क्या है Cardless Cash बिना डेबिट कार्ड ATM से पैसे कैसे निकाले

What is Cardless Cash in Hindi  || Cardless Cash Withdrawal Service || Bina Card Paise Kaise Nikale ||  जब आप अपने बैंक खाते से पैसा बिना डेबिट कार्ड का प्रयोग कर किसी एटीएम से निकालते है या फिर किसी लोकल दुकान से प्राप्त करते है तो उसे हम कार्डलेस कैश कहते है . इस सुविधा में आपको अपने डेबिट कार्ड (ATM Card ) का प्रयोग नही करना पड़ता है . यह Banking  सुविधा बहुत से बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए चालू कर रखी है . 

SBI ने सबसे पहले कार्डलेस सुविधा को शुरू किया और देश भर में  एक लाख से ज्यादा Yono Cash Point खोले जहा आप अपने बैंक खाते का कैश निकला सकते है .  

पढ़े : UPI ID क्या  होती है ? इसे कैसे बनाये || UPI ID से जुड़ी सभी जरुरी बाते 

बिना ATM Card से भी Cardless Cash कैसे निकाले ? 

 क्या आपने सुन रखा है कि आज कल कार्डलेस भी कैश निकाला जा सकता है . यानी की आपको ATM में बिना Debit Card डाले आप पैसा निकाल सकते है . सुनने मैं अजीब लगे पर दोस्तों यह अब संभव हो चूका है . 

Bina ATM Card se paisa kaise nikale

आजकल आईसीआईसीआई , HDFC , Kotak Mahindra Bank , RBL और SBI ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए Cardless Cash की सर्विस शुरू कर दी है . यदि आप के पास डेबिट कार्ड नही है या आप उसे घर पर भूल गये है तब भी आप अपने बैंक अकाउंट से बिना बिना बैंक गये पैसे निकला सकते है . 

तो आज की इस पोस्ट में हम बताने जा रहे है कि कैसे आप अपने कार्ड के बिना नगदी निकाल सकते है

पढ़े : बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका || Bank Balance Kaise Check Kare

SBI Cardless Cash Services 

- इस Cardless Cash सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास अपने SBI अकाउंट  नेट बैंकिंग का आईडी और पासवर्ड होना चाहिए .  

- इसके बाद आप Yono SBI एप्प को अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले . 

- फिर अपने SBI इन्टरनेट बैंकिंग के आईडी और पासवर्ड से इसमे लोग इन कर ले . 

- लॉग इन करने के बाद आपको मुख्य स्क्रीन पर ही Yono Cash का आप्शन दिखाई देगा . 

Yono cash Option SBI


- इस पर क्लिक करने से फिर दूसरी स्क्रीन आ जाएगी जिसमे रूपया निकालने के लिए ATM का आप्शन चुने . 

- यहा आपको आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस दिख जायेगा और निचे आपसे पूछा जायेगा कि आप कितना अमाउंट निकालना चाहते है . 

- इसके बाद आपको एक 6 डिजिट की टेम्पररी PIN टाइप करनी है और उसे याद भी रखना है . इसे Yono Cash Code या फिर ट्रांजेक्शन PIN भी कहा जाता है . 

- इसके बाद आपको प्रीव्यू स्क्रीन में दिखायेगा जायेगा कि आपका अकाउंट नंबर कितना है , आपने कार्डलेस कैश पेमेंट के लिए कौनसी जगह चुनी है , आपने कितने Amount की Request की है और आपका Yono Cash Code क्या है .  

yono cash preview

 - इसे कन्फर्म कर दे , उसके बाद थैंक यू स्क्रीन आ जाएगी जहा बताया जायेगा कि आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली गयी है . इसके साथ ही आपके फ़ोन पर भी एक मेसेज आया जायेगा जहा से आपको Transaction Id भेजी जाएगी . 

- इसके बाद यह अमाउंट आप ATM पर जाकर इस पिन की मदद से निकाल सकते है , बस ध्यान रखियेगा यह पिन सिर्फ चार घंटे तक ही काम करेगी और उसके बाद Expire हो जाएगी . 

SBI ATM पर कैसे निकाले यह पैसा 

- अब आप SBI के किसी ATM पर जाए , वहा आपको YONO Cash का आप्शन दिखेगा . ज्यादातर एटीएम पर यह निचे की तरफ दाई और होता है . 

Yono Cash SBI ATM


- इस YONO Cash पर टेप करने पर आपसे 6 डिजिट का ट्रांजेक्शन नंबर माँगा जायेगा जो आपको SMS के द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल पर प्राप्त  हुआ था . 

