Google News में वेबसाइट कैसे सबमिट करे 

दोस्तों न्यूज़ वेबसाइट के बारे में आपने सुन रखा होगा जो की रेगुलर अपने आर्टिकल डालती रहती है . हम जब भी कोई जानकारी Google से सर्च करते है तो Google Search Screen पर हमें एक Tab News का भी दिखता है . इस पर क्लिक करने पर उस टॉपिक से जुड़ी सभी जानकारियाँ News वेबसाइट से लाई जाती है . 

google News में apni Website kaise laaye


इस आर्टिकल में आज हम यही जानेंगे कि गूगल न्यूज़ में हम अपनी वेबसाइट को कैसे एप्रूव्ड करा सकते है . 

कैसे हम News Website बना सकते है और इस  News Website के क्या फायदे होते है . 

किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ? 

Google News पर वेबसाइट के Publish होने के फायदे 

 यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल न्यूज़ में पब्लिश करा लेते है इसके बहुत सारे फायदे आपको मिलते है . आइये जानते है उन सभी Advantages को . 

बढ़ता है ट्रैफिक : - गूगल न्यूज़ में जो वेबसाइट Approved हो जाती है उन पर यक़ीनन बिना एप्रूव्ड वेबसाइट की तुलना में ज्यादा ट्रैफिक आता है . क्योकि आपकी वेबसाइट Google Search के News Portion में भी आना शुरू हो जाती है . 

वेबसाइट क्वालिटी : यह तो आपको पता ही है कि गूगल हमारी वेबसाइट को अच्छे से चेक  करके ही उसे  Google News Site में शामिल करता है . एसलिय यदि कोई वेबसाइट उनके Review में पास हो जाती है , इसका अर्थ यह होता है कि आपकी वेबसाइट अच्छी क्वालिटी की है और शानदार है . यह बात आपकी वेबसाइट के अच्छे स्टैण्डर्ड को बताती है . 

अच्छी कमाई : यदि आपने अपनी वेबसाइट पर Google Adsense या दुसरे Ads लगा रखे है तो गूगल News एप्रूव्ड वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने से Earning भी पहले के मुकाबले अच्छी होने लगती है . 


Goggle News पर वेबसाइट एप्रूव्ड होने के लिए जरुरी बाते 

- आपकी वेबसाइट पर कंटेंट अच्छा , और विवरण सहित होना चाहिए . 

-  आपकी वेबसाइट पर जो कंटेंट है वो किसी दुसरे आर्टिकल की कॉपी नही होनी चाहिए . 

- वेबसाइट का कंटेंट फ्रेश यानी की अच्छी तरह आपके द्वारा लिखा हुआ होना चाहिए . 

- हर दिन वेबसाइट पर नए आर्टिकल आते रहने चाहिए . 

- वेबसाइट पर उपलब्ध सभी आर्टिकल केटेगरी वाइज होने चाहिए . 

- आपकी वेबसाइट SEO फ्रेंडली होनी चाहिए . 

- आपकी वेबसाइट पर सर्च बॉक्स भी होना चाहिए . 

-आपकी वेबसाइट कम से कम 1 महीने पुरानी होनी चाहिए साथ ही उस पर कम से कम 25 आर्टिकल होने चाहिए 

पढ़े : Youtube से पैसा कैसे कमाए - Hindi Tips 

पढ़े :- Youtube Video का watch Time कैसे बढ़ाये  - Know Tips 

Google News में कैसे सबमिट करे अपनी Website 

तो दोस्तों अब मैं आपको Step By Step बताने जा रहा हूँ कि Kaise Aap Apne Website ko Google News Me Approved Kara Sakte hai . 

Step 1. सबसे पहले Google Publisher की वेबसाइट को ओपन करे . 

Step 2. Google Publisher का लिंक है https://publishercenter.google.com

Step 3. इसके बाद आपको इस अकाउंट में अपनी Gmail यूजर आई डी और पासवर्ड से लोग इन करे . 

Step 4. जब आप लोग इन कर लेंगे तो आपको Left Side में एक आप्शन दिखेंगे - Add publication

Step 5. इस पर आप क्लिक करे जिसके बाद एक नयी विंडो खुल जाएगी जिस पर लिखा होगा Publisher Center  

Step 6. इस विंडो में आपको Publication name में वेबसाइट का नाम देना है . Primary website property में वेबसाइट का यूआरएल (URL) डालना है . इसके बाद Location में आपको डालना है यह वेबसाइट किस कंट्री के लिए है . यही हिंदी वेबसाइट है तो आप India सेलेक्ट कर ले . इसके बाद निचे दिए गये चेक बॉक्स को सेलेक्ट कर ले . और Add Publication वाले बटन पर क्लिक कर दे . 

google news 1


Step 7. इसके बाद आपको दाई तरफ Publication settings का आप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट से जुड़ी जानकरियां फॉर्म भर कर देनी है . 

