Reinsurance क्यों किया जाता है , इसके लाभ क्या है 

आज हर कोई किसी ना किसी जोखिम से घिरा हुआ है , लाइफ का कुछ पता नही कि कब किसी को क्या हो जाये इसलिए भविष्य की सुरक्षा के लिए हम तरह तरह के बीमा  (Insurance ) लेते है . और तो और जोखिम से सुरक्षित बीमा करने वाली कंपनियां भी नही है इसलिए कभी ऐसे भी हालात बन जाते है कि  कभी कभी बीमा कंपनिया भी बर्बाद हो जाती है इसलिए बीमा कंपनिया भी अपने भविष्य में सुरक्षा के लिए पुनर्बीमा ( Reinsurance )  खरीदती है 

what is punarbima - Reinsurance in hindi


आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि पुनर्बीमा ( Reinsurance ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है .

क्यों बीमा कंपनियां खुद का  पुनर्बीमा ( Reinsurance ) कराती है आदि .....

तो स्वागत है दोस्तों आज के इस Article में जिसका नाम है :- Reinsurance in Hindi / What is Reinsurance

पढ़े : प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना  - PM Kisan Mandhan Yojana 

पुनर्बीमा (Reinsurance) क्या होता है

साधारण भाषा में जब कोई बीमा कंपनी किसी अन्य बीमा कंपनी से अपनी सुरक्षा के लिए बीमा खरीदती है तो उसे पुनर्बीमा कहते है , इसे ऐसे समझते है कि एक बॉडीगार्ड जो आपके रक्षा के लिए लगाया है वो खुद अपनी सुरक्षा के लिए एक दूसरा बॉडीगार्ड तैनात रखता है . यानी कि देखा जाये तो यह दूसरा बॉडीगार्ड आपको भी अप्रत्यक्ष रूप से सुरक्षा दे रहा है .

सार रूप में इसे समझे कि बीमा कंपनी जब कोई बड़ा बीमा करती है तो उसके जोखिम को दूसरी बीमा कंपनी के साथ शेयर करती है या यूँ कहे कि वो बड़ा बीमा दो बीमा कंपनियां मिल कर करती है , ऐसे में जवाबदेही और क्लेम एक बीमा कंपनी को ना भुगत कर दोनों बीमा कंपनियों को देना पड़ता है . इसे ही पुनर्बीमा ( Reinsurance )  कहा जाता है . 

पढ़े :- Net Banking (नेट बैंकिंग ) क्या होती है , जाने इसके फायदे 

Kyo hota hai Beema par beema - Reinsurance


क्यों बीमा कंपनी खरीदती है पुनर्बीमा ? 

बीमा कंपनियां पुनर्बीमा इसलिए खरीदती है जिसे भविष्य में वे यदि किसी जोखिम में आये तो उन्हें उसका कुछ फायदा मिल सके , कुछ जोखिम कम हो सके . 

अब मुख्य जोखिम का उदाहरण आप कोरोना काल में समझ सकते है कि इस महामारी के कारण कितनी मृत्यु हुई थी , ऐसे में यदि मान लीजिये कि उन मृतको में से बहुत सारे लोगो ने जीवन बीमा ले रखा था तब बीमा कंपनियों को कितना ज्यादा कवर बाटना पड़ गया होगा . 

तो ऐसे हालात जब आते है तो बड़ी से बड़ी बीमा कंपनी भी इतने सारे कवर पास करने के बाद डूबने की कगार पर आ सकती है इसलिए उन्हें भी ऐसे केस के लिए  पुनर्बीमा  की जरुरत होती है . 

पढ़े :- सुकन्या समृधि योजना से जुड़ी हिंदी जानकारी - Sukanya Samridhi Yojana in Hindi  

Reinsurer और Ceding क्या होते है ? 

पुनर्बीमा ( Reinsurance ) में इन दो शब्दों की भी आपको जानकारी होनी चाहिए जो है Reinsurer (रिइन्शुरर ) और Ceding (सेडिंग ) . 

Reinsurer (रिइन्शुरर ) :- यह वो प्राथमिक बीमा कंपनी होती है जो दूसरी बीमा कंपनियों का बीमा करती है यानी की पुनर्बीमा करती है . 

Ceding (सेडिंग )  :- जबकि सेडिंग उन बीमा कंपनियों को बोला जाता है जो दूसरी कंपनी से अपना बीमा कराती है . 

मुख्य पुनर्बीमा कंपनियां

चलिए अब जानते है कि भारत में पब्लिक और प्राइवेट पुनर्बीमा कंपनियां कौन कौन सी है ?

पब्लिक सेक्टर में : 

कंपनी का नाम :- भारतीय साधारण बीमा निगम लिमिटेड

कंपनी की वेबसाइट : https://www.gicofindia.com/


प्राइवेट  सेक्टर में : 

कंपनी का नाम :- आलियांज ग्लोबल कॉरपोरेट एंड स्पेशलिटी एसई, इंडिया ब्रांच

कंपनी की वेबसाइट : https://www.agcs.allianz.com/


कंपनी का नाम :- जनरल रीइंश्योरेंस एजी- इंडिया ब्रांच

कंपनी की वेबसाइट :https://www.genre.com/


कंपनी का नाम :- लॉयड्स इंडिया

कंपनी की वेबसाइट : https://www.lloyds.com/


कंपनी का नाम :- एक्सा फ्रांस वीई - इंडिया रीइंश्योरेंस ब्रांच

कंपनी की वेबसाइट : https://indiareinsurance.axa.com/


कंपनी का नाम :- स्विस रीइंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इंडिया ब्रांच

कंपनी की वेबसाइट : https://www.swissre.com/


कंपनी का नाम :- हनोवर रक एसई - इंडिया ब्रांच

कंपनी की वेबसाइट : https://www.hannover-re.com/


कंपनी का नाम :- म्यूनिख रे - इंडिया ब्रांच

कंपनी की वेबसाइट : https://www.munichre.com/


कंपनी का नाम :-एक्सएल इंश्योरेंस कंपनी एसई - इंडिया रीइंश्योरेंस ब्रांच

कंपनी की वेबसाइट : https://axaxl.com/


कंपनी का नाम :- स्कोर एसई - इंडिया ब्रांच

कंपनी की वेबसाइट : https://www.scor.com/


कंपनी का नाम :- आरजीए लाइफ रीइंश्योरेंस कंपनी ऑफ कनाडा - इंडिया ब्रांच

कंपनी की वेबसाइट : https://www.rgare.com/

पढ़े : Insurance (बीमा ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है ? 

पढ़े : बीमा एजेंट कैसे बने ? How to Become Insurance Agent 

पढ़े : - IRDA क्या है और इसके क्या कार्य है ? IRDA in Hindi Jankari  . 


Post a Comment

Previous Post Next Post