क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए क्या करे ?
How to Improve CIBIL Score || CIBIL Score (सिबिल स्कोर ) कैसे सुधारे ||
जब भी किसी व्यक्ति को अचानक बहुत सारे पैसो की जरुरत पड़ती है तब वो बैंक या गैर बैंकिंग संस्थान (NBFC) से मिलने वाले ऋण की तरफ रुख करता है . पर वो संस्थान आपको लोन क्यों दे ? इसके लिए बहुत सी बाते निर्भर करती है जैसे कि क्या आप उनका लोन सही समय तक चूका पाने में सक्षम है या नही , आपकी जॉब और आय कितनी है , आपने पहले से कितने लोन ले रखे है और सबसे जरुरी बात की आपका क्रेडिट स्कोर - CIBILScore कितना है ?
क्या होता है सिबिल स्कोर :-
सिबिल स्कोर आपके फाइनेंसियल दायित्वों का मापदंड है जो बनता है की आपके Past में किस तरह अपने लोन को चूका है . आपका क्रेडिट स्कोर कितना अच्छा या बुरा है , आप किश्त भरने में कैसे है , यह सभी जानकारी सिबिल स्कोर से जुडी हुई होती है .
यह 300 से लेकर 900 तक के डिजिट में होता है . यदि मान लीजिये किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 800 तक है तो उसे बहुत ही अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है और उसे आसानी से लोन मिलने में सुविधा होती है जबकि 500 से कम Cibil Score होने से लोन मिलने के अवसर कम हो जाते है.
1. छोटे छोटे लोन ले और समय पर किश्त भरे
यदि आप अपना क्रेडिट रिपोर्ट कार्ड अच्छा करना चाहते है तो शुरुआत में छोटे छोटे लोन ले और EMI के द्वारा उन्हें समय पर चुकाए . आप कहेंगे कि मेरे बैंक अकाउंट में Sufficient पैसा तो है फिर मैं क्यों लोन लूँ और ब्याज सहित EMI से पैसा दूँ .
तो दोस्तों यदि आप कभी लोन ही नही लेंगे तो फिर आपका क्रेडिट स्कोर बनेगा कैसे ?
इसलिए चाहे आपके पास पैसा हो कोशिश करे कि आप ज्यादा से ज्यादा चीजे लोन के माध्यम से ले जिससे की पॉजिटिव सिबिल स्कोर बनता रहे आपका .
2. क्रेडिट रिपोर्ट समय समय पर चेक करे Check Credit Score
दोस्तों समय समय पर आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट का पता चलाना चाहिए कि वो कम है ज्यादा . कई बार हमने अचानक लोन की जरुरत हो जाती है और हम जब किसी बैंक या NBFC में लोन लेने के लिए जाते है तो वे हमारा CIBIL Score चेक करते है . यदि उस समय क्रेडिट स्कोर कम आता है तो हमें लोन नही मिल पता है . इसलिए ऐसा आपके साथ ना हो . इसके लिए हमेशा कोशिश करे कि आपका सिबिल स्कोर हाई पर रहे . यही तभी संभव है जब आप समय समय पर अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहेंगे . आज कल तो ऑनलाइन फ्री में सिबिल स्कोर चेक करने की बहुत सी वेबसाइट भी आ गयी है .
3. पुराने लोन को शामिल रहने दे
बहुत से लोगो को यह नही पता होता कि पुराने लोन की रिपोर्ट भी सिबिल स्कोर में बहुत मायने रखती है . मान लीजिये आपने पहले कोई लोन लिया था , और उसकी सभी किश्ते या EMI हर माह समय पर चुकाई है . यह जब लोन का पूरा भुगतान ब्याज सही आपने कर दिया है तो यह आपके अच्छे सिबिल स्कोर को बताता है . पर बहुत से लोग अपने पुराने लोन की रिपोर्ट को हटवा देते है . जबकि ऐसा कभी नही करना चाहिए .
4. किश्त समय पर चुकाए Increase Credit Limit
यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) अच्छा रखना चाहते है तो बहुत जरुरी बात है की आप समय पर ही किश्त का भुगतान करते रहे जो आपने ले रखी है . यदि आप हर माह समय पर किश्त देते रहेंगे या अपने बैंक अकाउंट से कटवाते रहेंगे तो यह आपकी वित्तरीय जिम्मेदारी को बताता है और इससे आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score in Hindi ) बढ़ता है .
5. क्रेडिट लिमिट बढ़ाये Increase Credit Limit
यदि आपने अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा क्रेडिट कार्ड ले रखा है तो अच्छे CIBIL Score के लिए प्रयास करे कि उस कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ सके .
यदि आपकी क्रेडिट लिमिट अच्छी है और आप उस क्रेडिट कार्ड को जिम्मेदारी के साथ प्रयोग कर रहे है तो इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है .
आप इसके माध्यम से जो भी खरीददारी करे उसका पेमेंट समय से पहले ही कर दे , किसी तरह का कोई जुर्माना आपके क्रेडिट कार्ड पर नही पड़े .
म्यु-चुअल फंड क्या होता है ,म्युaचुअल फंड में निवेश कैसे करे
6. समय पर बिल भरे Increase Credit Limit
आप कितनी जिम्मेदारी से अपनी आर्थिक गतिविधियों को निभाते है , उसी पर आपका सिबिल स्कोर डिपेंड करता है . इसी क्रम में आपके नाम से आने वाले Utility Bills का पेमेंट आप कैसे कर रहे है , यह भी CIBIL Score पर अपना प्रभाव डाल सकता है . इसलिए कोशिश करे की आपके नाम से आने वाले यूटिलिटी बिल जैसे कि पानी का बिल , लाइट का बिल , इन्टरनेट कनेक्शन का बिल का समय पर ही भुगतान कर दे .
7. धैर्य रखे और प्रयास करते रहे Be Patient
एक अच्छा सिबिल स्कोर रातो रात तैयार नही होता है , इसके लिए सालो आपको अपनी वित्तरीय गतिविदियो को अच्छे से निभाना होता है . आप लगातार अपने सिबिल स्कोर को चेक करते रहना चाहिए और उसमे सुधार करने के लिए जिम्मेदार नागरिक की तरह प्रयास करते रहना चाहिए .
आपको पता होना चाहिए कि किस तरह से सिबिल स्कोर घटता और बढ़ता है और आपके प्रयास इसको बढ़ाने के लिए ही होने चाहिए .
अच्छे सिबिल के फायदे
* एक अच्छा सिबिल स्कोर आसानी से लोन दिलाने में मदद करता है .
* Good CIBIL Score आपकी Financial छवि बताता है .
* एक अच्छा सिबिल स्कोर बताता है कि आप वित्तरीय लेने देन में अच्छे है .
Conculsion
तो दोस्तों इस हिंदी आर्टिकल - "CIBIL Score Kaise Badhaye " के माध्यम से आपने जाना कि सिबिल स्कोर का कितना ज्यादा महत्व है एक लोन को लेने में और हम किन किन तरीको से अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
फाइनेंस से जुडी रोचक पोस्ट
No Cost EMI की हिंदी जानकारी और इसके फायदे
पीपीएफ अकाउंट (PPF) की पूरी जानकारी हिंदी में जिसे समझ कर आप भी इच्छुक हो जायेंगे
ITR ( आई टी आर ) कैसे भरी जाती है ? ITR Se Judi Hindi Jankari
पुनर्बीमा ( Reinsurance ) क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है
Post a Comment