ऑनलाइन वोटर आई डी कैसे डाउनलोड करे ? 

What is Digital Voter ID Card in Hindi || Digital Voter ID Card Kya Hai || Digital Voter Id Card Ko Kaise Download Kare ||  e-EPIC Card Online Download  ||  e-EPIC Card के फायदे क्या है || 

 भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहा  चुनावो के द्वारा ही गाँव , शहर और देश की सरकार चुनी जाती है . 18 वर्ष से ऊपर उम्र होकर ही वह व्यक्ति चुनाव में भाग लेकर वोट देने का अधिकारी बन जाता है पर उसके लिए उसे अपना मतदाता प्रमाण पत्र ( Voter Id Card ) बनवाना पड़ता है . हमने पहले के लेख में आपको अच्छे से बता दिया था कि मतदाता प्रमाण पत्र ( Voter Id Card ) कैसे बनाया जाता है , इसकी क्या प्रकिया है . 

Digital Voter Card Kaise Download kare


तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (Digital Voter Id Card ) क्या होता है और इसे आप ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते है . इसे e-EPIC Card क्यों कहा जाता है . e-EPIC Card की Full Form in Hindi क्या है ? e-EPIC Card के क्या फायदे है और यह कैसे बेहतर काम करता है . 

पढ़े : - पहचान पत्र क्या होता है - आइडेंटिटी कार्ड कैसे बनवाए जाते है 

तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है आज का आर्टिकल  Online Voter Card Download Kaise Kare

e-EPIC Card क्या है ? 

डिजिटल मिशन इंडिया के तहत E आधार कार्ड की तरह अब E वोटर कार्ड या डिजिटल वोटर कार्ड  भी डाउनलोड किया जा सकता है . इसे इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया (Election Commission Of India ) ने जारी किया है जिसका उद्देश्य किसी भी जगह से आप ऑनलाइन अपने वोटर आई डी कार्ड का डिजिटल वर्शन पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है . 

e-EPIC Card की फुल फॉर्म 

इस e-EPIC Card की फुल फॉर्म है Electronic - Electoral Photo Identity Card || इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रोल फोटो आइडेंटिटी कार्ड || 

क्यों लाया गया है डिजिटल वोटर आईडी कार्ड

देश में आज हर कोई इन्टरनेट और स्मार्टफ़ोन से जुड़ा हुआ है और भारत डिजिटल युग में प्रवेश कर चूका है , इसलिए सरकार की कोशिश है कि लोगो को अपने मूल पहचान पत्र इलेक्ट्रॉनिक रूप से मिल सके जिससे की उन्हें बार बार सरकारी दफ्तरों में चक्कर नही लगाने पड़े और सुविधा और सरल तरीके से उनका काम हो जाये . 

इसी सोच कर E आधार कार्ड की तरह e-EPIC Card को लाया गया है . साथ ही सरकार आपके लिए डिजिटल लॉकर- Digilocker  भी लायी है जिसमे आप अपने सभी डिजिटल डॉक्यूमेंट रख सकते है . 

e-EPIC Card के फायदे 

* इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी यदि वोटर आईडी इधर उधर हो गयी हो , या आप उसे रख कर भूल गये हो या फिर वो खो गयी हो तो आप e-EPIC Card के द्वारा आसानी से उसकी डिजिटल प्रिंटआउट निकला सकते है . यह डिजिटल प्रिंटआउट पूरी तरह से मान्य होती है और आपके मतदाता प्रमाण पत्र को सिद्ध करती है . इसकी मदद से आप चुनाव में वोट दे सकते है . 

* Digital Voter Id Card पर आपको एक QR कोड भी मिलेगा जिसमे बहुत सी अन्य जानकारियाँ छिपी रहती है . 

* चुकी यह सेवा ऑनलाइन है इसलिए आप किसी भी जगह से कभी भी  Download कर सकते है . 

* वोटर आई डी के लिए आपको फिर से किसी ऑफलाइन संसथान या कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC)  जाने की जरुरत नही है . 

* यह e-EPIC Card डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को पूरा करने में सहायता करता है . 

