कैसे अपना e-Aadhar Card डाउनलोड कर सकते है ?
How to Download Online E aadhar Card in hindi दोस्तों आधार कार्ड आज हमारे जीवन का बहुत ही जरुरी पहचान पत्र (Identity Card) का है जो हर जगह स्वीकार किया जाता है . इसमे आपको 12 डिजिट के आधार कार्ड नंबर मिलते है जिससे आपको पहचान आधार डाटाबेस के द्वारा की जाती है . पर अब आप अपना आधार कार्ड इलेक्ट्रॉनिक रूप में भी पीडीएफ रूप में भी डाउनलोड कर सकते है . इसे e - Aadhar Card कहते है . यहा e अक्षर इलेक्ट्रॉनिक के लिए आया है .
पढ़े : Digital Voter ID Kaise Download Kare ? ऑनलाइन वोटर आई डी कैसे डाउनलोड करे ?
तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपना ई -आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है . तो चलिए जानते है इससे जुड़ी जरुरी स्टेप्स .
e-Aadhar Card Kaise Download Kare
STEP 1 आप अपना e-Aadhar Card UIDAI की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है . इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे . https://uidai.gov.in
इसके बाद आधार कार्ड सेवा की अधिकृत वेबसाइट खुल जाएगी .
STEP 2 :- इसके बाद आपको Main Menu पर ही Drop Down List में Check Aadhar Status का लिंक दिख जायेगा .
STEP 3 :- आपको यहा पर क्लिक करना है . इसके बाद नयी Window खुलेगी .
STEP 4 :- इस स्क्रीन पर आपको अपने मोबाइल पर आने वाले OTP से लॉग इन करना होगा , इसलिए उपरी वाली फोटो पर Login पर क्लिक करे .
STEP 5 :- इसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड डालने के लिए बोला जायेगा और साथ ही निचे दिए Captcha Code को डाले और फिर Send OTP पर क्लिक करे .
STEP 6 :- सही आधार नंबर और सही कैप्चा डालने पर करने के बाद Services वाला पेज खुल जायेगा . इसमे आप पहले ही Option Download Aadhar पर क्लिक करे .
STEP 7 :- यहा से आधार आपके Device में डाउनलोड होन शुरू हो जायेगा और लिखा हुआ आएगा कि Your Aadhar Card has been Successfully Downloaded .
जब आपका इ आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा तो आपको यह Download Folder में या फिर जहा आपका Browser इसे डाउनलोड कर रहा है उसमे खोजिये .
अब जब आप इसे Open करने के लिए क्लिक करेंगे तो यह आपसे Password मांगेगा . Password 8 AlphaNumberic नंबर होंगे जो है आपके नाम के पहले चार Character फिर आपकी डेट ऑफ़ बर्थ का साल (YYYY)
उदाहरण के लिए MANISH जो कि 1995 में जन्मा था तो उसका पासवर्ड होगा MANI1995 .
और यदि SITA जो की 1960 में जन्मी थी उसका पासवर्ड होगा SITA1960
जब यह सही पासवोर्ड आप डालेंगे तो आपका e Aadhar Card खुल जायेगा . आप फिर इसे अपने डिजीलॉकर (DigiLocker) Account में सेव कर सकते है जो एक Government की Cloud Storage ऑनलाइन सेवा है जहा आप अपने सभी जरुरी पहचान पत्र (Identity Cards) और दस्तावेज डिजिटल रूप में रख सकते है और कभी भी कही से भी इन्टरनेट की मदद से प्राप्त कर सकते है .
कैसा होता है आपका ई-आधार कार्ड
आपका ई-आधार कार्ड दो पार्ट में आयताकार रूप में पीडीएफ फॉर्मेट में होता है . यह तिरंगे रंग में भारत को दर्शाता है . इसमे आधार का लोगो और सत्यमेव जयते का राष्टीय चिन्ह भी होता है .
इसमे निचे की तरफ आगे पीछे की फोटो से आप नजदीकी डिजिटल सेवा केंद्र या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इसका PVC कार्ड बनवा सकते है .
इसमे एक बार कोड भी होता है जिसमे आपकी विशिष्ट जानकारी होती है . यह ज्यादा सिक्योर और अपडेटेड वर्शन है आपके नए आधार कार्ड का .
इसमे आपको पुराने आधार की तुलना में नामाकं क्रम - Enrollment Number , Virtual Id Number भी मिल जाते है . साथ ही इसमे दिया होता है कि आपका आधार आपको किस तारीख पर दिया गया था .
क्या होता है आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर और इसके क्या फायदे है
ई-आधार कार्ड के फायदे
- ई आधार कार्ड आप कही से भी डाउनलोड कर सकते है , इसके लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर और आपका आधार कार्ड नंबर होना चाहिए .
- यह आप अपने फोन में रख सकते है जिसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है .
- ई आधार कार्ड के फटने और घुमने के अवसर नही होते है .
- इसे आसानी से आप ऑनलाइन शेयर कर सकते है .
- इसके द्वारा आप आसानी से प्रिंट आउट निकाल सकते है .
- इसे आप आधार की ओफ्फिकल वेबसाइट से कितनी बार भी डाउनलोड कर सकते है और इसका कोई चार्ज भी नही लिया जाता है .
- कई बार आधार में इनफार्मेशन को अपडेट करने पर बदलाव के लिए आप इसे ही डाउनलोड कर सकते है .
PVC Aadhar Card Kya Hai ? घर बैठे कैसे बनवाए पीवीसी आधार कार्ड
Conclusion
साथियों इस तरह आपने आज के हमारे आर्टिकल के माध्यम से जाना कि e-Aadhar Card क्या होता है , और आप अपना e-Aadhar Card Online Kaise Download Kar Sakte hai . हमने अपने इस आर्टिकल में आपको वो सारी प्रकिया बताई है जिससे की आप अपना e-Aadhar Card आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे .
साथ ही आपने जाना कि इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड के क्या फायदे है .
आशा करता हूँ कि e-Aadhar Card Hindi Me से जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
पढ़े : आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है
पढ़े : डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है व कैसे बनवाए – Domicile Certificate in Hindi
Post a Comment