- फिर उसके बाद आपसे फिर से वही अमाउंट पूछा जायेगा जिसकी आपने Yono App से रिक्वेस्ट की थी . 

- वो अमाउंट डालकर आप खुद के पेमेंट को कन्फर्म करे 

- फिर आपसे YONO PIN मांगी जाएगी जिससे कि आपकी सत्यता का पता चले 

- यह सब कन्फर्म हो जाने पर ATM से वो Amount निकलना शुरू हो जायेगा . 

कोटक महिंद्रा बैंक की कार्डलेस कैश विदड्रॉल सुविधा का उपयोग कैसे करें?

अपने डेबिट कार्ड (Debit Card ) से कार्डलेस कैश निकासी के लिए, कोटक महिंद्रा बैंक के यूजर्स को कोटक नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉग इन करना होगा.

ग्राहकों को लाभार्थी का नाम, मोबाइल नंबर और पता इंटर करना होगा। यह लाभार्थी रजिस्ट्रेशन एक बार की प्रक्रिया है.

एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, लाभार्थी भारत के किसी भी कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम से कैशलेस निकासी या एटीएम स्क्रीन पर तत्काल मनी ट्रांसफर का विकल्प चुनकर कैश निकाल सकता है.

लाभार्थी अपने मोबाइल नंबर, भेजने वाले का नाम और एसएमएस कोड और कैश राशि इंटर करके पैसे निकाल सकेंगे.

ICICI Cardless Cash Withdrawal 

यदि आपका बैंक अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है और आप कार्डलेस कैश सुविधा का फायदा उठाना चाहते है तो निचे वाली स्टेप्स को फॉलो कर बिना डेबिट कार्ड के भी नगदी प्राप्त कर सकते है . 

कार्ड लेस की सुविधा आप दो तरह से पूर्ण कर सकते है .......

First :- ATM machine के द्वारा 

Second :- नजदीकी Local Shop से 

सबसे पहले आप Mobile App iMobile में आईसीआईसीआई बैंक इन्टरनेट बैंकिंग में लोग इन करे और फिर कार्डलेस कैश (Cardless Cash withdrawal) का आप्शन चुने . 

अपना Amount चुने और इसमे आपको एक 4 डिजिट का पिन बनाना पड़ेगा जो एटीएम पर जाकर वेरिफिकेशन के लिए काम में आएगा . 

फिर यह अमाउंट कन्फर्म करने के बाद आपको ICICI बैंक द्वारा एक SMS मिलेगा जिसमे 6 डिजिट का पिन नंबर होगा . यह पिन नंबर 6 घंटे तक वैलिड रहेगा इसलिए आपको 6 घंटे के अन्दर ही यह पैसा निकालना होगा . 

इसके बाद आप नजदीकी किसी भी ICICI ATM पर जाये . 

- फिर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले . 

- वो  4-digit code डाले तो आपने कार्डलेस कैश विथड्राल के समय सेट किया था . 

- फिर 6-digit code डाले तो आपको SMS के द्वारा मिला था . 

- वो अमाउंट डाले जिसकी आपने रिक्वेस्ट की थी . 

- यह सब सही जानकारी देने के बाद एटीएम से वो पैसे आपको प्राप्त हो जायेंगे . 

इस सुविधा के जरिये आप 15 हजार तक का कैश निकाल सकते है . यह सुविधा 24 *7 तक है . 

केनरा बैंक बैलेंस इन्क्वारी, मिनी स्टेटमेंट नंबर

ICICI लोकल Shop से कार्डलेस कैश निकालना 

- सबसे पहले iMobile  में लोग इन कर Cardless Cash withdrawal में Local Shop का आप्शन चुने

- फिर अपना अमाउंट चुने जितना कैश आप चाहते है और 4 डिजिट टेम्पररी पिन सेट करे . 

- रिव्यु करके पेमेंट को कन्फर्म करे 

- जिसमे 6 डिजिट का पिन नंबर आपको SMS के द्वारा प्राप्त  होगा . यह पिन नंबर 6 घंटे तक वैलिड रहेगा 

- फिर nearby Local Shop पर जाकर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर , 4 डिजिट  टेम्पररी पिनटी , SMS द्वारा प्राप्त पिन और अमाउंट की जानकारी दे . उसके बाद आप वहा से वो अमाउंट प्राप्त कर सकते है . 

इस तरह आपने सिखा कि कैसे ICICI Bank Cash Withdrawal Without Card किया जाता है . यहा हमने आपको दोनों तरीके एटीएम द्वारा और लोकल शॉप द्वारा बता दिए है . 

HDFC Cardless Cash कैसे निकाले 

अब HDFC कार्ड होल्डर को कार्डलेस कैश निकालने की जानकारी दे रहे है . 