Step 8. इसके लिए आप Publication settings पर क्लिक करे जिससे एक नया फॉर्म खुल जायेगा

Step 9. इसमे Primary language में आपको वेबसाइट की भाषा डालनी है , यदि आपकी वेबसाइट हिंदी में है तो हिंदी डाले या इंग्लिश में हो तो इंग्लिश . फिर स्क्रॉल करके थोडा निचे आये तो आपको टाइटल मिलेगा Primary website property URL . इसमे आपको वेबसाइट का पूरा Url डालना है . यहा आपको अपनी वेबसाइट को Verified कराना होगा . ब्लॉगर वेबसाइट तो एक क्लिक पर Verified हो जाती है क्योकि वो आपकी जीमेल ईमेल id से कनेक्टेड होती है . बाकि दूसरी वेबसाइट पर आपको वेरिफिकेशन के लिए अलग अलग तरीके काम में लेने पड़ेंगे .  

verification google news


Step 10. वेरीफाई होने के बाद निचे की तरफ Contacts में जाकर आपको अपनी ईमेल id देनी है . उसके बाद आपको Next करना है . 

Step 11. इसके बाद Visual Setting पूछी जाएगी जिसमे आपको वेबसाइट को Represent करने वाला Square logo  और Rectangular logo लगाना है . 

visual Setting


Step 12. यह करने के बाद आप back आ जाये जहा आपको https://publishercenter.google.com/publications पर आपके सभी पब्लिकेशन दिखने लग जायेंगे . यहा आपको अभी वाला पब्लिकेशन पर क्लिक करना है . उसके बाद DRAFT पर क्लिक करे . 

Draft


Step 13. इसके बाद नयी विंडो खुलेगी जिसमे Edit पर क्लिक करके जरुरी बाते भरे . 

google news edit


Step 14.यहा क्लिक करने पर आपको तीन Option दिखाई  देंगे . 

सोशल नेटवर्किंग ( Social Media) क्या है ?  

1) General 2) Content settings  3) Review and publish . 

सबसे पहले General  आप्शन खुलेगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट के बारे में बताना है फिर आपको उसकी केटेगरी के बारे में बताना पड़ेगा . उसके बाद उसे आप world wide पब्लिश करना चाहते हो या नही वो बताना होगा . यह समझने के लिए आप निचे वाली फोटो देखे . 

google news general setting

Step 15. यह करने के बाद आप Next पर क्लिक करे . इसके बाद Content Setting पर आप आ जायेंगे जिसमे आपको वेबसाइट से जुडी अन्य जानकारियां देनी है जैसे की वेबसाइट है या फिर App . और उसका वेब एड्रेस . 

उसके बाद  Rss Feed Address . डालनी है . 

यदि आपकी वेबसाइट ब्लॉगर पर  है तो उसका RSS Feed होगा websiteurlname/feeds/posts/default?alt=rss 

मान लोग आपकी वेबसाइट का नाम है :- https://test.blogspot.com तो इसका RSS Feed Address होगा 

https://test.blogspot.com//feeds/posts/default?alt=rss 

Step 16. यह करने के बाद आपको Next करना है तब आपको रिव्यु में जानकर टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है . फिर  आपसे Google News पर वेबसाइट Publish करके के लिया कहा जायेगा . 

google news terms conditions


इसके बाद Google News Team आपकी वेबसाइट को चेक करेगी और उन्हें लगेगा की वेबसाइट Google News के लायक है तो कुछ दिनों में आपकी वेबसाइट को Approved कर दिया जायेगा . 

Conclusion  : आपने सिखा कि कैसे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google News में Publish करा सकते है . इसके लिए आपकी वेबसाइट में क्या करने की जरुरत है . आपकी वेबसाइट कौन कौन सी बातो पर खरी उतरनी चाहिए . Google News में किसी वेबसाईट को Approved कराने की प्रक्रिया (Process ) क्या होती है . 

साथ ही आपने जाना कि जब आपकी Website या Blog Google News के लिए Approved हो जाता है तो उसे कौनसे लाभ (Benefits ) मिलते है .  

आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा और आपने बड़े सरल शब्दों में सीख लिया होगा की How To Approved Website for Google News in Hindi . 

फिर भी यदि आपके कोई सवाल बाकि रह गये हो या फिर गूगल न्यूज़ सबमिशन में कोई प्रॉब्लम आ रही है हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है . मैं जल्दी ही आपके प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिस करूँगा . 

 Youtube से जुड़े अन्य Articles 


Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ?  

Youtube Super Chat Super Sticker Kya hai  

Social Blade Kya hai , Esse Youtuber Ki Earning Kaise Dekhe 

 


section: Rss FeRss F

Post a Comment

Previous Post Next Post