E-KYC क्या है? ई-केवाईसी का उपयोग कैसे किया जाता है?
What is e-KYC in Hindi || Electronic KYC Kya Hoti hai || e-Adhar KYC कैसे की जाती है
KYC का अर्थ होता है Know Your Customers यानी की अपने ग्राहकों को जानिए . यह तब जरुरी हो जाता है जब हम कोई वित्तरिय संस्थान से जुड़ कर पैसे के माध्यम से कोई लेन देन करते है जैसे कि बैंक अकाउंट बनाते समय बैंक हमसे KYC से जुड़े जरुरी Documents मांगती है . या फिर शेयर मार्केट में जब हम प्रवेश करके अपने किसी Demate Account को शुरू करते है तब भी हमने KYC जानकारी मांगी जाती है .
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि e-KYC क्या है और यह कैसे की जाती है . तो शुरू करते है हमारा यह ज्ञान भरा आर्टिकल - e-KYC in Hindi
पढ़े : आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में
ई-केवाईसी क्या है? What is e E-KYC in Hindi?
जब कोई व्यक्ति या कोई संस्थान आपकी जानकारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के द्वारा KYC करती है तो इस तरह की केवाईसी को ही हम Electronic KYC कहा जाता है . इसमे डिजिटल रूप से हमें खुद को डिजिटल दस्तावेजो द्वारा साबित करना होता है . यानी की डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी को ही e-KYC कहा जाता है .
Aadhaar e-KYC क्या होती हैं?
इस समय आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) और उससे जुड़े मोबाइल नंबर से कही भी e-KYC कर सकते है . यूआईडीएआई के अनुसार आधार कार्ड के माध्यम से व्यक्ति का पहचान पत्र , उसके पते की प्रमाणिकता और अन्य जानकारियाँ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से स्वीकार्य होते है . जब आप आधार कार्ड के माध्यम से e-KYC करवाते है तो फिर वो किस तरह पूर्ण होती है चलिए जानते है .
आधार e-KYC कैसे होती है ?
जहा आपको आधार कार्ड के माध्यम से e-KYC के लिए पूछा जाता है वो आपसे इसके लिए आपके 12 Digit के आधार कार्ड नंबर मांगता है . जब आप अपने वो आधार Card नंबर बता देते है तो उसे फिर सिस्टम में डाला जाता है . उसके बाद आपके Aadhar से लिंक मोबाइल पर एक OTP भेजा जाता है जिसको बता कर आपको अपना ओर अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन पूर्ण करना होता है .
जब आप सही सही OTP बता देते है तो आपके आधार कार्ड की E Copy आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in से ली जाती है . उसी के माध्यम से आपकी आधार कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारिया जैसे की आपकी जन्मतिथि , आपका एड्रेस , पिता का नाम आदि इलेक्ट्रॉनिक रूप से आ जाते है .
इस तरह आपने जाना कि कैसे Online Aadhar e-KYC को पूरा किया जाता है , इसकी क्या प्रक्रिया है .
अभी जब मैं अपना ई श्रम कार्ड (e-Shram Card ) ऑनलाइन बना रहा था तब मुझे ई केवाईसी के लिए इसी आधार e-KYC की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा .
e-KYC के क्या फायदे हैं? // Benefits Of e KYC
- ई केवाईसी के द्वारा बिना किसी मानव हस्तक्षेप के बहुत ही कम समय में इलेक्ट्रॉनिक KYC पूर्ण हो जाती है .
- इसमे व्यक्ति को अपने डॉक्यूमेंट भौतिक रूप से जमा नही कराने पड़ते बल्कि डिजिटल रूप से वो ऑनलाइन अपलोड हो जाते है या फिर डिजीलॉकर (DigiLocker) के द्वारा प्राप्त कर लिए जाते है .
- ई केवाईसी के द्वारा बहुत ही कम समय में केवाईसी पूर्ण जाती है , अभी मुख्य रूप से E आधार कार्ड KYC की जा रही है . जिसे पूर्ण मान्यता प्राप्त है .
