पासपोर्ट क्या है और यह कैसे बनवाया जाता है -
पासपोर्ट जिसे पारपत्र भी कहते है एक राष्टीय दस्तावेज होता है जिसे उस देश की सरकार अपने नागरिक की नागरिकता के लिए बनाती है विदेश यात्रा के दौरान उसकी नागरिकता और प्रमाणिकता को सिद्ध करती है . अर्थात यह किसी व्यक्ति की अंतराष्टीय (International) पहचान करवाता है .
इस पासपोर्ट पारपत्र में उसका नाम , जन्म तिथि , फोटो , जन्म स्थान और ,स्थाई पता आदि चीजो का विवरण दिया होता है .
तो आपने जाना की यदि विदेश जाना है तो आपको सबसे पहले पासपोर्ट बनवाना सबसे जरुरी होगा .
आज की इस पोस्ट में हम हम आपको Passport से जुडी सभी जरुरी जानकारी हिंदी में देने वाले है जिसमे हम बताएँगे की पासपोर्ट क्या होता है , पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है और क्यों अलग अलग रंग का पासपोर्ट बनवाया जाता है , साथ ही आप कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पासपोर्ट बनवा सकते है , एक पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको कौनसे दस्तावेजो की जरुरत होती है .
तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल - What is Passport and How To Apply For it in Hindi
पासपोर्ट के विभिन्न प्रकार - Types of Passport
क्या आप जानते है कि भारत में पासपोर्ट 3 तरह के होते है . यह तीन तरह के पासपोर्ट अलग अलग महत्व रखते है .
नीले रंग का पासपोर्ट - Ordinary Passport
यह भारत के आम नागरिको को रीप्रेजेंट करता है . इसे Regular या तत्काल पासपोर्ट भी कहा जाता है . इसे ही जनरल पासपोर्ट कहते है . यह विदेश में घुमने फिरने जाने वाले व्यक्ति को दिया जाता है . इसे साधारण या Ordinary पासपोर्ट भी कहा जाता है . ऐसे पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष तक की होती है .
सफ़ेद रंग का पासपोर्ट -
सफ़ेद रंग का पासपोर्ट सरकारी अधिकारी के लिए बनाया जाता है जो किसी सरकारी काम के लिए विदेश जाता है . इसे सरकारी पासपोर्ट कहा जाता है जिसकी वैधता 5 वर्ष तक की होती है .
मेहरून रंग का पासपोर्ट -
यह राजनयिक (Diplomatic ) Passport होता है . यह सबसे हाई क्लास पासपोर्ट होता है जो बड़े अधिकारियो (IPS , IAS रैंक वाले पद ) , सरकारी अधिकारी , सरकारी राजनयिक व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है . इसमे मिलने वाली सुविधाए दुसरे पासपोर्ट की तुलना में ज्यादा होती है . इसे VVIP की क्षेणी में रखा जाता है . यह पासपोर्ट देखते ही दूसरी कंट्री के लोग समझ जाते है कि यह कोई आम आदमी नही बल्कि उस देश का बहुत जाना पहचाना व्यक्ति है और उसे फिर बहुत सम्मान और विश्वास के साथ व्यवहार किया जाता है .
पासपोर्ट बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ जरुरी कागदात (Documents ) की जरुरत होती है . आइये जानते है वो क्या है .
पासपोर्ट साइज़ फोटो :- ये फोटो पासपोर्ट सेवा केंद्र में ही खिची जाती है .
व्यक्ति पहचान पत्र :-
इसमे मुख्य डाक्यूमेंट्स निचे दिए जा रहे है .
* ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License )
आदि
निवास प्रमाण पत्र (Proof of Address )
इसमे आप अपने निवास स्थान की सत्यता बताने वाले दस्तावेज बताने होते है . इसमे ये दस्तावेज मुख्य रूप से काम में लिए जा सकते है .
* बिजली या पानी का बिल
* आधार कार्ड
* वोटर कार्ड
* पेन कार्ड
* बैंक पासबुक की कॉपी जिसमे आपका एड्रेस दिया गया हो
* गैस बुकिंग का बिल
* ड्राइविंग लाइसेंस
आदि
जन्मतिथि प्रमाण पत्र (Proof of Age ) :-
आप किस साल किस महीने और किस दिन जन्मे थे , आपकी उम्र कितनी है ? इस बात की प्रमाणिकता को बताने वाले दस्तावेज जैसे
* जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate )
* 10th बोर्ड मार्कशीट
Passport में कौनसी जानकारियाँ होती है
आइये अब जानते है कि एक Passport (पासपोर्ट ) कौन कौन सी जानकारियाँ बताता है .
टाइप :- सबसे पहले इसके रंग को देखकर ही पता चल जाता है कि यह पासपोर्ट आम आदमी का है या फिर सरकारी सर्विस का या फिर डिप्लोमेटिक है .
पासपोर्ट नंबर :- यह Unique नंबर पासपोर्ट नंबर को बताता है .
देश का कोड नंबर - देश को बताता है .
नाम :- पासपोर्ट धारी का नाम .
