E Shram Card में सुधार कैसे करे ? 

How to Edit Details in  E Shram Card in 2022|| E Shram Card Me Changes Kaise Kare || ई श्रम कार्ड में जानकारी कैसे बदले || ई श्रम कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे || 

यदि आप के मन में ये सवाल है कि E Shram Card में बदलाव कैसे करे , या  E Shram Card में दी गयी जानकारी को कैसे बदले , E Shram Card Online Update कैसे करे तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है . क्योकि इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे अपने E Shram Card में आसानी से बदलाव कर सकते है . 

पढ़े : - पीपीएफ अकाउंट (PPF) की पूरी जानकारी हिंदी में जिसे समझ कर आप भी इच्छुक हो जायेंगे . 

E-Shram Card Me Badlaw kaise kare


तो चलिए बिना देर किये शुरू करते है आज का Article - How to Update in E Shram Card in Hindi 

E Shram Card में सुधार कैसे करे //E Shram Card Online Update/ Correctoin Process in Hindi 

यदि आप भी अपना E Shram Card (ई श्रम कार्ड ) बनवा चुके है पर फॉर्म भरते समय कोई गलती कर दी है तो आप फिर से अपने E Shram Card (ई श्रम कार्ड ) में बदलाव या सुधार कर सकते है .  

इसके लिए आपको क्या करना होगा , चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते है बहुत ही आसान तरीके से . 

Step 1 सबसे पहले इ श्रम ऑफिसियल वेब पोर्टल को खोले जिसका एड्रेस है :- https://eshram.gov.in/home

Step 2 यहा आपको दाई तरफ दिखेगा REGISTER on e-ShramAlready Registered? UPDATE

E Shram Update


Step 3 यहा आपको अपने E Shram Card (ई श्रम कार्ड ) में बदलाव के लिए UPDATE पर क्लिक करना है . 

Step 4 इसके बाद दूसरी विंडो खुलेगी जहा से आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालना है और CAPCHA Code भरना है . फिर सबमिट करना है .

E shram Website login with phone

Step 5 इसके बाद आपके  रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का OTP (One Time Password ) Number आएगा जो आपको यही पर डालना है .  यदि आप सही OTP डालेंगे तो फिर से एक नयी विंडो खुलेगी और आपको फिर E Aadhar KYC करनी होगी . 

Step 6  नयी विंडो में आपको अपने आधार कार्ड (Aadhar Card )  के नंबर डालने होंगे और फिर वेरिफिकेशन के लिए आप OTP को सेलेक्ट करे . फिर से आपको एक OTP मिलेगा जो आधार लिंक फ़ोन पर आएगा . 



Step 7 यह OTP डालने पर आपका  E Aadhar वेरिफिकेशन पूरा हो जायेगा . 

Step 8 इसके बाद आप इ श्रम ऑफिसियल वेब पोर्टल पर सफलतापूर्वक लोग इन कर चुके होंगे .  

Step 9 इसके बाद एक नयी विंडो में आपके आधार कार्ड से सभी जानकारियाँ आपको दिखा दी जाएगी . और निचे की तरफ आपको एक बटन दिखेगा जिसमे लिखा होगा Update E KYC . इस पर आपको क्लिक करना है . 

ई श्रम कार्ड जानकारी आधार से


Step 10 इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको दो आप्शन दिखेंगे

* Update Profile और * Download UAN Card 

Step 11 अब आपको अपने E Shram Card में Change या Update करना है तो आपको Update Profile पर क्लिक करना पड़ेगा . इस पर क्लिक करते ही फिर से एक नयी Window खुलेगी जिसमे आपको 6 बटन दिखाई देंगे . वो है . 

* Personal Information 

* Address 

* Education And Income 

* Occupation and Skills 

* Banking Details 

* Preview Profile . 

Step 12 अब आपको ऊपर दिए गये जिस Field में बदलाव करने है , उस पर क्लिक करे तो इनफार्मेशन को फिर से भर दे . और फिर से इसे सेव कर ले . 

मान लीजिये आपको बैंकिंग डिटेल्स में अपडेट करना है तो आप फिर Banking Details पर क्लिक करे , इस के बाद आपको दी गयी सभी बैंकिंग जानकारी आपके सामने आ जाएगी . जैसे की बैंक अकाउंट का नाम नंबर , IFSC Code , बैंक शाखा आदि . आप इसमे सही जानकारी फिर से दे सकते है . 

