निवास प्रमाण पत्र - Domicile Certificate Kaise Banate hai 

Domicile Certificate meaning in Hindi – What is Domicile certificate  | अधिवास प्रमाण पत्र । मूल निवास प्रमाण पत्र –Niwas Praman Patra Hindi Jankari 

Kya Hai Domicile Certificate - निवास प्रमाण पत्र

भारत के नागरिको को भारत सरकार के द्वारा यह अधिकार दिया गया है कि वो यदि किसी राज्य में 10 साल से ज्यादा रह रहे है तो वे उस राज्य में इतने सालो तक रहने का एक सरकारी सर्टिफिकेट बनवा सकते है . इस सर्टिफिकेट को ही निवास प्रमाण पत्र या Domicile Certificate कहते है . यह Domicile Certificate सत्यापित करता है कि आप किस स्थान पर कितने सालो से रह रहे है .

पढ़े : पहचान पत्र क्या होता है और इसे कैसे बनवाए - Identity Card in Hindi 

निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाए

मूल निवास प्रमाण पत्र बहुत ही जरुरी दस्तावेज (Document ) है जो सरकारी कामो से लेकर स्कूल , कॉलेज एडमिशन और जॉब से रिलेटेड फॉर्म भरने में भी काम आता है . इस सर्टिफिकेट से पता चलता है कि आप किस राज्य , किस शहर के निवासी है और आपका स्थाई पता क्या है .

पढ़े :- e Shram Card Registration Kaise Kare - ई श्रम कार्ड की जानकारी हिंदी में 

तो आज के इस Hindi Article में हम जानेंगे की Domicile Certificate Meaning in Hindi और Domicile Certificate Kya Hota Hai साथ ही Domicile Certificate Ke Liye Online Apply Kaise Kare . 

तो बिना देर किये शुरू करते है आज का आर्टिकल . Niwas Praman Patra Kaise Banwaye 

डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाये? How to Apply For Domicile Certificate in Hindi?

चलिए अब जानते है कि निवास प्रमाण पत्र या मूल निवास को बनाने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया क्या है , कैसे आप डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है ?

यदि आप ऑनलाइन Domicile Certificate बनवाने चाहते है ध्यान से निचे दी गयी सभी स्टेप्स को पढ़े :

- सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल Domicile Certificate बनाने वाली वेबसाइट को खोले . हर राज्य के लिए अलग अलग वेब पोर्टल और मेथड है .

यहा मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप राजस्थान राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते है 

-सबसे पहले आप राजस्थान सरकार की सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट (https://jaipur.rajasthan.gov.in/pages/grid-data/37/60) को खोले .  

- इसके बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करने से पर बहुत सारे फॉर्म दिखना शुरू हो जायेंगे . - इसमे आपको मूल निवास प्रमाण पत्र का फॉर्म भी नजर आयेगा , उसे डाउनलोड कर ले .


- इसके बाद इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जरुरी बातो को ध्यान से भरे जैसे प्रार्थी का नाम , माता पिता संरक्षक का नाम , जन्म स्थान , जन्म तारीख आदि .


domicile certificate me mangi gyi jaruri bate

- दो राजकीय कार्यो में कार्यरत गवाहों का नाम और उनके हस्ताक्षर करवाए जो आपको जानते हो और गवाही देते है कि आप इस राज्य में इतने सालो से रह रहे है . 

- उसके बाद इसी फॉर्म में आये शपत्र पत्र को खुद (बालिग़ होने पर ) या अपने माता पिता से भरवाए यदि आप बालिग नही हो तो .

- इसके बाद फॉर्म जब पूरा भर जायेगा तो जरुरी सभी दस्तावेजो को इसके साथ संग्लन करे जैसे राशन कार्ड , जाति प्रमाण पत्र , बिजली का बिल आदि .

- फिर इस फॉर्म को अपने तहसील में जाकर जमा करा दे .

- इसके बाद फिर आपके दस्तावेजो और फॉर्म की जांच की जाएगी जिसमे 15 दिन के करीब समय लग सकता है . सभी बाते सही होने पर आपको फिर आपका बोनाफाइड/मूल निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

तो दोस्तों यह था कि आप कैसे राजस्थान राज्य का आपका बोनाफाइड/मूल निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते है .

निवास प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज // Documents Needed For Domicile Certificate

 o आधार कार्ड

o राशन कार्ड

o वोटर आईडी कार्ड

o पासपोर्ट

o पानी का या बिजली का बिल 

o 2 पासपोर्ट साइज़  फोटो

Domicile Certificate के लिए Offline प्रक्रिया 

यदि आप ऑफलाइन तरीके से निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate in Hindi) बनवाना चाहते तो इसके लिए सभी जरुरी दस्तावेज (पहचान और एड्रेस ऑफ़ प्रूफ ) लेकर नजदीकी डिजिटल सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC) जाए और  Domicile Certificate का फॉर्म भरे . वो इसके लिए आपसे 50 से लेकर 100 रुपए तक का चार्ज कर सकते है . 

Conclusion :

तो साथियों यह था हमारा आज का आर्टिकल - निवास प्रमाण पत्र - Domicile Certificate की हिंदी जानकारी  जिसमे हमने आपको बताया की निवास प्रमाण पत्र - Domicile Certificate क्या होता है और इसे कैसे बनवा सकते है . Domicile Certificate क्यों बनवाया जाता है और इसके फायदे क्या है . 

आशा करता हूँ कि अधिवास प्रमाण पत्र से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 



Post a Comment

Previous Post Next Post