What is Identity Card in Hindi - पहचान पत्र

हम सभी जानते है कि पहचान पत्र का अर्थ होता है जिस पत्र , दस्तावेज या डॉक्यूमेंट से किसी व्यक्ति की पहचान और उससे  जुडी मूल जानकारी मिलती हो जिसे दूसरा व्यक्ति या संस्थान सहर्ष स्वीकार करे . पहचान पत्र क्या होता है ? What is Identity Card in Hindi || पहचान पत्र कौनसे होते है ? 

    pahchan patra - identity card kya hote hai


    भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहा जनता ही अपनी सरकार अपने मत (Vote ) द्वारा चुनती है . हर व्यक्ति को जो 18 वर्ष से ऊपर है और मानसिक रूप से सही है उसे वोट देने का अधिकार है और उसके लिए उसे एक वोटर के रूप में  पहचान देने के लिए मतदाता प्रमाण पत्र (Voter ID Card ) बनाने का अधिकार दिया जाता है . भारत में सबसे पहले पहचान पत्र के रूप में  मतदाता प्रमाण पत्र (Voter ID Card ) दिया गया है . 

    फिर धीरे धीरे व्यक्ति की कार्यो को सही और सुचारू रूप से करने के लिए तरह तरह के पहचान पत्र सरकार द्वारा निकाले गये है . 

    तो आज के इस आर्टिकल में हम पढेंगे कि पहचान पत्र किसे कहते है , पहचान पत्र कैसे बनाये जाते है , पहचान पत्र के फायदे है आदि . 

    पढ़े :- क्या है Health Card ( ABHA ) - कैसे ऑनलाइन Health Card  के लिए रजिस्टर करे ? 

    पहचान पत्र के प्रकार / Types of Identity Card

    पहचान पत्र मुख्य रूप से दो तरह के होते है . राष्टीय (National ) और अंतराष्टीय (International ) . 

    अंतराष्टीय पहचान पत्र :- 

    वो पहचान पत्र जो अंतराष्टीय  रूप से आपकी पहचान कराता है उसे अंतराष्टीय  पहचान पत्र कहते है जिसे की पासपोर्ट (Passport ) . यह सभी देशो में स्वीकार होते है . भारत के पासपोर्ट द्वारा आप 59 देशो में बिना वीसा के  जा सकते है . और बाकि देशो में जाने के लिए आपको वीसा बनवाने की जरुरत होती है . 

    राष्टीय पहचान पत्र :- 

    वह पहचान पत्र जिसके द्वारा आप किसी देश में अपनी पहचान बता सकते हो . भारत में अभी व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान के रूप में आधार कार्ड (Aadhar Card ) को मान्यता प्राप्त है . इसके अलावा फाइनेंसियल पहचान के लिए या इनकम टैक्स रीटर्न भरने के लिए  आपको पेन कार्ड PAN Card बनवाना पड़ता है . 

    राष्टीय पहचान पत्र भी दो तरह के हो सकते है 

    1 सरकारी पहचान पत्र 

    इस तरह के पहचान पत्र सरकार की सहायक संस्थान के द्वारा बनाये जाते है 

    जैसे कि 

    - आधार कार्ड  Aadhar Card 

    - पेन कार्ड  Pan Card 

    - वोटर आई डी कार्ड Voter ID Card 

    - ड्राइविंग लाइसेंस Driving License 

    - राशन कार्ड Ration Card 

    - पासपोर्ट Passport 

    आदि 

    2 गैर सरकारी पहचान पत्र 

    यह कोई संस्थान खुद से जुड़े लोगो के लिए निकाल सकती है जिसे उस संस्थान में पहचान के रूप में स्वीकार किये जा सकते है . जैसे कि स्कूल में बच्चो के लिए पहचान पत्र जिसमे लिखित होता है कि बच्चे का नाम क्या है , उसके पिता का नाम , उसकी कक्षा आदि . 

    ऐसे ही कोई संस्थान अपने यहा काम करने वाले व्यक्तियो के लिए पहचान पत्र बनवा सकती है . 

    पढ़े :- Marriage Certificate क्या होता है और  विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाए 

    पहचान पत्र के दो चरण

    इसमे व्यक्ति को खुद की और खुद के निवास स्थान की पहचान के लिए  दस्तावेज बनवाने पड़ते है . चलिए जानते है कि व्यक्तिगत पहचान पत्र के रूप में कौनसे डॉक्यूमेंट मान्य है और निवास स्थान की पहचान के लिए कौनसे दस्तावेज लगते है . 

    व्यक्तिगत पहचान (Proof Of  Identity  )

    जिस पहचान पत्र के द्वारा आपकी खुद की व्यक्तिगत पहचान होती है उसे व्यक्तिगत पहचान पत्र कहा जाता है . 

    आपने भी बहुत से अलग अलग पहचान पत्र बनवाए होंगे जो भारत में हर जगह मान्य होते है . चलिए जानते है कि व्यक्तिगत पहचान पत्र में कौनसे Documents (दस्तावेज ) आते है . इस में आपका नाम और फोटो अनिवार्य होती है . 

