क्या होता है Marriage Certificate - विवाह प्रमाण पत्र 

What is Marriage Certificate in Hindi || Marriage Certificate Kaise Banwaye || विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाते है ? || Marriage Certificate Online Registration 2022  हमें बहुत सी बातो का सत्यापन करने के लिए अलग अलग सत्यापित दस्तावेज बनाने होते है जो बहुत सी जगहों पर काम में आते है , उसी में से एक होता है विवाह प्रमाण पत्र जिसे Marriage Certificate भी कहा जाता है . यह सिद्ध करता है कि आपका जीवन साथी कौन है और उसका क्या नाम है . यह विवाह प्रमाण पत्र Legal Document होता है  जो दम्पति के लिए बहुत जरुरी दस्तावेज होता है जो कानूनन रूप से स्वीकार्य होते है .

इस सर्टिफिकेट के द्वारा  हिंदू मैरिज एक्ट 1955 और स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होता है . 

What is marriage certificate in hindi


महिलो की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए विवाह का सर्टिफिकेट बहुत जरुरी होता है जिसे सन् 2006 में, भारत की सुप्रीम कोर्ट ने इसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनिवार्य  बताया है .

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि  Marriage Certificate Kya Hota Hai , Marriage Certificate Kaise Banwaye और विवाह प्रमाण पत्र के लिए जरुरी बाते और फायदे क्या है

तो बिना देर किये शुरू करते है आज का आर्टिकल What is Marriage Certificate in Hindi // शादी का प्रमाण पत्र क्या है . 

पढ़े : पीपीएफ अकाउंट (PPF) की पूरी जानकारी हिंदी में 

Marriage Certificate क्यों बनवाते है ? 

मैरिज सर्टिफिकेट इसलिए बनवाते है क्योकि यह कानूनन साबित करता है कि आप किसके साथ विवाह के बंधन में बंधे है . आपके जीवन साथी का क्या नाम है . इससे आप कई तरह की सरकारी योजनाओ का फायदा उठा सकते है . 

विवाह प्रमाण के फायदे // Benefits of Marriage Certificate

* यह सिद्ध करता है कि आप विवाहित है . 

* विवाह प्रमाण पत्र के द्वारा आप कई तरह की सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है . 

* बैंक में पति पत्नी का जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए कई बार विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate ) की जरुरत होती है . 

* यदि आप विदेश जाने के लिए जरुरी पासपोर्ट बनवाने जा रहे है तो भी यदि आप शादी शुदा है तो आपको  विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate ) की जरुरत पड़ सकती है . 

* विवाह  प्रमाण पत्र (Marriage Certificate ) से बाल विवाह जैसे अपराध कम होते है . 

* विवाह  प्रमाण पत्र (Marriage Certificate ) कानूनन सत्यापित करता है की आप का विवाह किसके साथ हुआ है . 

* विवाह  प्रमाण पत्र का यह भी फायदा है कि आप इसके द्वारा पैतृक सम्पति लेने का  हक़ रखते  है . 

* किसी के नॉमिनी पति या पत्नी के होने पर Marriage Certificate उसके साथ जीवन साथी के संबध की पुष्टि करता है . 

* कई बार बैंक खाते या फिर किसी बीमा पॉलिसी में नॉमिनी का नाम लिखना भूल जाते है तब किसी क्लेम के लिए यह विवाह  प्रमाण पत्र ही नॉमिनी के रूप में काम में आता है . 

* जीवन साथी यदि आप को धोखा देकर दूसरा विवाह कर लेता है तो आप अपनी शादी का प्रमाण पत्र दिखाकर पुलिस में रिपोर्ट लिखा सकते है जिसके बाद आपके धौखेबाज  जीवनसाथी पर केस चलता है . 

पढ़े : ITR ( आई टी आर ) कैसे भरी जाती है ? ITR  Se Judi Hindi Jankari 

विवाह प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents Required for Marriage Certificate)

आइये जानते है कि आपको विवाह सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कौनसे पहचान पत्र -  दस्तावेज या डाक्यूमेंट्स जमा करवाने पड़ेंगे. 

पति पत्नी के जन्मतिथि का प्रमाण पत्र  

- पति पत्नी का Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र ) या फिर 10वी बोर्ड की मार्कशीट 

पति पत्नी का निवास  प्रमाण पत्र

- पति पत्नी के निवास को बताने वाला प्रमाण पत्र (Domicile Certificate )  जैसे   

* Passport - पासपोर्ट 

* Voter Id Card - मतदाता प्रमाण पत्र 

* Driving License - ड्राइविंग लाइसेंस 

* Aadhar Card - आधार कार्ड 

* Ration Card - राशन कार्ड 

पति एवं पत्नी का विवाह का प्रमाण

* शादी की कोई फोटो 

* शादी का कार्ड (Marriage Certificate)

* शपत पत्र (Affidavit) 

पति पत्नी की पासपोर्ट साइज़ फोटो 

* दोनों पति पत्नी की पासपोर्ट साइज़ की फोटो 

Marriage Certificate के पात्रता 

१) शादी का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए . 

२) हिन्दू विवाह अधिनियम के अनुसार आपके एक ही पति या पत्नी होनी चाहिए तभी आप विवाह प्रमाण पत्र के लिए पात्रता रखते है . पहले जीवन साथी के होते हुए दूसरी शादी करना कानूनन अपराध है .  