- इसे ग्राहकों को भी फायदा है क्योकि इससे लम्बे कागजी कारवाई से बचाव हो जाता है .
- ई केवाईसी कही से भी कभी भी कही से भी की जा सकती है , इसके लिए किसी ऑफिस या किसी समय अवधि में जाने की कोई जरुरत नही है .
E-KYC का उपयोग कैसे किया जाता है?
दोस्तों अभी तो इ केवाईसी शुरू ही हुई है , आने वाले समय में इसका बहुत ही व्यापक रूप से उपयोग होगा और सरकार की कोशिश रहेगी की इ आधार केवाईसी की तरह इ -पेन कार्ड इ-वोटर कार्ड और अन्य दस्तावेजो का भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम द्वारा काम में लिया जा सके . अब जानते है कि ई केवाईसी किस तरह से अभी कहाँ कहाँ उपयोग में लाइ जा रही है .
व्यक्तिगत पहचान के लिए : For Identification
चुकी आधार कार्ड भारत का सबसे बड़ा पहचान पत्र के रूप स्वीकार्य सरकारी दस्तावेज है जिसको बनाते समय काफी गहरी प्रक्रिया से गुजरना होता है जैसे कि आपके फिंगर के निशान और आँखों के रेटिना तक को इसके साथ जोड़ा जाता है . इसलिए अभी भी सबसे पहले इ KYC के रूप में आधार कार्ड को मान्यता मिली है .
बैंकिंग, वित्तीय संस्थान में Banking And Financial Institution :
आज कल काम जल्दी और सुलभता से हो और संस्थान और ग्राहकों दोनों का समय बचे इसलिए बैंकिंग और गैर बैंकिंग फाइनेंसियल संस्थान (NBFC) और अन्य वित्तरिय संस्थान में इ केवाईसी को काम में लिया जा रहा है .
इसके लिए आपको आधार कार्ड फोन ओटीपी द्वारा वेरीफाई कराना होता है .
ऑनलाइन कार्ड बनवाने में Online Other Cards
श्रम कार्ड , अपना ABHA Health Card बनवाने जैसे जरुरी दस्तावेजो को बनवाने के लिए भी रजिस्ट्रेशन के समय आपकी ई -KYC की जाती है . जिससे बिना कोई दस्तावेज जमा कराये बिना ही आप ये ऑनलाइन कार्ड बनवा सकते है .
राशन लेते समय Ration Card
राशन कार्ड (Ration Card) द्वारा जब आप राशन की दुकान पर राशन लेने जाते है तब भी कई बार आपकी इ KYC आधार से जुड़े नंबर पर ओटीपी भेज कर की जाती है .
क़ानूनी प्रक्रिया में // Judiciary
आज कल किसी सम्पति या किसी दावे के लिए भी इ केवीसी को बढ़ावा दिया जा रहा है . इसके द्वारा काफी हद तक पहचान ऑनलाइन माध्यम द्वारा की जा रही है .
सरकारी कामो में // On Governments Works :
बहुत से सरकारी दफ्तरों में (Goverment Offices ) में आज कल KYC के लिए ई KYC की जा रही है . यानी आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने के बजाय ऑनलाइन ही अपनी e KYC करवा सकते है . इससे आने जाने का समय और अच्छी तरह केवाई Electronic पूर्ण हो जाती है .
दूसरी जरुरी पोस्ट
पढ़े : Digital Voter ID Kaise Download Kare ? ऑनलाइन वोटर आई डी कैसे डाउनलोड करे ?
पढ़े : क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card के लिए रजिस्टर करे
पढ़े : क्या है डिजीलॉकर - DigiLocker से जुड़ी हिंदी जानकारी || DigiLocker ke Fayde jaan le
पढ़े : पीपीएफ अकाउंट (PPF) की पूरी जानकारी हिंदी में जिसे समझ कर आप भी इच्छुक हो जायेंगे .
पढ़े : Ration Card Kya Hai in Hindi , कैसे बनवाए राशन कार्ड ऑनलाइन .
Post a Comment