क्या होता है सेल्फ चेक और इसे कैसे भरा जाता है

यदि आपका बैंक में अकाउंट है तो आप जानते ही है कि पैसे निकलाने के लिए हम तीन मुख्य तरीको को काम में लेते है , पहला ATM पर जाकर अपने डेबिट कार्ड (Debit Card ) से पैसे निकाल सकते है . दूसरा हम बैंक जाकर नगद निकासी पर्ची (Cash Withdrawal Slip) द्वारा रुपए निकाल सकते है और तीसरा और सबसे अच्छा कि हम Cheque (चेक ) के द्वारा पैसे निकाल सकते है . 

जबकि किसी अन्य को अपने बैंक खाते से पैसे देने के लिए भी आर्डर चेक या फिर UPI ID के द्वारा Payment या फिर Net Banking ( इन्टरनेट बैंकिंग ) को काम में लिया जाता है 

पढ़े :- बैंक में निकासी पर्ची से पैसा कैसे निकालते है - Withdrawal Slip in Bank 

Self Cheque Kya Hota Hai || Self Cheque Kaise Banate Hai || Self Cheque Kaise Bhara Jata hai || Self  Cheque ke Fayde aur Nuksan Kya Hai || Self Cheque Meaning in Hindi || 

सेल्फ चेक किसे कहते है ?


    तो दोस्तों आज के इस हिंदी बैंकिंग आर्टिकल में हम सीखेंगे वो सभी जरुरी बाते जो निचे दिए गये सवालों के जवाब देने में सक्षम रहेगी जैसे की ....

    What is Self Cheque in Hindi -बैंक में  सेल्फ चेक  क्या होता है ? 

    Self Cheque Ko Kaise Bharte Hai - सेल्फ चेक कैसे भरते है ? 

    Self Cheque Se Paise Kaise Nikale - बैंक में सेल्फ चेक से कैसे निकालते है ? 

    Self Cheque  Ke Advantanges Aur disadvantages - सेल्फ चेक के फायदे और नुकसान क्या होते है . 

    Self Cheque Withdrawal Money Method and Limit 

    पढ़े :- CIBIL (सिबिल ) स्कोर क्या होता है , इसे कैसे चेक करे और बढ़ाये 

    क्या होता है Self Cheque (सेल्फ चेक )

    जब हम अपने ही नाम के चेक और अकाउंट से बैंक जाकर नगदी निकलाना चाहते है या फिर किसी अन्य को चेक के माध्यम से नगदी बैंक द्वारा देना चाहे तो हमें Self Cheque (सेल्फ चेक ) का प्रयोग करना चाहिए . 

    Self Cheque (सेल्फ चेक ) एक ऐसा नार्मल  चेक होता है जिसमे हम किसी दुसरे व्यक्ति का नाम ना लिखकर - SELF- ही लिखते है . क्योकि इसका काम नगदी रुपए निकलाने का होता है . 

    वैसे तो Self Cheque (सेल्फ चेक )  को वही व्यक्ति भुना सकता है जिसका वो चेक हो पर फिर भी इसे कोई भी व्यक्ति बैंक में ले जाकर भुना सकता है बस उसे अपनी आई डी की फोटो कॉपी देनी होती है जैसी की आधार कार्ड (Aadhar Card ) , वोटर आईडी कार्ड  या  पेन कार्ड (PAN Card ) आदि  . 

    किसी चेक को सेल्फ चेक कैसे बनाये ? How to Fill Self Cheque

    आप अपनी चेक बुक (Cheque Book ) में से किसी भी चेक को सेल्फ चेक बना सकते है बस इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है . वो बाते क्या है ? आइये जानते है .....

    निचे दी गयी जानकारी के माध्यम से आप सेल्फ चेक को भरने का तरीका सीख जायेंगे 

    - सबसे पहले अपनी चेक बुक में से एक चेक निकाले . 

    - इसमे जितना Amount भरना है , वो Numbers में और Words में भरे . 

    - जरुरी जगह पर  अपने Signature करे . 

    - Drawee में SELF लिखे . 

    - चेक के पीछे दो बार फिर से Signature करे 

    - चेक पर Date डाले . 

    लो बन गया आपका Self Cheque (सेल्फ चेक ) 

    सेल्फ चेक कैसे भरते है
    फोटो Courtesy https://www.elearnmarkets.com

    सेल्फ चेक से पैसा कैसे निकाले ?

    How To Withdraw Money From Bank Account With Self Cheque यदि आपने अच्छी तरह से अपना Self Cheque ऊपर बताये अनुसार भर दिया है , तो फिर इसे अपने अपने बैंक की उस शाखा में ले कर चले जाए जहा आपका बैंक अकाउंट है . यहा आपको Cash Counter पर जाना है और इस सेल्फ चेक को देना है . Cash Counter पर बैठा व्यक्ति इस चेक की जांच करके आपको इसमे लिखे नगदी रुपए दे देगा . इस तरह आप अपने Self Cheque से पैसा निकाल सकते है . 

    सेल्फ चेक की क्या जरुरत होती है ?

    * यदि मान ले कि आपको एक दिन अचानक बहुत सारे नगदी रुपयों की जरुरत हो गयी हो तब यह काम आपका  

    Self Cheque (सेल्फ चेक ) करवा सकता है . आप बैंक जाये अपना Self Cheque (सेल्फ चेक )  दे और जितना अमाउंट निकलाना चाहे निकला सकते है . 