पढ़े :- E Shram Card में सुधार कैसे करे ? E Shram Card Online Update Process in Hindi 2022 में 

कैसे डाउनलोड करे अपना डिजिटल वोटर कार्ड 

अब दोस्तों जानते है कि आप अपना डिजिटल वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है . How to Download For Digital Voter Id Card .

Step 1 : सबसे पहले https://www.nvsp.in वेबसाइट को खोले जो जिसे National Voter's Service Portal के नाम से जाना जाता है . 

Step 2 : इसमे आपको खुद को रजिस्टर करना है इसके लिए फोटो के अनुसार क्लिक करे

Voter Id Account Making

Step 3 : इसमे आपको खुद को रजिस्टर करना है इसके लिए फोटो के अनुसार क्लिक करे . 

Step 4 : इसमे आपको अपने मोबाइल नंबर डालने है और फिर Captcha Code को भरके Send OTP पर क्लिक करना है . इसके बाद आपके फ़ोन पर Otp आएगा जिससे सही डालने से आपका Mobile Number Verify हो जायेगा. 

Voter Card Account Making

Step 5 : इसके बाद आपको अपना EPIC नंबर (Voter कार्ड नंबर ) डालना है . साथ में फिर Email और Password चुनना होगा . 

Step 6 :  इसके बाद आप जब Register पर क्लिक करेंगे तो आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर हो जायेंगे .  

Step 7 :  उसके बाद फिर से आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लोग इन करना होगा . 

Step 8 :  Successfully Log In होने पर आपको स्क्रीन पर ही Download e-EPIC दिखना शुरू हो जायेगा . 

Download e- epic

Step 8 :  इस पर क्लिक करने पर आपके सामने दूसरी विंडो आ जाएगी जहा आपको लिखा हुआ मिलेगा 

Download electronic copy of EPIC Card

आप अपने EPIC no. या फिर  Form Reference no. की मदद से अपना डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है . 

Step 9 : यदि आप EPIC no चुनते है तो आपको अपने वोटर आई डी कार्ड नंबर डालने होंगे ओर उसके बाद अपना राज्य (State) चुनना होगा . 

Step 10 : अभी सभी वोटर आई डी कार्ड के डिजिटल इ-Epic  कार्ड उपलब्द नही है पर भविष्य में यह हो जायेंगे . 

e-epic Card सर्च

अभी यह वेबसाइट बता रही है कि जिस वोटरो ने नवम्बर 2020 के बाद खुद को रजिस्टर किया है उन्ही के ही EPIC Card डाउनलोड हो सकते है .  

पर आप ने यदि इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर लिया है और आपके e-EPIC Card नही डाउनलोड हो रहे है तो भविष्य में आप जरुर कर सकते है . 

कैसे बनाये voterportal.eci.gov.in पर अपना अकाउंट 

- इसके लिए सबसे पहले आप इस वेबसाइट को ओपन करे . लिंक है :- https://voterportal.eci.gov.in

वोटर पोर्टल वेबसाइट लुक्स

- इसके बाद ऊपर आपको  Don’t have an account? Create an account दिखेगा , जहा से आपको अपना न्यू अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करना है . 

- इसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी जहा या तो आप अपनी Email ID से या फिर अपने Phone नंबर से OTP प्राप्त करके अपना अकाउंट बना सकते है . 

Enter Password

- सही OTP डालने पर फिर आपसे New Password के लिए बोला जायेगा . 

- अब आप अपनी लोग इन आईडी द्वारा इस वेबसाइट में लोग इन कर सकते है . 

- इसके बाद अपनी डिटेल्स भरे जैसे की आपका नाम , सर नेम , आपका राज्य आदि . 

Your Details

Conclusion 

तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से देखा कि कैसे आप अपना डिजिटल वोटर आई डी कार्ड जिसे e-EPIC Card या E Voter Card भी कहा जाता है , को आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है . 

साथ ही आपने जाना कि e-EPIC Card के क्या फायदे (Benefits ) है . 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

पढ़े : दुसरे जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में 

What is Aadhar Card in Hindi 

What is Passport in Hindi - Passport Online  Kaise  Banwaye 

Income Certificate in Hindi - Kaise Banaye Aay Praman Patra 

What is Marriage Certificate in Hindi - Vivah Praman Patra kaise Banate hai 

Post a Comment

Previous Post Next Post