३) जिस क्षेत्र में आप अपना विवाह प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है उसके लिए पति पत्नी का रिश्ता कम से कम 1 महीने पुराना होना चाहिए अर्थात - शादी को कम से कम 1 माह का समय हो जाना चाहिए . 

विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण शुल्क (Marriage Certificate Registration Fees)

यदि आप हिन्दू विवाह अधिनियम के द्वारा मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते है तो इसका शुल्क 100 रुपए का है . 

यदि आप किसी दुसरे  विवाह अधिनियम के द्वारा मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते है तो इसका शुल्क 150 रुपए का है. 

तत्काल सेवा के अंतर्गत पति-पत्नी एक दिन के अंदर विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने का शुल्क 1000 रुपये देकर विवाह प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है

Marriage Certificate कैसे बनवाए - 

यहा हम दोनों तरीके से सीखेंगे कि कैसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन विवाह के पंजीकरण करा सकते है . चलिए जानते है वे तरीके . 

विवाह पंजीकरण के लिए ऑफलाइन आवेदन (Marriage Certificate Registration For Offline Application)

चलिए जानते है कि कैसे आप ऑफलाइन तरीके से अपना और अपने जीवनसाथी का विवाह का प्रमाण पत्र बनवा सकते है पर यह थोडा कठिन तरीका रहेगा . 
 

1 ) सबसे पहले आप अपने क्षेत्र के नजदीकी निबंधन कार्यालय या संबंधित रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर पंजीकरण का फॉर्म प्राप्त करे . 

2 ) इसे ध्यान से पढ़े और फिर जरुरी जगहों पर मांगी गयी सभी जानकारी को भरे ,जैसे आपका नाम , पत्नी का नाम , आपका पता , जन्मतिथि आदि  , जरुरी जगह पर दोनों की पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाये . 

3 ) इसके बाद फॉर्म जब भर जाये , उसके बाद आपको अपने विवाह को प्रमाणित करते हुए कुछ दस्तावेज फोटो इस फॉर्म के साथ संग्लन करनी है  . 

4 ) इस फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेजो को उसी निबंधन कार्यालय या संबंधित रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर जमा करा दे  . 

5 ) इसके बाद दस्तावेजो के  सत्यापन का काम किया जायेगा  . 

6 ) जब सत्यापन का कार्य पूर्ण हो जायेगा तो आप 30 दिनों के अन्दर उसी  निबंधन कार्यालय या संबंधित रजिस्ट्रार में जाकर अपना Marriage Certificate प्राप्त कर सकते है   . 

ध्यान रखे कि इस फार्म पर दोनों पत्नी पत्नी के हस्ताक्षर और रजामंदी होनी चाहिए . 

पढ़े :- ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट क्या है How to Apply For EWS Certificate in hindi 

विवाह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन ( Online Registration For Marriage Certificate  )

अपने राज्य की विवाह रजिस्ट्रेशन वाली ऑफिसियल वेबसाइट को खोले , यहा मैं आपको राजस्थान राज्य से जुड़े ऑनलाइन विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बता रहा हूँ . आप अपने राज्य के हिसाब से ऑनलाइन या ऑफलाइन यह प्रक्रिया भर सकते है . 

राजस्थान राज्य के लिए ऑनलाइन विवाह  पंजीकरण  

1 ) सबसे पहले आप  इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करे राजस्थान पहचान 

राजस्थान विवाह पंजीकरण फॉर्म


2 ) इसमे पहला आप्शन है नए आवेदन के लिए , इसे सेलेक्ट करके और कैप्चा कोड (Captcha Code ) भर के प्रवेश करे .  

3 ) जैसे ही आप प्रवेश करेंगे नयी विंडो में एक बड़ा फार्म आ जायेगा जो आपको भरना है . 

4 ) इसमे आप विवाह संबधी विवरण जैसे की शादी की तारीख , विवाह स्थल का नाम , जगह का नाम आदि भरने है 

विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण फार्म राजस्थान


5 ) इसी फॉर्म में फिर आपको वर और वधु का विवरण भरना है जैसे उनका नाम , जन्मतिथि , माता पिता का नाम , उनका पता , फ़ोन , ईमेल आईडी आदि . 

6 ) दो गवाहों के नाम और उनका विवरण भरे . 

7 ) जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है उसका पहचान पत्र और उसके मोबाइल नंबर डाले .

8 ) वर वधु के साथ साथ की फोटो डाले जिसमे लग रहा हो की वो पति पत्नी है . 

9 ) OTP (One Time Password) प्रक्रिया द्वारा खुद के वास्तविकता की पुष्टि करे . 

10 ) अब फॉर्म को फिर से ध्यान से देखकर कोई गलती हो तो उसे सुधार कर सबमिट कर दे . 

Conclusion :

तो दोस्तों इस तरह आपने देखा कि Marriage Certificate क्या होता है और विवाह प्रमाण पत्र क्यों बनवाने चाहिए , इस Marriage Certificate  के क्या फायदे होते है . साथ ही हमने बताया कि कैसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अपना Marriage Certificate बनवा सकते है . 

आशा करता हूँ कि Marriage Certificate  in Hindi से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

पढ़े : - पासपोर्ट क्या है और यह कैसे बनवाया जाता है - पासपोर्ट के क्या फायदे है ? 

पढ़े :- Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ? 

पढ़े :- नेट बैंकिंग (Net Banking ) क्या होती है ? इसे कैसे काम में ले ? 

  

Post a Comment

Previous Post Next Post