कैसे बने बीमा एजेंट - बीमा एजेंट के लिए जरुरी बाते 

बीमा एजेंट वो व्यक्ति या संस्थान होती है जो बीमा कंपनी की पॉलिसी बिकवाने का कार्य करती है . इसके लिए उन्हें सबसे पहले IRDA यानी की बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को पास करना होता है और बीमा सम्बंधित सभी ज्ञान को समझना होता है जिससे की वो लोगो को बीमा के बारे में अच्छे से समझा कर उन का बीमा  (Insurance ) कर सके 

तो आज का हमारा आर्टिकल इसी टॉपिक पर है कि बीमा एजेंट ( Insurance Agent Kaise Bante Hai ) . बीमा  (Insurance ) एजेंट बनने के लिए कौनसी पात्रता होनी चाहिए . 

हम आपको सभी जुड़ी जानकारी विस्तार से क्रमबर्ध तरीके से बताने जा रहे है .  तो चलिए शुरू करते है : How To Apply For Insurance Agent .  

पढ़े : - IRDA क्या है और इसके क्या कार्य है ? IRDA in Hindi Jankari 


कैसे बने बीमा एजेंट


Insurance Agent बनने के लिए योग्यता

जिस व्यक्ति को बीमा एजेंट (Insurance Agent) बनना है उसे कुछ बातो पर खरा उतरना पड़ता है . वे बाते क्या है आइये जानते है यहा पर .

शिक्षा :-  बीमा एजेंट के इच्छुक व्यक्ति को पढ़ा लिखा होना चाहिए . उसे 10th or 12th की बोर्ड एग्जाम को क्लियर किया हुआ होना चाहिए . 

ट्रेनिंग :- भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण के नियम से  उम्मीदवार  को किसी भी IRDA द्वारा प्राधिकृत संस्थान के द्वारा कम से कम 100 घंटे की ट्रेनिंग लेनी चाहिए . जिससे की वो लोगो को सही जानकारी देकर बीमा कराने वाले व्यक्ति को समझा सके . 

बीमा कंपनी की शर्ते और नियम :- अलग अलग बीमा कंपनियों के अपने अपने नियम होते है कि उनके एजेंट को क्या क्या ध्यान रखना है और क्या उसकी पात्रता होनी चाहिए इसलिए आप जिस बीमा कंपनी के एजेंट बनना चाहते है , उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जरुरी पात्रता को देख सकते है . 

पढ़े :- सुकन्या समृधि योजना से जुड़ी हिंदी जानकारी - Sukanya Samridhi Yojana in Hindi  

बीमा एजेंट के लिए जरुरी बाते


Insurance Agent के कार्य :- 

- लोगो को बीमा के फायदे बताना और उनके अनुसार उनके हितो का ध्यान रखते हुए बीमा करवाना . 

- बीमा कंपनी और बीमा कराने वाले इच्छुक व्यक्ति के बीच मध्यस्ता का कार्य करना 

- बीमा एजेंट बनकर लोगो को अलग अलग टाइप की इंश्योरेंस पालिसी के बारे में समझाना और इंश्योरेंस पालिसी करना . 

-  इंश्योरेंस पालिसी को लेकर लोगो में कोई संदेह है तो उसका निवारण करना . 

- इंश्योरेंस पालिसी के लिए जरुरी कागदात को भरवाने और ऑनलाइन और ऑफलाइन सबमिट करने में मदद करना . 

-  इंश्योरेंस पालिसी के  लिए रिमाइंडर देना जिससे की बीमाधारक को कोई जुर्ममाना नही देना पड़े . 

पढ़े :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  (PMSBY) से  जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

इंश्योरेंस एजेंट की आय :- 

एक इंश्योरेंस एजेंट की कोई मासिक सैलेरी फिक्स नही होती , बल्कि वो तो अपनी कार्य क्षमता के अनुसार कमीशन के रूप में पैसे कमाता है . जो बीमा एजेंट जितनी ज्यादा इंश्योरेंस पालिसी बिकवाता है उसका कमीशन उतना ही ज्यादा होता है . 

एक ही कंपनी के बीमा एजेंट 10 हजार कमाता है तो दूसरा 50 हजार तो अन्य लाखो में भी . यह सिर्फ और सिर्फ निर्भर करता है कि आप कितने अच्छे बीमा एजेंट है और कितने लोगो की  इंश्योरेंस पालिसी कर रहे है .

इंश्योरेंस के प्रकार 

इंश्योरेंस (Insurance ) यानी की बीमा मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है  व्यक्ति की  लाइफ पर या चीजो पर .  

1 ) जीवन बीमा - Life Insurance 

2 )  साधारण बीमा - General Insurance

पढ़े : बीमा (Insurance ) क्या है और इसके कितने प्रकार है  

1 ) जीवन बीमा - Life Insurance 

इसमे बीमा व्यक्ति के जीवन पर किया जाता है . मान लीजिये एक परिवार का लालन पालन उसके मुखिया की आय से होता है यदि किसी कारण वश वो मुखिया किसी दुर्घटना में मारा जाता है तो उसके परिवार की भरण पोषण कैसे होगा . ऐसे जोखिम से बचाने के लिए जीवन बीमा लगा गया है . 

इसमे उस परिवार के मुखिया को जीवन बीमा लेने की सलाह दी जाती है , इसके लिए उसे Life Insurance policy लेकर खुद के जीवन का बीमा कराना होता है . हर साल उसे  Life Insurance का प्रीमियम भरना होता है . जब तक वो पॉलिसी में बना रहता है उस पीरियड में यदि उसकी अकस्मात मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को उस जीवन बीमा पॉलिसी का पैसा दिया जाता है . 

इससे उसके परिवार की बीमित व्यक्ति के मरने के बाद आर्थिक मदद हो जाती है . 

2 )  साधारण बीमा - General Insurance

इस तरह का बीमा व्यक्ति के जीवन पर ना करके चीजो और सेवाओ पर किया जाता है . जैसे

  1. फसल पर बीमा Crop Insurance
  2. स्वास्थ्य पर बीमा Health Insurance
  3. कारोबार उत्तरदायित्व बीमा (Business Liability Insurance) :
  4. मोटर बीमा - Automobile Insurance
  5. यात्रा बीमा - Travel Insurance
  6. गैजेट बीमा ( Gadget Insurance)
  7. घर पर बीमा - Home Insurance

पढ़े : - जन्म प्रमाण पत्र क्या है और इसे बनवाने की प्रक्रिया को समझे ?

 पढ़े :- Net Banking (नेट बैंकिंग ) क्या होती है , जाने इसके फायदे 




 

Post a Comment

Previous Post Next Post