    1. - पासपोर्ट 
    2. - आधार कार्ड 
    3. - ड्राइविंग लाइसेंस 
    4. - Election Commission ID Card 
    5. - Photo Credit Card 
    6. -Pan Card 
    7. - राशन कार्ड जिसमे व्यक्ति की फोटो और उसका नाम हो 
    8. - पोस्ट ऑफिस की नवीनतम  पासबुक जिसमे व्यक्ति की फोटो हो 
    9. - Arms License 
    10. - CGHS /ECHS Card 
    11. - Freedom Fighter Card With Photo 
    12. - किसान पासबुक फोटो के साथ 
    13. -Certificate of Identify With Photo जिसे  Gazetted Officer या तहसीलदार ने लैटरपेड पर इशू किया हो 
    14. - Pensioner Photo Card
    15. -PSU के द्वारा जारी Government Photo ID Cards/ service photo Identity card 

    इसके अलावा फोटो के साथ मान्य अन्य Govt. प्रूफ  कार्ड   

    निवास स्थान के लिए प्रमाण पत्र ( Proof Of Address )

    • - पासपोर्ट 
    • - ड्राइविंग लाइसेंस 
    • - Election Commission ID Card 
    • - Photo Credit Card 
    • -Pan Card 
    • - राशन कार्ड जिसमे व्यक्ति की फोटो और उसका नाम हो 
    • - व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 
    • - लीज अग्रीमेंट 
    • - CGHS /ECHS Card 
    • - क्रेडिट कार्ड नवीनतम स्टेटमेंट 
    • - Water Bill 
    • - Electricity Bill  

    इसकी पूरी जानकारी के लिए डाउनलोड करे Govt द्वारा बताई गया डॉक्यूमेंट . 

    https://dot.gov.in/sites/default/files/2016_11_18%20POIA-AS-II.pdf?download=1

    जन्म तिथि के लिए प्रमाण पत्र 

    - Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र )

    - 10 बोर्ड की मार्कशीट 

    पहचान पत्र कैसे बनवाए जाते है ?

    जैसा की आप जानते है कि पहचान पत्र बहुत ही अलग अलग तरह के होते है तो पहले तो आप यह तय करे कि आपको कौनसा पहचान पत्र बनवाना है . 

    उसके बाद आप उस पहचान पत्र के लिए अपने लोकल एरिया में जानकारी ले सकते है या फिर इन्टरनेट की मदद से उस पहचान पत्र को बनवाने वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उसके सन्दर्भ में जानकारी ले सकते है . 

    आप चाहे तो नजदीकी डिजिटल सेवा केंद्र जाकर या फिर किसी Common Service Center (CSC) पर जाकर भी उस आइडेंटिटी कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया जान सकते है . 

    कुछ पहचान पत्र केंद्र लेवल पर बनाये जाते है तो कुछ राज्य लेवल पर .

    राज्य लेवल पर मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate ) , इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate ) , जन्म प्रमाण पत्र आदि 

    पहचान पत्र के लिए कुछ जरुरी वेबसाइट


    दस्तावेज  वेबसाइट 

    आधार कार्ड के लिए :-

    https://uidai.gov.in/

    पेन कार्ड के लिए

    https://www.pan.utiitsl.com/PAN/

    मतदाता आईडी कार्ड के लिए

    https://www.nvsp.in

    पासपोर्ट 

     https://www.passportindia.gov.in/


    पहचान पत्र के फायदे 


    आइये जानते है कि पहचान पत्र से आपको कौनसे फायदे मिलते है .

    • यह देश में आपकी एक विशेष पहचान बनाता है . 
    • पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड के द्वारा आप वोट दे सकते है जब आप 18 साल के वयस्क हो चुके है . 
    • एक मुख्य आधार कार्ड कैसे पहचान पत्र से आपको दुसरे पहचान पत्र बनाने में मदद मिलती है . 
    • पहचान पत्र से आप दुसरे बहुत से खाते खोल सकते है और बहुत जगह अपनी पहचान बता कर सेवाओ का लाभ उठा सकते है . 
    • पेन कार्ड जैसे पहचान पत्र से आप कई तरह के आर्थिक लाभ ले सकते है , इनकम टैक्स फाइल भर सकते है . 
    •  इससे आपको पासपोर्ट बनवाने , लोन लेने में मदद मिलती है . 

    Conclusion 

    तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पढ़ा कि पहचान पत्र (Identity Card ) Kya Hota hai , पहचान पत्र कैसे बनवाए जाते है . साथी हमने जाना की पहचान पत्र क्यों जरुरी होते है .

    आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी . 

    आशा है यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी , इसे हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये . 

    यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर करे . 

     पढ़े : प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना  - PM Kisan Mandhan Yojana in Hindi 

    पढ़े : क्या है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना ? PM MUDRA Yojana in Hindi  

    पढ़े :  क्या है PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना ) 

    पढ़े :  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी (PMSBY)


    Post a Comment

    Previous Post Next Post