Step 13 जब जरुरी सभी बदलाव हो जाये तो फिर से इन जानकारियों को सेव कर दे और फिर से अपना कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकला ले .  

तो देखा आपने कितने आसान तरीके से आपने सीखा  कि कैसे Online E Shram Card में सुधार या Update किया जा सकता है .  

क्या है E Shram Card 

भारत सरकार के द्वारा असंगठित व्यवसाय से जुड़े लोगो के लिए  यह कार्ड बनाया जाता है जिन्हें किसी भी तरह की ECIS या  EPFO की सुविधाए नही मिल रही हो . इसमे ठेले वाले , कोचिंग में पढ़ाने वाले , लाइट मिस्त्री , प्रेस वाले , बेलदार कारीगर , किसान जैसे कामगारों को शामिल किया गया है . सरकार इन सभी को अपना अपना E श्रम कार्ड बनवाने के कई कैंप लगाती है या फिर ये खुद या फिर किसी डिजिटल सेवा केंद्र में जाकर खुद को ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्टर कर सकते है . 

हमने विस्तार से पहले ही यह आर्टिकल दे दिया है कि E Shram Card क्या होता है और E Shram Card ऑनलाइन कैसे बनवाए

इस कार्ड को बनवाने के बाद आपको एक UAN यानी की यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मिल जाता है जो 12 डिजिट का होता है . यह श्रम के क्षेत्र में आपको एक यूनिक पहचान करवाता है . 

यह कार्ड बनवाने के बाद आपको बहुत सी सुविधाए मिलती है जैसे कि  E Shram Card धारक को 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा ( Accidental Insurance ) मिलता है . समय समय पर सरकार आपको आर्थिक ऑनलाइन मदद भी कर सकती है . आदि . 

पढ़े : पहचान पत्र क्या होता है और इसे कैसे बनवाए - Identity Card in Hindi 

E Shram Card Online Correction से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर ( FAQ )

प्रश्न 1  क्या मैं घर से ही E Shram Card में सुधार (Correction) कर सकता हूँ ? 

उत्तर 1 जी हां आप अपने घर से अपने  E Shram Card में आसानी से कुछ मिनटों में सुधार कर सकते है . 

प्रश्न 2 क्या मोबाइल से भी E Shram Card में Correction किया जा सकता है ? 

उत्तर 2  जी हां , जरुरी नही है आप कंप्यूटर या फिर कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC) जाकर अपने   E Shram Card में Update करवाए . आप चाहे तो अपने Mobile से भी आसानी से ई श्रम कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते है . 

प्रश्न 3  E Shram Card में Correction का शुल्क (Charge ) कितना है   ? 

उत्तर 3   दोस्तों अभी सरकार आपसे E Shram Card में Correction का कोई चार्ज नही ले रही है . यह बिलकुल निशुल्क है . 

प्रश्न 4  E Shram Card कितनी उम्र वाले लोग बनवा सकते है   ? 

उत्तर 4   ई श्रम कार्ड को 18 से लेकर 59 साल के लोग बनवा सकते है जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है और जिन्हें ECIS या EPFO का कोई लाभ प्राप्त नही हो रहा है . 

प्रश्न 5  E Shram Card कितने लोग बनवा चुके है    ? 

उत्तर 5   दोस्तों आज की तारीख यानी कि 18 जनवरी 2022 तक 23 करोड़ से ज्यादा लोगो ने अपना E Shram Card बनवा लिया है . 

Conclusion : 

दोस्तों हमने पहले विस्तार से बता दिया था की आप कैसे Online e Shram Card Registration करवा सकते है . और इस आर्टिकल में हमने बताया है कि कैसे आप ऑनलाइन अपने e Shram Card में Update कर सकते है . इस जानकारी के द्वारा आप आसानी से अपने e Shram Card में हो गयी मिस्टेक को दूर कर सकते है . 

आशा करता हूँ कि E Shram Card  Correction / Update  in Hindi से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

दुसरे जरुरी दस्तावेजो की जानकारी 

जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate ) कैसे बनवाते है और यह क्या होता है 

आधार कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में - What is Aadhar Card in Hindi 

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License  क्या होता है और इसे ऑनलाइन कैसे बनवाए 

पेन कार्ड (Pan Card ) क्या होता है और पेन कार्ड कैसे बनवाए जाते है ऑनलाइन  

राशन कार्ड क्या होता है और इसे कैसे बनवाए 

स्थाई निवास प्रमाण पत्र क्या है व कैसे बनवाए – Domicile Certificate in Hindi 


Post a Comment

Previous Post Next Post