फोटो :- पासपोर्ट होल्डर की फोटो.
साइन - पासपोर्ट धारी के सिग्नेचर .
जन्म तिथि - आवेदक की जन्म तिथि होती है .
डेट ऑफ़ इशू - Date Of Issue - कब पासपोर्ट दिया गया .
डेट ऑफ़ एक्सपाइरी :- Date of Expiry में बताया जाता है कि यह पासपोर्ट किस तारीख तक वैध है .
Extra Information :- इसके साथ कुछ और भी इनफार्मेशन जुडी होती है जिसे सिर्फ मशीन पढ़ सकती है उसे MRZ (Machine Readable Passport) कहा जाता है .
क्लोजिंग एंड में छिपी जानकारियाँ
फाइल नेम :- इसमे फाइल नंबर दिया जाता है .
Spouse का नाम - जीवनसाथी का नाम
Mother का नाम - माता का नाम
Father या legal guardian का नाम - पिता या पालनकर्ता का नाम
Address - आपका एड्रेस
कैसे करे पासपोर्ट के लिए आवेदन - How to Apply For Passport
अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि यदि आप अपना पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक है तो आप कैसे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है . यह जानकारी मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूँ जिससे की आपको आसानी से समझ आ जाये कि How to Apply for Passport in hindi .
ऑफिसियल वेबसाइट खोले
सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर को खोले .
फार्म डाउनलोड करे
इसके बाद आपको यहा से एक पासपोर्ट पंजीकरण का फॉर्म डाउनलोड करना होगा .
फार्म को ध्यान से भरे
फॉर्म को अब ध्यान से पढ़े और जहा जो चीज बोली जा रही है वो ही सुन्दर भाषा में लिखे . यदि आपको फॉर्म में कोई दिक्कत आ रही है तो आप किसी जानकार से पूछ कर भर सकते है .
पेमेंट करे और अपलोड करे
फॉर्म भरने के बाद आपको इस फॉर्म को इसी वेबसाइट पर अपलोड करना है , साथ ही जो पेमेंट (शुल्क ) पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे जा रहे है उसे आप नेट बैंकिंग के द्वारा या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन जमा करा दे .
इसके साथ ही जरुरी दस्तावेज स्कैन करके इस फॉर्म के साथ संग्लन करके अपलोड कर दे .
यदि डाक्यूमेंट्स या पेमेंट को लेकर कोई दिक्कत हो तो आप किसी पासपोर्ट सेवा केंद्र या Common Service Center (CSC ) पर जाकर भी यह काम करा सकते है .
आवेदन का प्रिंट आउट निकाले
इसके बाद यदि फॉर्म सफलतापूर्वक अपलोड हो गया है तो आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है , जिससे की आप इसमे आई जानकारी के अनुसार इस पासपोर्ट से जुड़ी जानकरी ले सके .
इस प्रिंट आउट में रेफरेंस नंबर से आपको जानकारी मिलती है कि कब आपको पासपोर्ट आवेदन केंद्र जाना है .
पासपोर्ट आवेदन केंद्र में जाए
अब आपको जानकारी प्राप्त हो गयी उस दिन आपको दिए गये समय पर पासपोर्ट आवेदन केंद्र जाना है और वहा सभी जरुरी सत्यापित डाक्यूमेंट्स जमा करवाने है .
पुलिस वेरिफिकेशन
इसके बाद आपको लोकल थाने में जानकर खुद की और खुद के पते के सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होता है . जब पुलिस द्वारा आपका सत्यापन हो जाता है तो वे यह जानकारी पासपोर्ट केंद्र में दे देते है और उसके बाद आपका पासपोर्ट बन जाता है और डाक द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाता है .
सार रूप में आवेदन की प्रक्रिया
यदि आप Passport Ke Liye Online आवेदन कर रहे है तो आपको मुख्य तीन चरणों से गुजरना होगा .
1. पासपोर्ट आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके भरे और जरुरी फीस के साथ सबमिट करे और पासपोर्ट केंद्र जाने की डेट देखे .
2. पासपोर्ट केंद्र में जाकर जरुरी दस्तावेजो को जमा कराये .
3. पुलिस वेरिफिकेशन को पूर्ण करे .
यदि इन तीनो बातो को लेकर कोई संदेह है तो ऊपर विस्तृत जानकारी दी गयी है उसे पढ़ ले की How to Apply Online For Passport in Hindi
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल ( Passport Kya Hai in Hindi ) पढने के बाद पासपोर्ट से जुड़ी सभी जरुरी जानकारिया प्राप्त हो गयी होगी कि पासपोर्ट क्या है और पासपोर्ट क्यों जरुरी है . पासपोर्ट कितने तरह के होते है और सबसे अहम् बात कि पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे किया जाता है .
पासपोर्ट बनवाने की क्या प्रक्रिया होती है , पासपोर्ट बनवाने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है आदि
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह जाता है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है , मैं पूरी कोशिश करूँगा की शीघ्र ही आपके पूछे गये सवालों के जवाब दे सकू .
Post a Comment