डिजीलॉकर में आप डाक्यूमेंट्स सेव कर सकते है और इसके लिए आपको 1 GB तक का स्टोरेज मिलता है . इसमे आप .jpg , .pdf , .png , .gif फाइल्स सेव कर सकते है .
डिजीलॉकर से जुड़े सवाल जवाब
सवाल 1 क्या डिजीलॉकर में हमें कोई सालाना शुल्क देना पड़ेगा ?
उत्तर 1 जी नही , डिजीलॉकर अभी आपसे कोई शुल्क नही ले रहा है और इसे खुद भारत सरकार अपने नागरिको के लिए लेकर आई है .
सवाल 2 क्या डिजीलॉकर में हमें विडियो और ऑडियो सेव कर सकते है ?
उत्तर 2 जी नही , डिजीलॉकर सिर्फ आपको दस्तावेज , इमेज फाइल और पीडीऍफ़ ही सेव करने की अनुमति देता है .
सवाल 3 डिजीलॉकर को काम में ले ने के लिए अकाउंट बनाना जरुरी है
उत्तर 3 जी हां , DigiLocker को आप अपना अकाउंट बनाकर ही काम में ले सकते है .
सवाल 4 क्या डिजीलॉकर में दस्तावेज सुरक्षित है ?
उत्तर 4 जी हां , इन्टरनेट बैंकिंग की तरह इसमे भी आप अपनी आई डी और पास्वोर्ड से लोग इन करते है . और यह भी बहुत सिक्योर है .
सवाल 5 डिजीलॉकर को Phone से काम में लिया जा सकता है ?
उत्तर 5 जी हां , यह बहुत ही आसन तरीके से काम में लिया जा सकता है . Google Play पर आप DigiLocker App डाउनलोड करके इसे आसानी से काम में ले सकते है .
Post a Comment