PM MUDRA Yojana in Hindi 

बिजनेस करना बहुत से लोगो के मन में होता है पर उसके लिए पैसे नही होते और वे फिर अपना मन बदलकर नौकरी करने लगते है . पर यदि खुद भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी आपकी बिजनेस करने में सहायता के लिए लोन देने के अवसर दे तो यह कितना अच्छा हो जाता है .  जी हाँ दोस्तों प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना में इसी तरह के लोन देने की बात कही गयी है जिसे 2015 में मोदी सरकार ने देश भर में लांच किया है .  इस लोन से मिलने वाले पैसो से आप अपने व्यापार को बढ़ा सकते है . 

पढ़े : कैसे ले होम लोन , जाने जरुरी बाते 

पढ़े : Car Loan in Hindi , कार लोन कैसे ले 

PMMY मुद्रा लोन क्या है


तो फिर देर किस बात की यदि बिजनेस  करना चाहते है और पैसे की तंगी है तो आप फिर सहारा ले सकते है PM MUDRA Yojana का जिसमे आपको 10 लाख का लोन प्राप्त हो सकता है . 

तो देर ना करते हुए शुरू करते है आज का आर्टिकल - क्या है PM MUDRA Yojana  प्रधान मंत्री मुद्रा योजना  और कैसे इसमे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ?  लोन के लिए जरुरी शर्ते क्या है . 

पढ़े :- FD (Fixed Deposit ) Kya Hai in Hindi ? 

क्या है PM MUDRA Yojana 

यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है जिसमे हम लोगो को खुद का व्यापार शुरू करने या उसे बढ़ाने के लिए तीन टाइप के लोन बैंक द्वारा दिए जाते है . इस ऋण का उपयोग कर हम अपना व्यापार शुरू कर सकते है या फिर व्यापार को बढ़ा सकते है . 

इस तरह के लोन को PM MUDRA Yojana  प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत शामिल किया गया है जिसमे आपको तीन केटेगरी में लोन मिलता है . 

पढ़े : पहचान पत्र क्या होता है और इसे कैसे बनवाए - Identity Card in Hindi 

PM MUDRA Yojana की तीन केटेगरी 

1 ) शिशु योजना  : यह सबसे सरल और छोटी लोन लेने की योजना है जिसमे आपके व्यापार को बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है . 

2 ) किशोर योजना  : यह माध्यम टाइप की योजना है जिसमे आपको प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत बिजनेस को शुरू या बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है . 

3 ) तरुण योजना : यह प्रधान मंत्री मुद्रा योजना की सबसे बड़ी योजना है जिसमे बिजनेस के लिए 5 से  10 लाख तक का लोन दिया जा सकता है .

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से जुड़ी जरुरी बाते 

प्रोसेसिंग फीस : - यदि आप शिशु योजना या फिर  किशोर योजना के अंतर्गत व्यापार के लिए लोन लेते है तो आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नही देनी पड़ती . पर यदि आप तरुण योजना के अंतर्गत लोन लेते है तो आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees ) जरुरी देनी पडती है .

ब्याज दर  :- इन प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज दरे फिक्स नही है . यह अलग अलग बैंको में अलग अलग ली जाती है .  अमूमन यह ब्याज दर 12 % के आस  होती है . 

गारेंटर :- प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अन्दर दिए जाने वाले लोन के लिए आपको किसी गारंटर की भी जरुरत नही है . जिसके कारण लोन मिलना आसान हो जाता है . 

महिला को और सस्ता लोन :- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनका आर्थिक विकास करने के लिए PMML (प्रधान मंत्री मुद्रा लोन) महिलाओ को पुरषों की तुलना में और भी सस्ते ब्याज दर पर दिया जाता है . यह लोन उनके लिए  पुरषों के मुकाबले 0.25 प्रतिशत कम ब्याज दर पर उपलब्ध है . 

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से जुड़े जरुरी दस्तावेज 

किसी भी अन्य लोन की तरह आपको अपनी आइडेंटिटी के रूप (पहचान पत्र )  में या फिर अपने घर के पते के प्रमाण के रूप में (Address of Proof ) से जुड़े दस्तावेज देने पड़ेंगे जिनसे की KYC (Know Your Customers ) की जा सके . 

पहचान पत्र के लिए जरुरी कागजजात :- इसमे आपका आधार कार्ड , पेन कार्ड , वोटर आई डी कार्ड , पासपोर्ट आदि शामिल है . 

एड्रेस प्रूफ के लिए जरुरी कागजजात :- इसमे घर का टेलीफ़ोन बिल , इलेक्ट्रिसिटी  का बिल , पानी का बिल, गैस का बिल ,  आधार कार्ड , वोटर कार्ड आदि आते है . 

6  माह का बैंक स्टेटमेंट :- आपका जिस बैंक में अकाउंट है , उसकी छ माह की स्टेटमेंट को कॉपी की आपको जरुरत पड़ेगी जो लोन लेते समय आपको देनी है . 

डिफाल्टर नही हो :- आप किसी आर्थिक गतिविधियों में कभी डिफाल्टर साबित नही हुए हो . 

जाति प्रमाण पत्र :- यदि आप SC  , ST ,OBC या अल्पसंख्यक समुदाय में आते है तो उसे प्रूफ करने का दस्तावेज साथ में संग्लन करे . 

मुद्रा लोन व्यापार के लिए


कैसे ले प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन 

इस तरह के मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सम्बंधित फाइनेंसियल संस्थान से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर भरना होता है , उसके बाद आपको जरुरी कागजात जैसे पहचान पत्र , एड्रेस प्रूफ  जो ऊपर बताये गये है लगाने पड़ते है . 

इसे आप उस संस्थान के ऑफिस में जमा करा दे , वे इनकी जांच करके तय करेंगे की आपको कितने तक ला लोन मिल सकता है . 

कौनसे व्यापार शामिल है इसमे ? 

इस भारत सरकार की योजना का मुख्य लक्ष्य है कि छोटे कारोबारी लोन लेकर अपना व्यापार बढ़ा सके और इसी कारण इसके तीन भाग है जहा आप छोटा , माध्यम और बड़ा लोन (10 लाख रुपए तक ) ले सकते है . 

इसमे मुख्य व्यापार शामिल है जैसे कि कृषि , मछली पालन , मुर्गी फार्म , डेरी लगाना , छोटी मोटी दुकाने आदि . 

कौन सी संस्थाने देगी यह लोन ? 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत मुद्रा लोन कॉमर्शियल बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक , MFI (माइक्रोफाइनेंस संस्थान) और NBFC (एनबीएफसी )  से लिया जा सकता है . 

सार रूप में :- 

तो दोस्तों इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको यह बताना था कि कैसे आप अपने Business (व्यापार ) को बढ़ाने के लिए केन्द्रीय सरकारी मुद्रा योजना - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)  के तहत लोन ले सकते है . प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)  में लोन के लिए जरुरी दस्तावेज कौनसे है और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के लिए आप लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है . 

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी . यदि फिर भी आपको कोई प्रतिक्रिया है तो आप कमेंट में लिख सकते है . 

पढ़े : IRDA क्या है और इसके क्या कार्य है ? IRDA in Hindi Jankari 

पढ़े : FD (Fixed Deposit ) Kya Hai in Hindi ?

पढ़े : क्या है PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) 

पढ़े : - क्रिप्टोकरेंसी क्या है ? क्रिप्टोकरेंसी  के फायदे और नुकसान क्या है ? 




Post a Comment

Previous Post Next Post