सुकन्या समृधि योजना की जानकारी हिंदी में 

Sukanya Samridhi Yojana  in Hindi . केंद्र सरकार द्वारा ' बेटी बचाओ बेटी पढाओ' अभियान के तहत छोटी बालिकाओ के लिए एक बचत योजना लेकर आई है जिसमे आकर्षक ब्याज दर पर बचत की जा सकती है . यह योजना बेटी के नाम से शुरू होती है जिसे सुकन्या समृधि योजना के नाम से जाना जाता है .

इसे भारत सरकार की तरफ से 2015 में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया था . जिसका उद्देश्य बेटियों को सशक्तिकरण करना है . इसमे आपका छोटा छोटा निवेश अच्छी ब्याज दर पर आपकी बच्ची को आर्थिक मदद उसकी पढाई के समय और उसकी शादी के समय करता है . 

इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताने वाले है Sukanya Samridhi Yojana Se jude Faydo के बारे में . तो शुरू करते है यह आर्टिकल . 

पढ़े :- डीमैट अकाउंट क्या होता है, कैसे खोलें और क्या है फायदे?

Sukanya samridhi yojna

यदि घर में छोटी बेटी है तो उसके अभिवाहक उसके जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक इस योजना में उस बच्ची का नाम लिखा सकते है . इसके बाद इस बचत योजना में अभिवाहक को हर साल 250 रुपए मिनिमम और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा करा सकते है .

पढ़े : NBFC Kya Hai in Hindi ? Non Banking Financial Company 

सबसे ख़ास बात यह है कि सुकन्या समृधि बचत योजना में जमा होने वाली रकम टैक्स के दायरे से मुक्त है क्योकि इसे आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर छुट किया गया है .

sukanya samridhi yojna laabh


सुकन्‍या समृद्धि योजना में कौन खाता खोल सकता है –

इसमे जन्म से लेकर 10 वर्ष की छोटी बच्ची के नाम से उसके अभिवाहक खाता खुलवा सकते है . खाता खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस या फिर सरकारी बैंक के साथ आप आईसीआईसीआई बैंक , HDFC Bank में भी सम्पर्क कर सकते है .

लेकिन यदि बच्ची की उम्र 10 वर्ष से ज्यादा हो गयी है तब यह सुकन्‍या समृद्धि बचत खाता नही खुल पायेगा .

NRI अभिवाहक यह खाता नही खुलवा सकते .

सुकन्‍या समृद्धि योजना के लिए जरुरी दस्तावेज  

सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY ) बचत खाता खुलवाने के लिए निचे दिए डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है .

- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate )

- अभिवाहक का निवास प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card) , यूटिलिटी बिल , पेन कार्ड (PAN Card) , पासपोर्ट , Voter ID Card आदि .

- सुकन्या समृधि बचत खाता खोने का प्रपत्र .

सुकन्‍या समृद्धि योजना से जुडी जरुरी बाते

-  यह उन अभिवाहको के लिए बहुत अच्छी योजना है जो अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और विवाह के लिए बचत करना चाहते है . इसमे बहुत ही अच्छी दर पर ब्याज मिलता है . 

- यह बच्ची के नाम सेविंग करना है बहुत ही अच्छा विकल्प है . 

- जब तक कन्या की उम्र 10 वर्ष से कम है तब तक उसके माता पिता या अभिवाहक उसका खाता संचालित कर सकते है पर जब कन्या की उम्र 10 वर्ष से अधिक हो जाती है तब वो स्वयं भी अपने खाते को संचालित कर सकती है . 

- खाता खुलने के बाद 21 साल बाद इस खाते कि परिपूर्णता ( मैच्योरिटी) होती है . 

- जब कन्या 18 वर्ष की हो गयी हो और उसे उच्च शिक्षा के लिए पैसे चाहिए तो आप इस खाते में से 50% तक के रुपए निकला सकते है . 

- इस सुकन्‍या समृद्धि योजना में भारत सरकार ब्सायाज दर में परिवर्लतन कर सकती है . इसलिए इस बचत योजना की ब्याज दर (Interest Rate) Floating रहती है . 

सुकन्‍या समृद्धि योजना में कैसे और कितने सालो तक जमा होगी रकम 

अब फिर से सार रूप में समझे कि इस बचत योजना की गणित कैसी है , इसे हम एक कन्या की उम्र का उदाहरण लेकर समझेंगे . 

मान लीजिये की आपकी कन्या की उम्र 7 साल की थी तब आपने सुकन्‍या समृद्धि योजना बचत खाता खुलवाया . और हर साल इसमे निवेश करते चले गये अब आप इस खाते कि 50% रकम कन्या के 18 वर्ष पुरे होने के बाद और उच्च शिक्षा के लिए निकाल सकते है . 

खाते की मैच्योरिटी कब होगी ? 

चुकी खाता खुलवाने के 21 साल बाद इस बचत योजना कि मैच्योरिटी होगी यानी की 7 साल +21 साल = 28 साल बाद कन्या को ब्याज सहित उसका पैसा मिल जायेगा . 

खाते में निवेश कब तक होगा ? 

 सुकन्‍या समृद्धि योजना बचत खाता  खुलाने के बाद से 14 सालो तक होगा , यानी की 7 साल +14 साल = 21 साल की उम्र तक . 

Conclusion :

आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल सुकन्या समृधि योजना से जुडी विशेष सभी बाते समझ आ गयी होगी . इस पोस्ट को हम समय समय पर अपडेट करते रहेंगे .इसमे हमने बताया है की  सुकन्या समृधि योजना से सम्बंधित खाता कैसे खोला जाता है और इसके लिए कौनसे जरुरी दस्तावेजो की जरुरत होती है . 

साथ ही आपने जाना कि कि यह बचत योजना कन्याओ के लिए कैसे फायदेमंद है और इसमे कब कब पैसे निकाल सकते है , इसकी मैच्योरिटी कब होती है और इसमे कितने सालो तक पैसा जमा करवाना होता है . 

 साथ ही आपने जाना कि यह कैसे सबसे अच्छी बचत योजनाओ में से एक है . 

 उम्मींद करता हूँ कि यह आर्टिकल (Sukanya Samridhi Yojana in Hindi  )  आपको पसंद आया होगा . 

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी इस वेबसाइट पर जरुर आया करे . 

अन्य जरुरी लेख 

क्या है PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना 

मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करे , MNP क्या है  ? 

 पोस्ट ऑफिस में बचत खाता कैसे खोले ? - How to Open Account in Post Office 

Voter ID Card क्या होता है और इसे कैसे बनवाए ? 

OTP क्या है ? क्यों जरुरी होता है OTP 



Post a Comment

Previous Post Next Post