    * कई बार Debit Card खराब हो जाता है या फिर आस पास के ATM में पैसा नही होता या फिर ATM Out Of Service हो जाते है तब नगदी निकलाने के लिए आप Self Cheque (सेल्फ चेक ) को काम में ले सकते है . 

    * जब किसी को तुरंत पैसे देने हो और आपके पास नगदी नही हो तो आप उस व्यक्ति को Self Cheque (सेल्फ चेक )  दे सकते है जिसे वो बैंक में जाकर रीडीम करवा सकता है . 

    * ATM में आप एक दिन में एक लिमिट तक ही पैसे निकला सकते है , तब ज्यादा पैसे लेने के लिए आप अपने अकाउंट के Self Cheque (सेल्फ चेक ) का प्रयोग कर सकते है . 

    SELF Cheque Benefits // सेल्फ चेक के फायदे

    अधिक निकासी :- सेल्फ चेक के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि में से अपनी इच्छा अनुसार पैसा नगदी निकाल सकते है जबकि ऑनलाइन या फिर ATM में एक दिन की निकासी राशि की  लिमिट होती है 

    फ्रॉड से बचाव :- चुकी यदि सेल्फ चेक में  निकासी राशि ज्यादा है तब ज्यादातर केस में आप ही वो पैसा निकलाने जाते है . यदि कोई दूसरा व्यक्ति आपका सेल्फ चेक लेकर जाये तो उसे कई सिक्यूरिटी चेक उप से गुजरना होता है जैसे की आपको फ़ोन करके बैंक द्वारा पूछा जाता है या फिर उससे उसकी ID मांगी जाती है . 

    SELF Cheque Disadvantages // सेल्फ चेक के नुकसान

    समय लगता है :- ज्यादातर मामलो में सेल्फ चेक भरकर अकाउंट होल्डर ही अपनी बैंक शाखा में जाकर  इसे भुनवाता है , अत: इसमे ATM से पैसे निकलाने में थोडा ज्यादा समय लगता है . 

    साथ ही सेल्फ चेक के माध्यम से आप जरुरत से ज्यादा भी पैसा निकाल लेते है इसलिए आपके खर्चे बढ़ जाते है . 

    पढ़े :- Credit Card Kya Hota hai ? Eske Fayde Aur Nuksan Kya Hai

    SELF Cheque से Withdrawal Limit क्या है ?

    दोस्तों यह अलग अलग बैंक में अलग अलग हो सकती है . साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करती है कि सेल्फ चेक लेकर अकाउंट होल्डर जा रहा है या फिर कोई दूसरा व्यक्ति . 

    अकाउंट होल्डर की Self Cheque से Money Withdrawal की लिमिट ज्यादा होती है , कई बैंक में एक ही बार में 1 लाख रुपए तक पैसा निकाल सकते है . 

    जबकि यदि Third Party किसी दुसरे का सेल्फ चेक ;लेकर जाती है तो कई बैंक में यह लिमिट 50 हजार रुपए तक है . फिर भी इसकी सही जानकारी आप अपने बैंक से प्राप्त कर सकते है .  

    सेल्फ चेक से जुड़े प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न 1. सेल्फ चेक किसे कहते है 

    उत्तर 1 :ऐसे चेक में Payee के कॉलम में सिर्फ -------SELF---------- लिखते है और यह बैंक से नगदी लेने के लिए काम में लिया जाता है . इसे ओपन चेक भी भी कहते है . 

    प्रश्न 2.यदि सेल्फ चेक किसी दुसरे व्यक्ति के हाथ लग जाये तो ? 

    उत्तर 2 : इस चेक से कोई दूसरा व्यक्ति भी बैंक में जाकर पैसे निकला सकता है यदि पैसा 50 हजार से कम है तो . 

    प्रश्न 3. सेल्फ चेक से कितने रुपए निकाले जा सकते है ? 

    उत्तर 3 :सेल्फ चेक से नगदी पैसा निकालने की  अलग अलग बैंको में अलग अलग लिमिट सेट की गयी होती है .  

    प्रश्न 4 . सेल्फ चेक कब सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है ? 

    उत्तर 4   जब आपको बैंक से नगदी रुपए ज्यादा निकालने हो तो ATM से पैसे निकालने की एक लिमिट होती है तब आप सेल्फ चेक को काम में ले सकते है .   

    Conclusion

    दोस्तों इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको सेल्फ चेक (Self Cheque ) के बारे में जरुरी बाते बतानी थी जैसे की सेल्फ चेक से पैसा कैसे निकाला जा सकता है . सेल्फ चेक को भरते समय क्या बाते ध्यान में रखनी चाहिए . सेल्फ चेक के क्या फायदे और नुकसान है . 

      आशा करता हूँ कि SELF CHEQUE IN HINDI   से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 


    पढ़े : बीमा पॉलिसी ( Insurance ) क्या होता है और बीमा कितने तरह का होता है 

    पढ़े : बीमा एजेंट (Insurance Agent ) कैसे बने ? 

    पढ़े : क्या है CSC  कॉमन सर्विस सेन्टर  ? How To Apply For Common Service Center 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post