यहा हम यह जानकारी 3 स्टेप्स में बता रहे है . 

Step 1:  Beneficiary को जोड़े 

* सबसे पहले अपने HDFC नेट बैंकिंग में लोगइन करे और फिर Funds Transfer tab -- Request -- Add a Beneficiary --- Cardless Cash Withdrawal का आप्शन चुने . 

* अब Beneficiary की डिटेल्स भरे, Amount भरे  और उसका मोबाइल नंबर इंटर करे . 

*  अब फ़ोन पर  OTP आएगा जिसे डालकर कन्फर्म करे . 

* 30 मिनिट बाद आपको फिर से HDFC नेट बैंकिंग में लॉग इन करना है . 

Step 2:Beneficiary को पैसे भेजना 

* अब फिर से HDFC नेट बैंकिंग में लॉग इन करे 

*  फण्ड ट्रान्सफर में जाकर कार्डलेस कैश आप्शन को चुने . 

* Beneficiary List में Beneficiary को चुने . 

* उसकी डिटेल्स में जो आपने अमाउंट डाला है वो दिखना शुरू हो जायेगा . 

* कन्फर्म करे जिससे की उसे 9 डिजिट का ORDER ID SMS द्वारा मिल जाये . 

Step 3: Withdraw cash at HDFC Bank ATMs by the Beneficiary

* अब Beneficiary को किसी भी HDFC ATM पर जाना है और Cardless Cash Option को चुनना है . 

* उसके बाद एटीएम मशीन पर उसे पेमेंट की आइडेंटिटी देने के लिए निचे दी जाने वाले चार चीजे बतानी होगी . 

- Beneficiary फ़ोन नंबर 

- OTP (One Time Password) 

- 10 Digit Order ID 

- Amount 

ये सभी जानकारी सही देने पर एटीएम मशीन से आपको नगदी प्राप्त हो जाएगी . 

Card less  Cash FAQ

प्रश्न 1 क्या है कार्डलेस कैश सुविधा ? 

उत्तर 1 कार्डलेस कैश सुविधा उस कैश कलेक्शन के लिए जिसके लिए आपको किसी डेबिट कार्ड की जरुरत नही होती है आप बस ATM पर जाकर या फिर अपने बैंक के Cash POINT पर जाकर भी अपने बैंक अकाउंट में से पैसा निकाल सकते है . 

 प्रश्न 2 क्या कार्डलेस कैश सुविधा के लिए नेट बैंकिंग खाता होना चाहिए  ? 

उत्तर 2  जी हां , यदि आप  कार्डलेस कैश सुविधा का फायदा उठाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग बैंक खाता जरुर होना चाहिए , साथ ही आपका बैंक भी कार्डलेस कैश सुविधा को देने वाला होना चाहिए . 

प्रश्न 3  क्या मेरे बैंक में कार्डलेस कैश सुविधा है या नही ? 

उत्तर 3  दोस्तों , अभी 2022 में हर बैंक यह सुविधा अपने ग्राहकों को नही दे रहे है . अभी SBI , ICICI , Kotak Mahindra , HDFC और RBL ही  Cardless Cash Services दे रहे है . यदि आपका बैंक इनमे से नही है तो आप अपने बैंक में सम्पर्क कर इस सुविधा के बारे में जान सकते है . 

प्रश्न 4   किसी  बैंक का Cash Point सेंटर क्या होता है   ? 

उत्तर 4 कैश पॉइंट वो जगह होती है जिसे बैंक से परमिशन लेनी पड़ती है और वो फिर Card less कैश देने का काम भी करता है . यहा वेरिफिकेशन के लिए अकाउंट होल्डर के मेसेज में आया PIN माँगा जाता है .  

Conclusion 

तो इस आर्टिकल में आपने जाना कि ATM Card के बिना भी आप कैसे ATM मशीन पर जाकर Cash Money निकाल सकते है . इस तरह से पैसे निकालने को कहते है Cardless Cash Withdrawal कहा जाता है . 

साथ ही हमने मुख्य बैंक जैसे SBI , ICICI , HDFC , Kotak Mahindra Cardless Cash Withdrawal के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी फिर . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

बैंकिंग से जुड़े जरुरी आर्टिकल्स 

बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले ?  

किसी भी बैंक का IFSC और SWIFT Code कैसे निकाले ऑनलाइन 

Bank Passbook Uses In Hindi ? क्या है बैंक पासबुक और इससे क्या जानकारी मिलती है ? 

क्या होता है Swift Code और यह क्या काम करता है ? 

बैंक चेक कितने प्रकार के होते है ? Types of Bank Cheques  in Hindi 


Post a Comment

Previous Post Next Post