मोबाइल में आई एम ई आई नंबर क्या होता है ?
हर मोबाइल अपनी यूनिक पहचान के लिए अपने साथ एक नंबर Attach रखता है जिसे IMEI (आई एम ई आई ) नंबर कहा जाता है . यह नंबर सभी मोबाइल में अलग अलग होता है और जो व्यक्ति उस मोबाइल को खरीदता है उसके बिलिंग नाम के साथ यह नंबर Attach हो जाता है .
सार रूप में IMEI (आई एम ई आई ) नंबर मोबाइल की पहचान कराने का एक नंबर होता है .
पढ़े : - कैंसिल चेक (Cancel Cheque ) क्या है ? क्यों जरुरी होता है कैंसिल चेक
यदि फ़ोन में 2 सिम स्लॉट है तो इस फ़ोन के 2 IMIE नंबर होंगे .
इस IMEI (आई एम ई आई ) नंबर से आप दुनिया में किसी भी फ़ोन का पता लगा सकते है कि वो किस लोकेशन पर है . यह 14 से 17 नंबर का एक unique Code होता है जिसमे डिजिट होती है .
तो आज के इस आर्टिकल में हम पढेंगे कि What is IMEI Number in Hindi .
IMEI (आई एम ई आई ) की फुल फॉर्म
अब चलिए जानते है कि IMIE की Full Form क्या होती है .
IMIE की Full FORM - International Mobile Equipment Identity यानी की हिंदी में इसका अर्थ है - अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या .
कैसे पता करे अपने फ़ोन का IMEI Number
How to Find Out IMEI Number On Phone . Kaise Pata Kare IMEI Number phone me .
यदि आपको अपने फ़ोन का IMEI नंबर पता करना है तो इसके बहुत से तरीके होते है . चलिए जानते है कि Mobile Ka IMEI (आई एम ई आई ) का कैसे पता करते है .
1) Phone Billing से :- जब भी आप फ़ोन ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदते है तो Billing Receipt पर आपके नाम के साथ फ़ोन का IMEI नंबर लिखा होता है .
2 ) Phone के Keypad से :- यदि आप अपने फ़ोन में *#06# Dial करेंगे तो आपको अपने Phone का IMEI नंबर पता चल जायेगा .
फ़ोन चोरी होने पर IMEI से लगता है Phone का पता
जब आपका फ़ोन चोरी या गम जाता है . तब आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर उसकी रिपोर्ट लिखवाते है . पुलिस रिपोर्ट लिखते समय आपसे फोन का बिल मांगती है जिसमे फ़ोन का IMEI नंबर (आई एम ई आई ) लिखा होता है . इसी IMEI नंबर (आई एम ई आई ) से फोन लो लोकेशन का पता चल जाता है और चोरी हुए या गुमे हुए फोन को वापिस प्राप्त किया जा सकता है .
UPI Id क्या होती है ? इसे कैसे बनाये और इसके फायदे जाने
पढ़े : Post Office में खाता कैसे खोले - जाने पूरी प्रक्रिया
लेकिन फोन की ट्रैकिंग तभी संभव है जब उसमे कोई सिम डालकर उसे चालू किया जाये . बंद या स्विच ऑफ फोन को IMEI नंबर (आई एम ई आई ) से भी ट्रैक नही किया जा सकता है .
IMEI का फायदा
इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप अपने फोन को खो जाने या गम हो जाने की कंडीशन में फिर से इस IMEI नंबर (आई एम ई आई ) की मदद से खोज सकते है .
पढ़े :- FD (Fixed Deposit ) क्या होती है ,कैसे यह निवेश का सबसे अच्छा विकल्प है
इसके लिए नजदीकी थाने में जाये और फ़ोन के खो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराये और फ़ोन से सम्बंधित IMEI नंबर की जानकारी दे .
इस IMEI को ट्रैक करके पता चल जाता है कि फ़ोन किस जगह पर है .
क्या IMEI नंबर बदला जा सकता है ?
सबसे पहले तो मेरा सवाल आपसे है कि आप IMEI नंबर को बदलना क्यों चाहते है ? यह तो आपके फोन की पहचान का नंबर है जो इसके गुम जाने पर आपको फिर से फोन खोजने में मदद करता है . फिर भी आप यदि जानना चाहते है कि क्या IMEI नंबर बदला जा सकता है तो आपको बता दू कि ऑनलाइन ऐसी बहुत सी Apps है जिसके द्वारा आप मोबाइल के IMEI नंबर को बदल सकते है पर यह गैर क़ानूनी है और यदि आप ऐसा करते हुए पकडे जाते है तो आपको सजा भी हो सकती है . इसलिए प्लीज ऐसी कोशिस मत कीजियेगा .
Conclusion :- तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल आई एम ई आई नंबर (IMIE ) नंबर क्या है और फ़ोन खो जाने पर इसका प्रयोग कर कैसे पता लगाये . IMIE की फुल फॉर्म क्या होती है और चोरी या गम हुआ मोबाइल फोन कैसे एम ई आई नंबर (IMIE ) से मिल जाता है .
आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा . यदि इस आर्टिकल IMIE Number Kya Hota hai in Hindi से जुड़ा कोई आपका प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है .
पढ़े : सुकन्या समृद्धि बचत योजना से जुडी हिंदी जानकारी
पढ़े : Voter Id कार्ड क्या होता है और इसे कैसे बनवाए
पढ़े : शेयर मार्केट कैसे सीखे - 2022 Complete Guide
पढ़े : बिना Internet Bina App कैसे करे UPI Payment
Post a Comment