किसान मानधन योजना - PM Mandhan Yojana की हिंदी जानकारी
PM Kisan Maandhan Yojna Scheme || Kisan Pension Yojana || प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन की जानकारी हिंदी में .
केंद्र सरकार की वो योजना जिसमे किसानो को मिलता है सालाना 36 हजार रुपए यानी की हर माह 3 हजार रुपए तक की पेंशन . इसे मोदी सरकार ने 2019 में शुरू किया है जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे किसानो को वृद्ध उम्र में पेंशन देना है .
जब एक किसान वृद्ध हो जाता है तो वो खेती बाड़ी नही कर सकता तब उसका गुजारा कैसे होगा ? यही सोच कर केंद्र सरकार ने फैसला किया है की वृद्ध किसानो को उनकी वृद्ध अवस्था में आर्थिक मदद होनी चाहिए .
इसी बात को ध्यान में रखते हुए किसानो के किये मानधन योजना शुरू की गयी . इसमे जनवरी 2022 तक 17 लाख किसानो ने खुद को रजिस्टर कर लिया है .
किस किसान को मिलेगा पेंशन :-
प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना में उन किसानो की पेंशन शुरू हो जाएगी जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो गयी है और जिन्होंने मानधन योजना के लिए पहले आवेदन कर चुके है . उन्हें वृद्ध किसान की क्षेणी में रखा जायेगा
लाभार्थी किसान के पास 2 हेक्टर से कम फसल उगाने लायक खेत होना चाहिए .
उनकी महीने की आय 15 हजार से कम होनी चाहिए .
साथ ही उस किसान के साथ ईपीएफ (EPF ), ईएसआईसी (ESIC), या फिर एनपीएस (NPS) खाता नहीं होना चाहिए. ऐसे खाते उसके नाम से हुए तो उसे इस पेंशन में शामिल नही किया जायेया .
उनकी आर्थिक सहायता के लिए उनके बैंक अकाउंट में हर साल 36 हजार रुपए पेशन मनी के रूप में डाले जायेंगे .
इससे उन्हें वित्तरिय सहायता मिलेगी .
कौनसे किसान कर सकते है आवेदन :
- वे किसान जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 40 तक की है वे ही इस योजना में आवेदन कर सकते है और उन्हें हर माह 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक भुगतान करना पड़ेगा .
यह भुगतान उन्हें 60 साल की उम्र तक करना होगा . यही आपका पैसा इकट्टा होगा और फिर 60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन के रूप में हर माह 3000 रुपए के हिसाब से मिलने लगेगा .
पढ़े : प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना - PM Kisan Mandhan Yojana
किस उम्र के किसान को कितना अंश दान देना होगा
यहा ध्यान रखने वाली बात यह है कि जो किसान इस योजना में रजिस्टर होते है उन्हें हर माह कुछ पैसा इस योजना में जमा कराना होगा . यह अलग अलग किसान की उम्र के हिसाब से अलग अलग होगा .
यदि आप 18 साल के है और आप इस योजना से जुड़ रहे है तो आपको हर माह 55 रुपए ही जमा कराने होंगे .
यदि आप 30 साल की उम्र में इस स्कीम से जुड़ते है तो आपको 110 रुपए प्रति महिना का अंश दान देना होगा .
वही आप 40 साल की उम्र में इस स्कीम से जुड़ते है तब आपको हर माह 200 रुपए अंश दान देना होगा .
यानी की जितनी उम्र आपकी ज्यादा होगी आपको कम साल के लिए पैसा जमा कराना होगा और इसी कारण अंश दान की राशि ज्यादा आएगी .
ऊपर वाले तीनो केस में आपको 60 साल की उम्र तक हर माह पैसा अंश दान के रूप में इस योजना में लगाना होगा उसके बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी .
पढ़े :- Net Banking (नेट बैंकिंग ) क्या होती है , जाने इसके फायदे
पीएम किसान मानधन योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?
How to Apply for PM Kisan Mandhan Scheme 2022
यदि आप भी PM Kisan Mandhan yojna में शामिल होना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा . लेकिन पहले आप अच्छे से जान ले कि कौनसे किसान इसके लिए आवेदन कर सकते है और उनकी पात्रता क्या है
उसके बाद आप निचे जो स्टेप्स दी जा रही है , उसके अनुसार बहुत ही सरल तरीके से आवेदन कर सकते है .
* सबसे पहले जरुरी सभी दस्तवेजो को लेकर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाए .
* उसके बाद उन सभी दस्तवेजो को VLE को देकर एक निश्चित राशि का भुगतान करे .
* फिर VLE आधार कार्ड (Aadhar Card) को आपके आवेदन पत्र से जोड़ेगा जिससे आपकी आधार कार्ड रिकॉर्ड से डिटेल्स आ जाएगी . फिर आपसे बैंक विवरण भरेगा | फिर आपकी उम्र के हिसाब से मासिक अंशदान की राशि का पता चल जायेगा और स्कीम चालू होने पर आपके अकाउंट से कटना शुरू हो जाएगी .
* यह सारे दस्तावेज ऑफिसियल वेबसाइट पर स्कैन कर उपलोड किये जायेंगे , इसके बाद जब आप स्कीम से जुड़ जाते है तो आपको एक किसान पेंशन खाता नंबर मिल जाता है और किसान कार्ड दिया जाता है .
पुनर्बीमा ( Reinsurance ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है
किसान मानधन खाते में लोग इन कैसे करे
- सबसे पहले किसान मानधन की ऑफिसियल सरकारी वेबसाइट को खोले जो है https://maandhan.in/auth/login
- इसके बाद इसमे लोग इन (Sign in ) करे .
- इसमे आपको यूजरनेम , पासवर्ड , कैप्चा कोड (Captcha Code ) डालकर लॉग इन करना है .
-ध्यान रखे Sign in तभी कर पाएंगे जब आपने इसमे अपना अकाउंट बनाया हुआ है .
पढ़े :- सुकन्या समृधि योजना से जुड़ी हिंदी जानकारी - Sukanya Samridhi Yojana in Hindi
Conclusion :
तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसका नाम था :- प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना जिसे किसान पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है . इसमे हमने बताया कि क्या है PM Kisan Mandhan Yojana और इसमे कौनसे किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते है .
किसान इस योजना में शामिल होने के लिए कौनसी पात्रता होनी चाहिए . साथ ही कौनसे किसान PM Kisan Mandhan Yojana में शामिल नही हो सकते है .
पढ़े : Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ?
पढ़े : बीमा एजेंट कैसे बने ? How to Become Insurance Agent
पढ़े : - IRDA क्या है और इसके क्या कार्य है ? IRDA in Hindi Jankari .
Post a Comment