Gold ETF क्या है इसमे निवेश कैसे करे
शुरू से ही हम भारतीय लोग सोने में निवेश करते आ रहे है , शादियों में पिता भी अपनी बेटी को सोने के आभूषण देता है तो सास भी अपनी बहुत के सोने के जेवर डालती है . राजा महाराजो के समय से ही सोना एक बहुत कीमतों धातु के रूप में जाना जाता है . यहा तक की सोने के बदले में आप गोल्ड लोन भी ले सकते है .
गोल्ड ईटीएफ क्या है? गोल्ड ईटीएफ कैसे खरीदे?
Gold ETF - यानी की Gold Exchange Traded Fund जो डोमेस्टिक लेवल पर भौतिक सोने की कीमत पर नजर रखता है .
यदि सोने में आप कभी निवेश करने की सोच रहे है या कर रहे है तो आपने गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) के बारे में जरुर मीडिया के माध्यम से सुन रखा होगा .
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानेंगे कि गोल्ड ईटीएफ क्या होता है और इसमे कैसे आप निवेश कर सकते है . गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना कैसे लाभकारी है आदि .....
मुख्य Gold ETF कंपनियां
SBI ETF , Birla Gold ETF , Axis Gold ETF , UTI Gold , HDFC Gold -EFT , IPRU Gold ETF , Nippon ETF Gold , KOTAK MF-GETF Etc
गोल्ड ईटीएफ की मुख्य बातें :
गोल्ड ईटीएफ में निवेश से लाभ (Benefits to Invest in Gold ETF)
आसान - गोल्ड ईटीएफ का सबसे बड़ा लाभ यही है कि इसे खरीदना और बेचना (ट्रेडिंग ) करना बहुत ही आसान होता है . आप किसी डीमेट अकाउंट या फिर म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) के जरिये इसमे निवेश कर सकते है
सिप द्वारा भी - गोल्ड ईटीएफ में आप निवेश SIP द्वारा भी हर महीने कर सकते है , इसमे आप हर महीने 1 ग्राम या आधा ग्राम सोना सिप के माध्यम से खरीद सकते है जो कि म्यूच्यूअल फण्ड निवेश का एक तरीका है .
पारदर्शिता - गोल्ड ईटीएफ में निवेशक जो पैसा लगाते है वो कारोबारी सोने की वास्तविक मूल्य के आधार पर किया जाता है और यह कारोबारी सोने की वास्तविक मूल्य सार्वजानिक होता है जो सबको पता चल जाता है .
सुरक्षा - चूकी इसमे लगाया गया पैसा भौतिक सोना ना रहकर गोल्ड ईटीएफ में निवेश किया जाता है जिसके कारण ऐसे सोने को सुरक्षित जगह पर रखने की जरुरत नही होती ना ही इसे कोई चुरा सकता है . साथ ही इसे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में ख़रीदा बेचा जाता है जो इसे ज्यादा सुरक्षित बनाता है .
समय के साथ बढ़ता है - आपने देखा होगा कि आज से सालो पहले सोने के क्या भाव थे और आज इसके भाव क्या है , इसलिए इसमे दाम ज्यादतार बढ़ते ही रहते है . इसलिए गोल्ड ईटीएफ में किया गया निवेश यदि बहुत समय पड़ा रहता है तो यह आपको नुकसान की जगह फायदा ही देता है .
मिलावट से परे - गोल्ड ईटीएफ में किया गया सोने पर निवेश का यह भी सबसे बड़ा फायदा है कि ऐसे सोने में कोई मिलावट या धोखाधडी नही कर सकता है . यह पूरी तरह शुद्ध रहता है को सोने की उच्चतम शुद्धता का प्रतिक है .
वेल्थ टैक्स से बचाव - इसमे निवेशक के ऊपर किसी प्रकार का वेल्थ टैक्स नही लगता है .
कैसे करे गोल्ड ईटीएफ में निवेश / How To Invest in Gold ETF
यदि आप भी गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना चाहते है पर कैसे निवेश करे , को लेकर कंफ्यूज है तो जाने लीजिये कि इसमे कैसे निवेश किया जाता है .
इसे आप ऑनलाइन भी किसी भी डीमेट अकाउंट (Demate Account ) से खरीद सकते है , बस इसके लिए आपको कम से कम 1 यूनिट गोल्ड खरीदना होगा .
इसकी खरीद और बिक्री वैसे ही होती है जैसे आप शेयर मार्केट (Share Market ) में कोई शेयर खरीदते है या बेचते है .
जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) से आप शेयर खरीदते है वैसे ही आप NSE से गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) की भी Trading कर सकते है .
इसके अलावा किसी ब्रोकर की सहायता से या सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) SIP के माध्यम से भी आप गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेश कर सकते है .
Conclusion
यदि आप गोल्ड ईटीएफ से जुड़ी कोई अन्य जानकारी जानना चाहते है तो आप कमेंट में पूछ सकते है . हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपके उन सवालों का जवाब दे सके .
यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजियेगा .
अस्वीकरण : - इस आर्टिकल का उदेश्य्य सिर्फ शिक्षा के लिए दिया गया है आप निवेश करना चाहे तो किसी सलाकार से जानकारी ले कर करे .
Finance Banking Related Posts
पढ़े : प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना - PM Kisan Mandhan Yojana in Hindi
पढ़े : Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ?
पढ़े : बीमा एजेंट कैसे बने ? How to Become Insurance Agent
पढ़े : - IRDA क्या है और इसके क्या कार्य है ? IRDA in Hindi Jankari .
Post a Comment