ATM से कैसे पैसे दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर करे ? 

एटीएम कार्ड यानी की डेबिट कार्ड (Debit Card ) वो चीज है जिसके द्वारा अकाउंट होल्डर अपनी सीक्रेट PIN के माध्यम से ATM मशीन पर जाकर बैंकिंग से जुड़े बहुत से काम खुद ही कर सकता है जैसे की पैसे की निकासी करना , बैंक बैलेंस का पता लगाना , अपने एटीएम कार्ड का पिन चेंज करना आदि . लेकिन समय के साथ साथ एटीएम से किये जाने वाले कार्य भी बढ़ रहे है . 

अब आप अपने ATM Card के द्वारा किसी दुसरे व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे भी ATM मशीन के द्वारा डाल सकते है . बस इसमे आपको यह ध्यान रखन है कि यह काम आसान अभी होगा जब 

- आप अपने बैंक अकाउंट के एटीएम मशीन को काम में लेंगे . 

- आपका और जिसको पैसे भेज रहे है उनका बैंक एक ही हो . 

जैसे आप यदि SBI ATM Machine से एक SBI Account से दुसरे  SBI Account में पैसे ATM के द्वारा भेज सकते है 



ATM Se Fund Transfer Kaise Kare

एटीएम मशीन से कैसे ट्रान्सफर करे पैसे 

अब जानते है की कैसे आप भेज सकते है पैसे किसी अन्य के अकाउंट में 

यहा हम आपको AXIS Bank के ATM मशीन द्वारा जानकारी दे रहे है . 

Step 1 सबसे पहले अपने नजदीकी किसी ATM Machine पर जाए और अपना डेबिट कार्ड उसमे इन्सर्ट कर शुरूआती प्रकिया से गुजरे . 

पढ़े : ATM से कैसे अपना डेबिट कार्ड का पिन बदले 

Step 2 Welcome Screen आने पर Banking Services  के आप्शन को चुने .


banking Services

Step 3 उसके बाद जो स्क्रीन आएगी उसमे आप देखेंगे बहुत सारे आप्शन जिसमे से एक होगा Fund Transfer

Fund Transfer

यहा ध्यान रखना है की आप इस ATM द्वारा फण्ड ट्रान्सफर उसी बैंक अकाउंट में कर सकते है जो इस एटीएम यानी की AXIS बैंक का हो . 

Step 4 अब हम जब Fund Transfer को टच करेंगे तो फिर से आपको दो आप्शन दिखाई देंगे . 

पहला :- Own Axis Bank और दूसरा :- Other Axis Bank Account 

Step 5 अब यदि आप Other Axis Bank Account को चुनते है तो आप किसी अन्य के Axis Bank Account में यहा से पैसे भेज सकते है . 

Step 6 इसके बाद आपसे Beneficiary का अकाउंट नंबर डालना होगा जो  Axis Bank में 15 Digit का होता है 

पढ़े :  अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करे - Know Bank Balance 

कन्फर्म करने के लिए दो बार आपको वही अकाउंट डालने होंगे . 

Step7  इसके बाद आपको फिर Amount डालना है , जितना पैसा आप Transfer करना चाहते है . 

Step 8   Amount डालने के बाद आप Correct पर टच कर दे .

Step 9   इसके बाद आपसे एटीएम पिन नंबर माँगा जायेगा जो की आपके डेबिट कार्ड का 4 Digit का  पिन पासवर्ड है   .

Step10  इसके बाद बैंक आपसे Declaration पर Agree होनी की अनुमति मांगेगा . 

ATM


Step11  यह करने के बाद Fund Transferring का कार्य शुरू हो जायेगा . आपको स्क्रीन पर ही Beneficiary का Account Number और Fund Amount दिख जायेगा

Step12  जब फण्ड ट्रान्सफर हो जायेगा तो आपको कन्फर्म मेसेज स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जायेगा . 

फण्ड ट्रान्सफर मेसेज

All Photo Courtesy -MallicK TecH Youtube Channel 

ATM से पैसा  दुसरे बैंक अकाउंट में भेजने के फायदे 

- जब आप एटीएम कार्ड और एटीएम मशीन द्वारा पैसा अपने बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में भेजते है तो यह बहुत जी फ़ास्ट स्पीड से हो जाता है . 

- दुसरे अकाउंट में पैसा भेजने के लिए आपको अपने या Beneficiary  अकाउंट के बैंक जाने की कोई जरुरत नही है . 

- इस तरह के फण्ड ट्रान्सफर में कोई कागदी दस्तावेजो की जरुरत नही पड़ती आप बस अपने डेबिट कार्ड और ATM Machine से ही यह काम कर लेते है . 

- एटीएम द्वारा पैसा दुसरे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करने से बैंक में भी भीड़ कम हो जाती है और बैंक वालो पर भी ज्यादा काम का प्रेशर नही रहता . 

पढ़े : - बैंक में निकासी पर्ची (Withdrawal Slip) से पैसे कैसे निकालते है 

Conclusion 

आज के इस हिंदी बैंकिंग से जुड़े आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप ATM Se Paisa Dusre Bank Account Me Transfer Kar Sakte hai . यहा हमने विस्तार से आपको इस प्रकिया के बारे में हिंदी में बताया है और जरुरी फोटो के माध्यम से उसे सिद्ध भी किया है . 

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी . 

से हम भविष्य में भी अपडेट करते रहेंगे इसलिए समय समय पर हमारी वेबसाइट Tech Gyan को जरुर विजिट करते रहिये . आपके अनमोल समय देने के लिए आपका धन्यवाद . 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर शेयर करे . 

पढ़े : बेयरर चेक क्या होता है और इसे कैसे भरते है  


Post a Comment

Previous Post Next Post